GT max Review In Hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक फ्रेंच लैंग्वेज की फ़िल्म 20 नवंबर 2024 को रिलीज की गई है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 40 मिनट है।
इस फ़िल्म की शूटिंग पेरिस में की गई है जिसमें आपको पेरिस के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
फिल्म के निर्देशक है ओलिवर शनाइडर जिनके निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है लेकिन फिल्म का रिप्रेजेंटेशन देखकर आपको बिल्कुल भी ये फील नहीं होने वाला है कि यह डायरेक्टर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है।
कैसी है फिल्म, क्या इस फिल्म को फैमिली के साथ देख सकते हैं?
यह फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी और फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।लैंग्वेज को लेकर आपको थोड़ा सा कंप्रोमाइज करना होगा। बीच-बीच में आपको कुछ ऑकवर्ड बोल सुनने को मिल जाएंगे। लेकिन जो भी डायलॉग है वह सब आप आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी आपको एक फैमिली पर आधारित देखने को मिलेगी जो तरह-तरह की मुसीबत से जूझ रहे हैं।
फैमिली के सारे मेंबर्स आखिर क्यों इतना स्ट्रगल कर रहे हैं, एस्पेशली फैमिली की एक लड़की पर सारी कहानी घूम फिर कर आती है जिसका एक गलत डिसीजन पूरी फैमिली को मुसीबत में डाल देता है।
यह गलत डिसीजन क्या है क्यों सारी फैमिली इसकी वजह से मुसीबत में पड़ी है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म की कहानी में आपको पुलिस का इंटरफेयर भी देखने को मिलेगा।बाइक से जुड़ी कहानी इस फिल्म में आपको दिखाई गई है। अगर आप बाइक राइडर है या फिर बाइक के शौकीन है तो आप इस फिल्म को जरूर देखिए।
बाइक के पॉइंट ऑफ़ व्यू से दिखेगी पूरी कहानी –
जैसा कि इस फिल्म का नाम है GT Max फिल्म की कहानी भी आपको बाइक से जुड़ी हुई नजर आने वाली है। अगर आपको बाइक्स वगैरह में इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपको मजा देगी बस बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देखना है नॉर्मल एक्सपेक्टेशन के साथ आप इस फिल्म को सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देख सकते हैं।
अगर बेस्ट कैमरा वर्क देखना है,तो देखिए ये फ़िल्म –
इस फिल्म में जो आपको सबसे बेस्ट चीज नजर आने वाली है वह है फिल्म का कैमरा वर्क।
लास्ट में आपको एक एक्सीडेंट वाला सीन देखने को मिलेगा जिसमें एक कार बहुत स्पीड में आकर पहले से ख़डी हुई एक कार से आकर लड़ते हुए दिखने को मिलेगी, आपको ये सीन फ़िल्म का दीवाना बना देगा।
एक एक्शन क्राईम ड्रामा है जिसमें मोटरसाइकिल के स्टंट वगैरा भी आपको देखने को मिलेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अवा बाया,जलील लेस्पेर्ट,जेरेमी एवरार्ड,रिअद्ध बेलाइची,गैरर्ड लानवीन आदि फ्रांस के बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।
निष्कर्ष : एक्शन और स्टंट से भरी हुई इस फ़िल्म को आप एक फैमिली ड्रामा की तरह देख सकते है जिसमें खूब सारे स्टंट, एक्शन और एक्सीडेंटल सीन देखने को मिलेंगे जो इस फ़िल्म के प्लस पॉइंट है।
फ़िल्म को और भी ज़्यादा बेस्ट बनाया जा सकता था फ़िल्म में खूब सारे एक्शन और मसाला को डाल कर।
एक इंटरटेनिंग फ़िल्म है जिसको मेरी तरफ से 5 में से 3* दिए जाते है।