Saaree Ott Release Date: राम गोपाल वर्मा की फिल्म साड़ी प्यार से जुनून तक का डरावना सफर

Saaree Ott Release Date

Saaree Ott Release Date: 2017 में “गर्ल्स एंड थिंग्स” और “कडापा” जैसी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज जो राम गोपाल वर्मा के द्वारा बनाई गई थीं दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था। अब उनकी एक और फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है जिसका नाम है “साड़ी”। इसे चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, और हिंदी में रिलीज किया गया है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म “साड़ी” का आप घर बैठे आनंद ले सकते हैं।

यह एक दिलचस्प कहानी है जिसमें जुनून प्यार और रहस्य से भरा एक अनोखा कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म “साड़ी” 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे राम गोपाल वर्मा ने लिखा था और इसका निर्देशन गिरी कृष्ण कमल ने किया है।

मुख्य कलाकारों में आराध्या देवी, श्री लक्ष्मी सतीश, और सत्य यदु जैसे कलाकार शामिल हैं। यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। सिनेमा घरों में प्रदर्शन के बाद, अब यह OTT पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

Saaree Ott Release Date
Saaree Ott Release Date

किस OTT पर रिलीज होगी राम गोपाल वर्मा की फिल्म “साड़ी”?

यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म जिसमें प्यार और डरावने दृश्य शामिल हैं दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही थी। अब यह 27 जून 2025 को लायंसगेट OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। हिंदी दर्शकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ये हिंदी डबिंग में उपलब्ध होगी।

किस OTT पर रिलीज होगी राम गोपाल वर्मा की फिल्म “साड़ी”?

यह कहानी किट्टू नाम के एक लड़के की है। किट्टू एक साधारण लड़का है जिसकी जिंदगी में बदलाव तब आता है जब वह आराध्या को देखता है और उसे प्यार हो जाता है। पहले किट्टू को आराध्या की साड़ी में एक फोटो बहुत पसंद आती है। इस फोटो को देखकर वह उसे चाहने लगता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आराध्या उसके प्यार को ठुकरा देती है। इससे किट्टू का दिल टूट जाता है और उसका प्यार जुनून में बदल जाता है। उसे लगता है कि आराध्या को उससे प्यार करना ही चाहिए। जब ऐसा नहीं होता तो किट्टू का गुस्सा बढ़ता जाता है। कहानी का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि अगर आप अपने मन को नियंत्रित नहीं कर पाते तो गलत राह पर जा सकते हैं।

इस फिल्म में आराध्या का किरदार आराध्या देवी ने निभाया है वहीं किट्टू का किरदार सत्य यदु ने निभाया है। अगर आपको रहस्य डर और उलझन पैदा करने वाली फिल्में देखने का शौक है तो यह फिल्म आपके वीकेंड को और भी मजेदार बना सकती है।

READ MORE

Mathu Vadalaara 2 Review: क्राइम थ्रीलर और इन्वेस्टीगेशन ड्रामा,जो आपके दिमाग़ को हिला दे

Countdown Web Series Review: थंडरबोल्ट जैसी एक और क्राईम थ्रिलर सीरीज जिसमें देखने को मिलेगा एजेंट्स का टीमवर्क

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now