कंगुवा हिंदी में कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी

Kanguva hindi dubbed Over the Top release date

Kanguva hindi dubbed Over the Top release date:2024 की तमिल एपिक फेंटेसी एक्शन फिल्म कंगुआ,जो की सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2024 को रिलीज़ की गई, 2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 131 करोड़ का कलेक्शन किया।

स्टूडियो ग्रीन,यूवी प्रोडक्शन और शिवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही हमें ओटीटी पर देखने को मिल जाएगी आइये जानते हैं इस फिल्म के राइट्स को किस ओटीटी ने अधिग्रहण किया है।

कंगुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म-

कंगुआ फिल्म को 14 नवंबर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। अभी तक कंगुआ के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डीसेंट ही रहे है। तमिल और तेलुगु में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है।

दीपावली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के आने के कारण हिंदी दर्शकों द्वारा कंगुआ को वह रिस्पांस नहीं मिल सका जिस तरह का मिलना चाहिए था। कंगुआ के ओटीटी राइट्स “अमेजॉन प्राइम” के पास है। जिसे अमेजॉन ने 100 करोड़ का भारी भुगतान करने के बाद अधिग्रहण किया है।

जितने में कंगुआ के राइट्स खरीदे गए हैं उतने में तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी दो फिल्में बनकर तैयार हो जाएगी।

जब अमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे तब इन्हें लग रहा था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी ,पर फिल्म का बजट 300 से 350 करोड रुपए का बताया जा रहा है और जो इस फिल्म के कलेक्शन निकलकर सामने आ रहे है ,उसे देखकर ऐसा लग रहा है की कंगुआ अपने बजट को भी रिकवर कर ले तो बहुत होगा।

121.png 1

कंगुआ ओटीटी रिलीज डेट-

जब अमेजॉन प्राइम किसी भी फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदता है तब दो चीजे अच्छी होती हैं, पहली तो यह के उस फिल्म को रेंटल बेस पर उपलब्ध कराया जाता है।

और दूसरी की रेंटल पर आने के 2 हफ्ते बाद इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है। रेंटल बेस पर यह फिल्म आपको 25 दिसंबर से देखने को मिल सकती है वहीं अमेजॉन के सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर इस फिल्म को जनवरी 2025 में देख सकेंगे।

कंगुआ हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट-

हो सकता है बाकी साउथ फिल्मों की तरह अमेजॉन प्राइम पहले साउथ लैंग्वेज के साथ ही कंगुआ को रिलीज़ करे।
जिस तरह से फिल्म मार्टिन और देवरा को पहले साउथ लैंग्वेज में रिलीज़ किया गया था और बाद में हिंदी डब्ड में।

अगर कंगुवा के साथ भी ठीक वैसा ही होता है तब आप कंगुआ को जनवरी के दूसरे हफ्ते में हिंदी डब्ड वर्जन में स्ट्रीम होता हुआ देखेंगे।

Kanguva hindi dubbed Over the Top release date

PIC CREDIT X

क्या खास है कंगुआ में-

कंगुआ फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है फिल्म में पास्ट और प्रजेंट की कहानी चलते हुए दिखाई दी है। कंगुवा का सेटअप सैकड़ो साल पुराना भी है और मॉडर्न भी।

इसकी बैक स्टोरी बहुत साल पीछे की है ,वही साथ ही मॉडर्न स्टोरी 2024 की दिखाई गई है। फिल्म में बेमतलब की कॉमेडी दिखाई गई है जो इसकी कहानी से मेल नहीं खाती।

कंगुवा में दिशा पटानी का बहुत खराब प्रदर्शन देखने को मिला है,तो वही फिल्म का सेकंड हाफ बहुत शोर शराबे से भरा हुआ था। इसका बीजीएम काफी लाउड है जो कानो को चुभता है।

जिस तरह से इसके ट्रेलर को देख कर फिल्म से उम्मीद की जा रही थी ,यह पूरी तरह से अपनी उम्मीदों पर खरी न उतर सकी ।

जिस टॉपिक पर यह फिल्म बनाई गई उसका एग्जीक्यूशन जिस तरह से होना चाहिए था वैसा ना हो सका, प्रेजेंटेशन और स्टोरी टेलिंग में यह फिल्म अपने आप को कहीं पीछे खड़ा पाती है।

फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई पर भी इतना बेहतर काम नहीं किया गया जितना किया जा सकता था। यही कारण है कि कंगुआ बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है।

अगर आप एक्शन टाइम पास और फ्यूचरिस्टिक फिल्म देखना पसंद करते हैं तब आप इसे सिनेमा घरो में देख सकते है और अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते है तब जनवरी तक इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मार्टिन हिंदी में
कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment