Maharaja Movie China First Day Collection:द रूट और थिंक स्टूडियो के बैनर तले निर्देशक निथिलन समिनाथन की महाराजा फिल्म को 14 जून 2024 को रिलीज़ किया गया था।
20 करोड़ के बजट में बनी महाराजा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ का कलेक्शन किया। 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में हमें विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
CREDIT Trend Talks
29 अक्टूबर से यह फिल्म चाइना में रिलीज़ कर दी गई है चीन में महाराजा फिल्म ने अपने प्रीमियर में ही 5.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
महाराजा फिल्म ने अपने पहले दिन रिलीज़ पर टोटल कमाई १० करोड़ की है। शुरुवाती आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार को और भी बेहतर कलेक्शन करती दिखाई देगी।
इंडस्ट्री के ट्रेकर रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया जिसके अनुसार फिल्म को 32,621 शो दिए गए हैं और इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 1.18 मिलियन मतलब 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह एक स्ट्रांग वीकेंड की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है।
महाराजा फिल्म को आईएमडीबी पर 8.7 की रेटिंग मिली है, चीन में हमेशा से ही इंडियन फिल्मों का क्रेज बना रहा है यह फिल्म चाइनीस सबटाइटल के साथ चाइनीस लैंग्वेज में रिलीज़ की गई है वहीं दूसरी तरफ चीनी मीडिया में इसे 8.9 की रेटिंग दी गई है।
आमिर खान की दंगल फिल्म को 9000 से 10000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। जिसने चाइना बॉक्स ऑफिस पर 1100 से 1200 करोड़ कमाया। 700 से 800 स्क्रीन में फिल्म अंधाधुंध रिलीज की गई थी जिसने तकरीबन 300 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
वहीं दूसरी तरफ सीक्रेट सुपरस्टार ने 700 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने भी 300 करोड़ तक की कमाई की थी अगर हिंदी मीडियम को देखें तो इसने भी 200 मिलियन की कमाई की थी।इसमें हिचकी,पीके,मॉम,टॉयलेट और बाहुबली जैसी टॉप टेन हाई कलेक्शन करने वाली फ़िल्में शामिल है।
महाराजा फिल्म को टॉप 10 की कैटेगरी में आने के लिए 85 करोड़ का चीन में बिज़नेस करना होगा। जिस तरह से पहले दिन का कलेक्शन आता हुआ दिखाई दे रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है की यह फिल्म 100 करोड़ का बिज़नेस आसानी से करते दिखाई देगी।
Tamil film Maharaja is making a record-breaking debut in China. pic.twitter.com/mvWCIdYmqA
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) November 29, 2024
अभी आप महाराजा फिल्म को इंडिया में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में स्ट्रीम कर सकते हैं।
यूजिंग स्पोक्स पर्सन ऑफ चाइनीस एंबेसी इन इंडिया जिन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया,”तमिल फिल्म महाराजा चीन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग डेब्यू करने जा रही है।
READ MORE
कंगुवा हिंदी में कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी