Free Hindi Korean Drama:बेहतरीन लव स्टोरी के साथ 5 कोरियन शोज़ हिंदी में।

Top 5 free Hindi Korean Drama list 2025

1-समर स्ट्राइक

अगर आप ट्रेजेडी वाली कहानी देखना पसंद करते हैं तब आपके लिए समर स्ट्राइक एक बेहतर शो के रूप में सामने आता है,जिसमें आपको, एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलती है,जो अपने घर और परिवार जैसी सभी चीजों को खो चुकी है।

और अब उसे सिर्फ सुकून की तलाश है, पर इस सफर में उसकी मुलाकात एक लड़के से होती है जिससे मिलकर इन दोनों की दुनिया ही बदल जाती है। कहानी में सब कुछ ठीक चल रहा होता है पर तभी एक ट्विस्ट देखने को मिलता है,जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह सीरीज। जो की अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।

2-मैरिज कांट्रैक्ट

अगर आप इमोशनल फ़िल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तब आप इस कोरियन ड्रामा को रिकमेंड कर सकते हैं,जिसका नाम मैरिज कांट्रैक्ट है। बात करें इस शो की कहानी की, तो इसमें एक ऐसी लेडी की कहानी को दर्शाया गया है, जो कांट्रैक्ट मैरिज करती है।

हम आपको बता दें कांटेक्ट मैरिज वह सिचुएशन होती है जिसमें दो लोग कागजी कार्यवाही में बंध कर शादी करते हैं, जो की असली शादी से बिल्कुल ही अलग होती है। हालांकि यह शादी करने के बाद उसके साथ कई सारी परेशानियां पेश आने लगती हैं।

अब क्या है वह दिक्कत और परेशानियां जो कहानी को नया मोड़ प्रदान करती हैं,जिन्हे जानने के लिए आपको देखनी होगी मैरिज कांट्रैक्ट। जोकी अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। हालांकि अगर आपके पास इन का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है, तो आप इसे एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में भी देख सकते हैं।

3-दा सीक्रेट लाइफ ऑफ़ माई सेक्रेटरी

इस लिस्ट के तीसरे के ड्रामा की बात करें तो यह काफी अजीबो गरीब स्टोरी के साथ आता है। जिसमें एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलती है, जिसमें लोगों को पहचानने की क्षमता खो चुकी है, जोकि उन लोगों के लिए काफी सूटेबल है

जिन्हें प्यार मोहब्बत वाले शो देखने का आनंद आता है। अब कैसे यह लड़की एक गलत पार्टनर का चयन कर लेती है और उसके बाद क्या-क्या ट्विस्ट एंड टर्न कहानी में देखने को मिलते हैं इन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह सीरीज, जोकि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है साथ ही आप इसे फ्री में अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर भी हिंदी में देख सकते हैं।

4-लिव ऑन

अगर आपको टीन लाइफ वाली फिल्में देखना पसंद हैं जिनमें कॉलेज लाइफ और रोमांस भी शामिल हो। तो आप लीव ऑन को रिकमेंड कर सकते हैं। जिसमें एक ऐसी लड़की की स्टोरी को दिखाया गया है, जिससे उसके कॉलेज टाइम से ही काफी ट्रोल किया जाता था पर जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती है,वह कॉलेज से तो निकल जाती है

पर अपने डार्क पास्ट को पीछे नहीं छोड़ पाती। जिसमें उसे किसी खास इंसान के द्वारा ब्लैकमेल किया जाने लगता है। अब क्या है इस लड़की का डार्क पास्ट और कौन है वह ब्लैकमेलर इन सब रहस्यों को जानने के लिए आपको देखनी होगी या कोरियन सीरीज जो की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, और अगर आप इसे बिल्कुल मुफ्त में देखना चाहते हैं तो इसे एमएक्स प्लेयर पर भी हिंदी में देख सकते हैं।

5-मिसिंग नाइन

यह कोरियन ड्रामा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है अगर आप सर्वाइवल फिल्में देखने के शौकीन है तो मिसिंग नाइन को बिल्कुल भी मिस ना करें। शो की शुरुआत 9 लोगों के एक ग्रुप से होती है, जिनका प्लेन क्रैश हो जाता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है,

जब इस प्लेन दुर्घटना से बचकर एक सर्वाइवल वापस आ जाता है। अब यह बचा हुआ करैक्टर जिस तरह से अपने बीते दिनों की कहानी सुनाता है, वह देखने में काफी दिलचस्प दिखाई देती है। जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो जोकी अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में उपलब्ध है।

READ MORE


Daku Maharaj 10 Day Box Office Collection:गेम चेंजर का भी बदला गेम,राशा की भी टूटी आशा,डाकू महाराज ने डाली सब पर डकैती

प्राइवेट द्वीप पर बुलाए गए लोगों से जुड़ी हुई रहस्य और थ्रिलर से भरी हुई कहानी है,हिंदी डब में

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment