संचिता बासु-
संचिता बासु जो कि बिहार में भागलपुर की रहने वाली हैं इन्होंने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट वीडियो एप टिकटोक से की थी। जिस पर यह काफी फेमस थी। हालांकि कोरोना काल के बाद इस ऐप को इंडिया में बंद कर दिया गया इसके बाद संचिता ने अपनी ऑडियंस को इंस्टाग्राम पर कन्वर्ट कर लिया।
वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर इनके तकरीबन 4.7 मिलियन फॉलोअर है। संचिता के फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट’ शो से अपने करियर की शुरुआत की। जोकी सन 2022 में रिलीज हुई थी।
भारत के साथ ही साथ इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी रिलीज किया गया। जिसके बाद उन्हें disney+ हॉटस्टार के इस शो में काम करने का मौका मिला और इनकी किस्मत चमक गई। फिल्मीड्रिप आशा करता हैं इसी तरह से संचिता नए-नए शोज और फिल्मों को साइन करें और ऊंची उड़ान भरें।
धवल ठाकुर-
एक्टर धवल ठाकुर का जन्म 5 जनवरी सन 2000 मुंबई में हुआ था। धवल पैदाइश से ही मुंबई के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज मुंबई से हुई है। तो वहीं धवल की क्वालिफिकेशन की बात करें तो इन्होंने बैचलर आफ इंजीनियरिंग इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा हासिल किया है।
मैरिटल स्टेटस की बात करें तो यह फिलहाल सिंगल हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वह ज्यादा एक्टिव नहीं रहते,जिस कारण से इंस्टाग्राम पर धवल के मात्र 50,000 फॉलोअर है। इनके टीवी डेब्यू की बात करें तो इन्होंने साल 2014 में बिंदास टीवी चैनल पर आए शो लव बाई चांस से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद वह साल 2022 में आई अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज मॉडर्न लव, साल 2023 में आए जिओ टीवी के शो भूत बंधुस एंड द पावर ऑफ़ 3, साल 2023 में आए zee5 के दुरंगा जैसे शोज़ में काम किया है।
गोविंद पांडे-
एक्टर गोविंद पांडे का जन्म 1977 में इंडिया के राज्य दिल्ली में हुआ था जहां पर इन्होंने राम जस स्कूल से अपनी शुरुवाती पढ़ाई कंप्लीट की इनके कॉलेज की बात करें तो इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट डॉक्टर आफ फिलासफी इन हिंदी ड्रामा में अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है।
गोविंद जी की हॉबीज की बात करें तो इन्हें सिंगिंग,कंपोजिंग,म्यूजिक, हारमोनियम और गिटार बजाने का शौक है। इनके फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होंने साल 1982 में आई फिल्म अंगूर से शुरुआत की थी।
इसके बाद वह एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए जैसे साल 1988 में आई फिल्म गुलाम,हु तू तू,बागी,अब के बरस, क्योंकि जीना इसी का नाम है,चिंटू जी,दो दूनी चार,बैंड बाजा बारात,लुटेरा,बजाते रहो,पीके,क्राइम पेट्रोल दस्तक,हिंदी मीडियम,सुई धागा,कोर्ट मैरिटल,इंदु की जवानी,बंटी और बबली 2 विक्रम वेदा, फ़र्ज़ी,कटहल,मिशन रानीगंज और उनकी आने वाली फिल्म काव्य एक जज्बा एक जुनून में भी नजर आएंगे।
अनिरुद्ध दवे-
अनिरुद्ध का जन्म 21 जुलाई साल 1986 को देहरादून के उत्तराखंड में हुआ था, इनके माता पिता पेशे से टीचर थे। हालांकि अनिरुद्ध को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। जिसके लिए उन्होंने मुंबई जाकर नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी।
अनिरुद्ध ने इमेजिन टीवी के शो राजकुमार आर्यन से अपने टीवी डेब्यू की शुरुआत की और एक के बाद एक कई सारे शोज़ किए,जैसे सहारा वन पर वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन,फुलवा, यारों का टशन के साथ-साथ सतीश कौशिक की फिल्म तेरे संग और साल 2016 में आई फिल्म शोरगुल में भी काम किया है।
हालांकि 24 नवंबर 2015 को अनिरुद्ध ने जयपुर की एक काफी फेमस मॉडल शुभी आहूजा से शादी कर ली।
सुशील पांडे-
सुशील का जन्म साल 1978 में बिहार के सिवान जिला में हुआ था, जो कि साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी से लोगों की नजरों में आए। इसके बाद साल 2017 में आई फिल्म जॉली एलएलबी 2 और 2019 में आर्टिकल 15, सुपर 30 ,भीड़ और अनेक जैसी फिल्म में नजर आए।
हालांकि इस साल disney+ हॉटस्टार पर इनका आया शो ठुकरा के मेरा प्यार से सुशील पांडे के रोल को जिस तरह से सराहा गया है, वह किसी भी एक्टर के लिए एक सुखद अहसास से कम ना होगा।
रोहन शर्मा-
ठुकरा के मेरा प्यार शो में रोहन ने धवल ठाकुर के दोस्त का रोल निभाया है। इनका जन्म 19 नवंबर साल 1997 में हुआ था। रोहन के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी तो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। पर इन्होंने वेब सीरीज लव सोरिज़, कृतम भुगतम और साल 2024 में आए शो ठुकरा के मेरा प्यार में काम किया है। फिलहाल इंडस्ट्री के लिए रोहन काफी नए हैं। फिल्मीड्रिप आशा करता है ऐसे ही यह अच्छी-अच्छी वेब सीरीज और फिल्मों में काम करते रहें।
READ MORE
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में
ठुकरा के मेरा प्यार भारत के साथ इन देशो में मचा रही है धूम
Thukra ke mera pyar:मिलिये ठुकरा के मेरा प्यार के “मंत्री जी” से और जानिये ?
देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज फ्री में जानें कैसे!!
ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
“ठुकरा के मेरा प्यार” में नजर आने वाले है धवल ठाकुर के बारे में जाने सब कुछ