thukra ke mera pyar ravi sah acting advice:फिल्मी दुनिया में डिज्नी + हॉटस्टार का एक रोमांटिक शो thukra ke mera pyar जिसका प्रोडक्शन बॉम्बे शो स्टूडियोज के द्वारा किया गया है लोगों को इस शो ने अपना दीवाना बना दिया है। इस शो की कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी। शो के सभी कैरेक्टर बहुत ज्यादा मजबूती के साथ रिप्रेजेंट किए गए हैं।
फिर चाहे वह मेन कैरेक्टर शान्विका और कुलदीप का कैरेक्टर हो या फिर पिंटू,गेंदालाल,दुष्यंत सिंह, मंत्री जी का करैक्टर हो सभी ने अपना बेस्ट दिया है इन सब की मेहनत का ही सिला है जो यह शो इतना ज्यादा कामयाब हुआ है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
आज इस आर्टिकल में हम शो के मोस्ट वर्सटाइल कैरेक्टर मंत्री जी (रवि साह) के जीवन से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में जानेंगे। किस तरह वह सीमांचल की गलियों से निकल कर लम्बा सफर तय करते हुए कामयाबी के शिखर तक पहुंच गए हैं। उन्होंने खुद अपनी जुबानी एक इंटरव्यू में बताया है कि एक अच्छा और कामयाब एक्टर होने के लिए कौन से गुण होना जरूरी है।
रवि शाह कैसे बने बेस्ट एक्टर –
बदलाव टीवी के एक इंटरव्यू मे रवि साह ने बताया कि किस तरह एक बहुत ही पिछड़े समाज से स्ट्रगल करते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर अपने समाज का नाम रोशन किया है।
बदलाव सीरीज के इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि समाज में बदलाव लाने के लिए सबसे जरूरी चीज शिक्षा है, अगर व्यक्ति शिक्षित है तो वो किसी भी क्षेत्र में जाकर खुद को एक कामयाब इंसान बना सकता है,लेकिन उन्होंने बताया कि वह एक ऐसा समाज से आते हैं जहां उन्हें ना तो शिक्षा मिली और ना ही कोई ऐसा संसाधन उनके पास था जो उन्हें कामयाब इंसान बन सकता।
PIC CREDIT INSTAGRAM
एक्टिंग को बनाया अपनी ताकत –
रवी साह ने बताया कि उनके पास भले ही शिक्षा या फिर और कोई संसाधन मौजूद नहीं था लेकिन उनके पास खुद का एक्टिंग टैलेंट था जिसके जरिए वह आगे आए और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में देकर अपनी लंबी फैंस फॉलोइंग तैयार करके अपने समाज का नाम खूब रोशन किया।
एक्टिंग में सबसे ज्यादा जरूरी है क्या जानिए यहां –
रवि शाह, जिनकी एक्टिंग की स्पेशलिटी फेस एक्सप्रेशंस होते हैं और डायलॉग बहुत ही काम होते हैं अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डायलॉग नहीं है बल्कि फेस एक्सप्रेशन ज्यादा मायने रखते हैं।आप कह सकते हैं कि आंखों और चेहरे से की गई एक्टिंग अल्फाजों की एक्टिंग से ज्यादा बेहतर होती है।
READ MORE
Red one movie:सेंटा क्लास की किडनैपिंग पर बनी रोचक फिल्म।
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट
सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़