thukra ke mera pyar international success:22 नवंबर को ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई। इसकी रिलीज से पहले किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह वेब सीरीज एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट अगर देखा जाए तो कुछ हद तक राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ जैसा लगता है जो की 10 नवंबर 2017 को रिलीज की गई थी।
PIC CREDIT IMDB
पर इस वेब सीरीज का प्रेजेंटेशन बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है ,और यही एक वजह है कि दर्शक इसके दीवाने हो गए हैं। शायद आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा की यह सीरीज भारत के साथ-साथ विदेश में भी बहुत लोकप्रिय बनती जा रही है।
आईए जानते हैं किन-किन देशों में “ठुकरा के मेरा प्यार” सीरीज पसंद की जा रही है। और साथ ही देखि भी जा रही है।
इन देशों में मचा रही है धूम-
सबसे पहले आता है भारत,जहां ठुकरा के मेरा प्यार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।इसके बाद बांग्लादेश ,नेपाल,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब पाकिस्तान ,कतर ,अमेरिका ,कुवैत ,जापान ,इटली, कतर, मलेशिया ,इंडोनेशिया ,यूनाइटेड किंगडम,फ्रांस,कनाडा,बहरीन,स्पेन,ऑस्ट्रेलिया,जर्मनी,सिंगापुर,रोमानिया कुवैत,मालदीव्स।पुर्तगाल,मॉरीशस,नीदरलैंड,न्यू जीलैंड,कज़ाख़िस्तान,अफगानिस्तान,चीन,दक्षिण अफ्रीका,नॉर्वे स्वीडन, किर्गिस्तान, सेनेगल जैसे कंट्री में भी धूम मचा रही है।
यह आंकड़ा हमारी वेबसाइट पर आए यूजर्स के डेटा को ध्यान में रखकर इकट्ठा किया गया है।
वह पांच देश जहां सबसे ज्यादा देखा गया ठुकरा के मेरा प्यार-
भारत जहां सबसे ज्यादा यह शो लोकप्रिय रहा वहीं दूसरे स्थान पर आता है बांग्लादेश जहां इस सीरीज को सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई इसके बाद नेपाल दुबई,पाकिस्तान और सऊदी अरब में भी यह शो खास पसंद किया जा रहा है।अब लोग यह जानने के लिए बेताब हैं, की ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 आएगा या नहीं आएगा।
हालांकि इसकी इनफॉरमेशन फिल्मीड्रिप आपको देगा पर फाइनल एपिसोड के बाद।
आगे के एपिसोड के बारे में-
अभी 1 से 15 एपिसोड तक यह सीरीज बदले की भावना में आगे बढ़ रही है आप दर्शकों को इसके 16वे में एपिसोड का इंतजार है इस बार आपको एपिसोड 16 17 18 और 19 देखने को मिलेंगे 13 दिसम्बर से । हो सकता है इस शो के सीजन वन को यहीं पर खत्म कर दिया जाए। या फिर इस शो का 20वां एपिसोड 20 दिसंबर को रिलीज किया जाए।
READ MORE
Lubber Pandhu:5 करोड़ की फिल्म,किया 45 करोड़ का कारोबार
क्या प्यार में जात देखना जरुरी है!जानिए Thukra Ke Mera Pyaar”प्यार और धोखे की कहानी”