Upcoming Movies:इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का तहलका पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री मे होने वाला है,इसके पीछे की वजह आप सब जानते होंगे क्यूंकि आप सब लोग जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे है, 100% सभी लोग फिल्मों के शौक़ीन होंगे और फिर ज़ब बात पुष्पा द रूल जैसी फ़िल्म की रिलीज़ की हो तो सभी को इस दिन का इंतज़ार होगा ज़ब ये फ़िल्म थिएटर मे रिलीज़ होगी।
इस हफ्ते के थिएटर्स रिलीज़ मे कई इंटरटेनिंग फिल्मों के साथ फैंस की मोस्ट अवेटेड फिल्म भी रिलीज होने वाली है।आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस हफ्ते आने वाली फिल्मों के बारे में, कौन कौन सी फिल्में हमें थिएटर्स में देखने को मिलेंगी।
5 दिसंबर 2024
1- पुष्पा द रूल पार्ट 2
एक्शन क्राईम और थ्रिलर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 3 घंटा 21 मिनट है 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे तमिल तेलुगू और हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक है सुकुमार और इस फिल्म की कहानी लिखी है।
ए आर प्रभाव, सुकुमार और श्रीकांत विसा ने।फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अल्लू अर्जुन, फहद फाजिल, रश्मिका मंदांना,श्री लीला,दयानंद रेड्डी, कौशिक मेहता, सुनील, राव रमेश आदि। यह एक ऐसी एक्शन क्राईम ड्रामा थ्रीलर फिल्म है जिसकी हाइप इतनी ज्यादा बनी हुई है जिस किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है।
2- हरिदासरा दिनाचारी
कन्नड़ भाषा की गिरीश नागराज द्वारा निर्देशित और लिखित फ़िल्म जिसका नाम हरिदासरा दिनाचारी है 5 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में आपको चलपथी,श्री विद्या भूषण,गोकुल अय्यर,घनश्याम केवी, वासुदेव मूर्ति के एन आदि कलाकार नज़र आएंगे।फ़िल्म की कहानी गहरे भक्ति भाव और कला से जुडी अभिव्यक्ति की दुनिया में दर्शकों को ले जाकर खड़ा कर देंगी।
6 दिसंबर 2024
3- अग्नि
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको जितेंद्र जोशी,निमेष कुलकर्णी,परीतोष तिवारी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं राहुल ढोलकिया, कुणाल मेहता।फ़िल्म की कहानी लिखी है विजय मौर्य और राहुल ढोलकिया ने।इस एक्शन ड्रामा फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है जो आपको 6 दिसंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
4- धीरा भगत रॉय
इस फ़िल्म की कहानी भी एक्शन ड्रामा पर आधारित है जो 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।फिल्म को कन्नड़ भाषा में बनाया गया है जिसके डायरेक्टर हैं करनन एस।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको शरथ लिहिताशवा,नीनासम अश्वथ,सुचारिठा साहयाराज, प्रवीन गावड़ा एच सी,डी के गोविंदा आदि कलाकार नज़र आएंगे।फ़िल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 30 मिनट का है।
5- फैमिली पदम
तमिल लैंग्वेज की एक फ़िल्म जिसका उत्पादन यू के क्रिएशन के द्वारा किया गया है,6 दिसंबर 2024 को आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।सेलवाह कुमार थिरूमारन द्वारा निर्देशित और लिखित इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी आपके सामने रखती है।
जो एक फ़िल्म बनाने का फैसला करता है खुद के छोटे बेटे और बहु को कलाकारों के रूप में लेकर ताकि एक बार फिरसे इनके माँ बाप अपने बहू और बेटे के द्वारा अपने दिनों को याद कर सके और एक बार फिर से उन्हें एन्जॉय कर सके।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार है उदय कार्तिक,विवेक प्रसन्ना,सुबिक्षा कायारोहनाम, मोहन सुंदरम,प्रतिभान, जननी,आर जे प्रियंका,श्रीजा,क़विन जी टी आदि।
READ MORE