देवरा जैसी एक कोरियन फिल्म, समुद्री किनारों और जहाजों पर बनी

Noryang Deadly Sea Review In Hindi

Noryang deadly sea नाम की एक कोरियन हिस्टोरिकल एक्शन वार फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गयी है जिसे आप हिंदी डब में भी देख सकते है। इस फिल्म को इनिशयली 20 दिसंबर 2023 में रिलीज किया गया था और अब हिंदी डब में ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी ‘सी किम हान-मिन’ द्वारा निर्देशित है।


इस फिल्म की कहानी एक कोरियन ट्रायोलॉजी से जुड़ी है और ये उस ट्रायोलॉजी का तीसरा और अंतिम पार्ट है। इस फिल्म को देखने से पहले आपको इसके दो पार्ट और देखने होंगे जो दो अलग अलग फ़िल्में है।

Admiral Roaring Currents – 2014 की जापान और कोरिया की लड़ाई वाली ट्रायोलॉजी की ये पहली किस्त है जिसमें एडमिरल यी सन सिन को जापान के 300 युद्ध जहाजों का सामना सिर्फ 13 युद्धपोतों की सहायता से करना होता है अपने देश को जापानियों से बचाने के लिए।फिल्म की imdb रेटिंग है 7.1*।

Hansan: Rising Dragon – 2022 में आई ये फिल्म 2014 की फिल्म एडमिरल का अगला पार्ट है जिसमें hansan (हंसन) नाम के एक द्वीप पर होने वाले जापानी और कोरियाई युद्ध को दिखाया गया है। जब जापानी सेना बड़ी तादाद में कोरिया पर हमला करता है तब एडमिरल सेना प्रमुख अपने गुप्त कछुआ जहाजो की मदद से कोरियाई सेना का मददगार बनता है।

इस हिस्टोरिकल फिल्म की कहानी हंसन नाम के एक द्वीप पर होने वाले युद्ध के आगे की कहानी है जिसमें हीरो एडमिरल को ये पता चल गया है, कि ये जापानी लोग अब कोरिया को छोड़कर भागने वाले है तो हीरो एडमिरल अब प्लानिंग बनता है

कि किस तरह इन लोगों को पूरी तरह से तोड़ कर ही कोरिया से भेजना है ताकि अगली बार कोरिया या किसी और देश की तरफ देखने से पहले इन्हें एडमिरल के द्वारा दिया गया सबक अच्छी तरह से याद रहे।

अगर आपने इसके दोनों पहले पार्ट देखे है तो ये कहानी आपको पूरा मजा देगी। फिल्म में दिखाया गया एक्शन और थ्रीलर सीन्स, जो समुद्री किनारे और समुद्र में फिल्माये गए है वो आपको पसंद आने वाले है। ये फिल्म आपको हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फ़िल्म देवरा की याद दिलाने वाली है।

इस फिल्म में आपको जो सीन्स देखने को मिलेंगे वो आपको बहुत पसंद आने वाले है जैसे समुद्री किनारे पर युद्ध का होना, बड़े बड़े जहाजो का इस्तेमाल करना युद्ध में, साथ ही जिस तरह का फिल्म में विजुअल दिखाया गया है वो आपको दीवाना बना देगा।

अगर आपने इसके पिछले दो पार्ट को नहीं देखा है तो इस फिल्म की कहानी आपको बिलकुल भी समझ में नहीं आने वाली है आपको इस फिल्म के दोनों पार्ट देखना ज़रूरी है।दूसरी चीज है फिल्म का रनिंग टाइम,2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म की लेंथ आपको फील होगी। क्यूंकि कहानी में युद्ध के अलावा कुछ दिखाया ही नहीं गया है। तो अगर आपको मार धाड वाली फ़िल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है।

अगर आपको हिस्ट्री से रिलेटेड एक्शन पॉलिटिकल वार ड्रामा देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को एक बार ट्रॉय कर सकते है।इस फिल्म की पूरी कहानी आपको एक समुद्री किनारे पर दिखाई जाएगी जिसका नाम है noryang, और किस प्रकार ये समुद्र का किनारा डेडली साबित होता है दिखाया गया है। इस कोरियाई फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देख सकते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment