Lubber Pandhu:5 करोड़ की फिल्म,किया 45 करोड़ का कारोबार

Lubber Pandhu Review In Hindi

Lubber Pandhu Review In Hindi:डिज्नी +हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर टॉप रेटिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जिसमें आपको खेल के प्रति जूनून के साथ एक रोमांटिक लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।फिल्म की स्टोरी आपके इंट्रेस्ट को पूरी तरह से होल्ड करने वाली है।

साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर और राइटर तमिझरासन पचमुथू के द्वारा लिखी और निर्देशित की गई इस फिल्म में आपको देवदर्शिनी चेतन,दिनेश,जांसन दिवाकर, प्रदीप दुरईराज,गीता कैलासम,हरीश कल्याण,जवाहर शक्ति,संजना आदि जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।फिल्म की कहानी आपको कॉमेडी, स्पोर्ट्स, ड्रामा, रोमांस सभी एलिमेंट्स का मजा देने वाली है।


ये टॉप रेटिंग बेहतरीन फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी।फिल्म की कहानी लोकल क्रिकेटर्स पर बनाई गई है किस तरह उन्हें खेल के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है।एक बहुत कम बजट में बनी फिल्म जिसने कई गुना ज्यादा कमाई की है और लोगों को खूब पसंद आयी है।

आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में-

फिल्म की कहानी की शुरुआत बहुत ही एक्साईटेड तरीके से होती है। फिल्म का मुख्य कलाकार अंबू (हरीश कल्याण) जिसके लिए क्रिकेट ही सबकुछ है अपने गाँव से कई किलोमीटर दूर क्रिकेट मैच खेलने जाता है जिसके लिए उसे कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है इस पूरे सफर को बहुत ही रोमांचक तरीके से दिखाया गया है।

आगे आपको एकमार क्रिकेट प्रेमी दिखाया जायेगा जो टीम की जान है और उसकी जान क्रिकेट में बस्ती है,जिसका नाम है गेठू (दिनेश) ये फिल्म का दूसरा मुख्य कलाकार है। लेकिन इसकी पत्नि क्रिकेट के बिलकुल खिलाफ होती है जो गेठू को क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट से उठा ले जाती है।ये टूर्नामेंट तो यही खत्म हो जाता है लेकिन उसके बाद आपको कई सालों के आगे की कहानी दिखाई जाएगी।


अब अंबु बड़ा हो गया है और क्रिकेट प्रेमी के रूप में बहुत बड़ा जरसी सिलने का कारखाना चलाता है और गेठू जो काफी ऐज के होने के बाद भी क्रिकेट खेल रहे है और दोनों अपनी अपनी अपनी लाइफ में मस्त है। अंबू को भी उनके एरिया की टीम में खेलने का मौका मिल जाता है लेकिन बचपन की ही तरह कुछ गुंडे लोग फिरसे उसके ऐज आते है उसे खेलने से रोकने के लिए।


लेकिन खाने में ट्विस्ट ये है कि गेठू और अंबू दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी है दोनों कि बिलकुल भी नहीं बनती है एक क्रिकेट टीम में होने के बाद भी।उसके ऊपर से गेठू की बेटी के साथ अंबू का लव एंगल भी शुरू हो जाता है जो फिल्म में एक्स्ट्रा मिर्च मसाला भर देता है।

निष्कर्ष : फिल्म में आपको कुछ भी वलगेरिटी देखने को नहीं मिलेगी। एक दम साफ सुथरी फिल्म जिसमें खूब सारी कॉमेडी और क्रिकेट के लिए पैशन देखने को मिलेगा साथ में एक रोमांटिक लवस्टोरी जो काहनी में इमोशंस को भी जोड़ते है। फिल्म कि IMDB रेटिंग है 8.7* और मेरी TRF से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 4*।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment