प्राइवेट द्वीप पर बुलाए गए लोगों से जुड़ी हुई रहस्य और थ्रिलर से भरी हुई कहानी है,हिंदी डब में

blink twice hindi dubbed review 2025

blink twice hindi dubbed review 2025:अगस्त 2024 में इनिशियली रिलीज हो चुकी फिल्म जिसका नाम ब्लिक ट्वाइस है सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।ये फिल्म युकाटन मेक्सिको में फिल्माई गई है जिसे 23 अगस्त 2024 को इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज कर दिया गया था।

फिल्म में दिल दहला देने वाला सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिला था। एक घंटा 42 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म को अब हिंदी डब्ड में भी रिलीज कर दिया गया है। जो ऑडियंस इसके हिंदी डब का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।अब ये आपको घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

आईए जानते हैं कैसी है कहानी और इस इंग्लिश फिल्म की हिंदी डबिंग और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी एक अरबपति बंदे के प्राइवेट द्वीप पर बुलाए गए लोगों से जुड़ी हुई रहस्य और थ्रिलर से भरी हुई कहानी है।इस फिल्म की शुरुआत में आपको एक ऐसे अरबपति की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने निजी द्वीप पर कुछ लोगों को किसी विशेष उद्देश्य के साथ बुलाता है जो कहानी को बहुत ही शॉकिंग मोड पर ले जाता है।
आगे क्या होगा, आखिर उस द्वीप पर ऐसा क्या होता है ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म की हिंदी डबिंग –

फिल्म की कहानी थोड़ी सी स्लो बेस में आगे बढ़ती है जिसकी वजह से शुरुआत के 1 घंटे में आप थोड़ा सा बोरिंग महसूस कर सकते हैं लेकिन अगर बात करें फिल्म की हिंदी डबिंग की तो यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। काफी अच्छी हिंदी डबिंग की गई है जो सभी एक्सप्रेशंस क्लियरली एक्सप्रेस करते हैं।

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी –

फिल्म में थ्रीलर सस्पेंस मिस्ट्री और थोड़ा सा एडल्ट कंटेंट,आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट इस फिल्म में देखने को मिलेंगे लेकिन उसके बाद भी यह फिल्म आपको थोड़ा सा डिस्सेटिस्फाई कर सकती है क्योंकि फिल्म का स्क्रीन प्ले बहुत ही स्लो है और जिस तरह से कहानी को लिखा गया है वह बिल्कुल भी इंगेजिंग नहीं है। उसके साथ ही आपको फिल्म के डायरेक्शन में भी काफी कमियां देखने को मिलेंगी जिसकी वजह से फिल्म का इंगेजिंग पावर बहुत ज्यादा लूज़ पड़ जाता है।

ब्लिक ट्वाइस हिंदी डब रिलीज़ प्लेटफार्म –

ज़ोए क्राविट्ज द्वारा निर्देशित और लिखित यह सस्पेंस मिस्ट्री फिल्म हिंदी डब्ड में आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। यह फिल्म 21 जनवरी 2025 को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज की गई है।

निष्कर्ष:

अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर वाली फिल्में देखना पसंद है तो बहुत ज्यादा उम्मीद के साथ इस फिल्म को ना देखें। सिर्फ फन टू वॉच के परपज से इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इसे 6.5 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

8 एपिसोड के साथ न्युटोपिया रोमांस और जोंबी की नई कहानी

मेलो कोरियन सीरीज रिलीज़ डेट एंड टाइम

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment