Thukra ke mera pyar:क्या इस शुक्रवार होगा फिनाले या आगे आयेगे और भी एपिसोड

thukra ke mera pyar finale episode details

thukra ke mera pyar finale episode details:ठुकरा के मेरा प्यार जब यह शो डिजनी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुआ था तब किसी को भी इसका अंदाज़ा नहीं था के यह वेबसरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नंबर वन ट्रेंडिंग लेगी। प्यार में डूबे दर्शको को शो से इतना प्यार हुआ के वो इसमें अपनी कहानी तलाश करने लगे। प्यार और बदले की इस कहानी के अब तक टोटल 15 एपिसोड आ चुके है। आइये जानते है ठुकरा के मेरा प्यार के आने वाले एपिसोड और नये सीजन २ के बारे में।

ठुकरा के मेरा प्यार के टोटल कितने एपिसोड है

डिजनी प्लस हॉट स्टार की तरफ से अभी यह बात आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं की गयी है के इसके टोटल कितने एपिसोड है कुछ मिडिया संसथान का ऐसा मानना है के यह शो अपने 19 वे एपिसोड के बाद खत्म कर दिया जायेगा।

इस शुक्रवार 13 दिसम्बर को हमें ठुकरा के मेरा प्यार के 16 17 18 19 एपिसोड देखने को मिलेंगे। ये भी हो सकता है के 19 वा एपिसोड इस सीरीज का लास्ट एपिसोड हो।

पर कुछ वेबसाइट का यह भी दावा है के आगे हमें इसके और भी एपिसोड आते दिखायी दे सकते है। हो सकता है के इसका फिनाले एपिसोड 20 दिसम्बर को देखने को मिले।

क्या सीजन 2 भी आता दिखेगा ?

ठुकरा के मेरा प्यार का सीजन २ हमें ज़रूर देखने को मिलेगा। शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीजन २ को बनाने का मेकर ने प्लान कर लिया है और इस शो की शूटिंग को 2025 के मिड में शुरू कर दिया जायेगा।

सीरीज ने अपनी उम्मीदों से कही आगे लोकप्रियता प्राप्त की यही वजह है के इस बार इसके सीजन २ का प्रोडक्शन वैलु भी ज़ादा रक्खी जायेगी ताकि इसे और भी बेहतर ढंग से बनाया जा सके। सीजन २ में हमें सभी पुराने कलाकारों के साथ कुछ नये कलाकार भी दिखायी देंगे।

ठुकरा के मेरा प्यार के हिट होने के कारण

यह एक प्यार और बदले की कहानी है जिसने 16 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के दर्शको को अपनी ओर आकर्षित किया। ठुकरा के मेरा प्यार को पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है। हमारे पास अमेरिका कैनाडा गल्फ देशो से बहुत सारे मेल आये और लोगो ने शो के प्रति अपना प्रेम दिखाया।शो ने अपने अच्छे कंटेंट के वजह से लोगो ने दिल में जगह बना ली।

ये भी पढिये

यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।

बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?

2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में

साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में

आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म

IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट

सन्नी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ की बॉर्डर 2 जानिये कब होगी रिलीज़

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment