Pushpa 2 final movie review in hindi:आज 5 दिसंबर को फाइनली सिनेमाघरों में फिल्म ‘पुष्पा 2 दा रुल’ को रिलीज कर दिया गया है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है और यह चर्चा उस समय शुरू हो गई थी जब पुष्पा 1 जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
फिल्म का डायरेक्शन ‘सुकुमार‘ ने किया है जिन्होंने इससे पहले पुष्पा १ का भी डायरेक्शन किया था। हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपना काफी समय देना होगा जो कि पूरे 3 घंटे 21 मिनट है। इसके जॉनर की बात करें तो यह थ्रिलर और ड्रामा की कैटेगरी में आता है।
क्योंकि पुष्पा फ्रेंचाइजी की यूएसपी अल्लू अर्जुन है जो कि इसके मेन लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी पुष्पा राज वर्सेस कोप है। क्योंकि पुष्पा लाल चंदन की स्मगलिंग का काम करता है।
कास्ट- अल्लू अर्जुन,फहद फाजिल,रश्मिका मनदाना,राव रमेश,जगपथी बाबू।
डायरेक्टर- सुकुमार।
कहानी-
फिल्म की कहानी जापान से शुरू होती है जहां पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 1 के उसी ताबड़तोड़ एक्शन वाले अंदाज में अपने दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देते हैं, जोकि पुष्पा का माल यानी ‘लाल चंदन’ को चोरी करके जापान ले गए थे। इस पूरे सीन में जोरदार एक्शन और गजब का पुष्पा स्टाइल डायलॉग देखने को मिलता है।
“चार आना हो या आठ आना हो, या हो सात समुंदर पार, पुष्पा का एक ही रूल करना है वसूल”
तभी कहानी आगे बढ़ती है और अगले सीन में फहद फाज़िल ‘एसपी भंवर सिंह’ दिखाई पड़ते हैं जोकी पुष्पा के लाल चंदन वाले कारोबार को बंद करवाना चाहते हैं।
फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर राव रमेश भी है जिन्होंने फिल्म में एम पी भूमि रेड्डी का किरदार निभाया है। आगे चलकर पुष्पा अपना कारोबार ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए भी रेड्डी से हाथ मिलाता है और उसे चीफ मिनिस्टर के पद तक पहुंचाता है।
हालांकि चीफ मिनिस्टर बनने के बाद भूमि रेड्डी अपना भेस बदल लेता है ,एसपी भंवर सिंह और पुष्पा राज की दोस्ती कराना चाहता है।जिससे भूमि रेड्डी और ज्यादा कमाई कर सके। हालांकि आगे चलके सिचुएशंस ऐसी बन जाती है जिसमें पुष्पा राज, एसपी भवन सिंह पर ही पेशाब कर देता है।
फिल्म में पुष्पा द्वारा २००० टन वाले लाल चंदन के कन्साइनमेंट का एंगल भी डाला गया है, जो की काफी थ्रिलिंग है और इसे देखने में काफी मजा आता है। फिल्म में और भी छोटे-छोटे इमोशनल तथ्यों को बीच-बीच में दिखाया जाता है जैसे पुष्पा के भाई द्वारा उन्हें नाजायज़ कहने पर भी अपनी भतीजी को बचाना।
फिल्म की कहानी को ज्यादा तोड़ा मोड़ा नहीं गया है यह पूरी तरह से सिंपल है जिसे अगर ज्यादा बताया जाए तो यह स्पॉयलर हो जाएगा।आगे की कहानी जानने के लिए आपको जाना होगा अपने नजदीकी सिनेमा घरों में।
फिल्म की कमियां-
पुष्पा 2 पूरी तरह से एक मास मसाला फिल्म है जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलता है जिसके कारण फिल्म की कहानी पर ज्यादा फोकस नहीं दिखाई देता। मूवी अपने इमोशनल एंगल्स में काफी कमज़ोर नज़र आती है। जिसमें बहुत सारे सैड मोमेंट्स में भी आप सैड नहीं फील करते।
साथ ही इसमें दो गाने भी डाले गए हैं जिन्हें हिंदी डबिंग वर्ज़न में डालने की ज़रा सी भी जरूरत नहीं थी। फिल्म को जानबूझकर काफी लंबा खींचा गया है जो कि सरासर गलत है कहानी 2 घंटे में भी खत्म की जा सकती थी। बहुत सारे मोमेंट्स में फिल्म ओवर ड्रैमेटिक नजर आती है। यह फिल्म बड़े शहरों में ज्यादा कमाई नहीं कर सकेगी। क्योंकि फिल्म क्लासी ऑडियंस के लिए नहीं बनी।
अच्छाइयां-
फिल्म का एक्शन इसकी कहानी को एक अलग आयाम प्रदान करता है, जिसे देखकर यह फील होता है की फिल्म सच में 500 करोड़ रुपए में ही बनी होगी।
फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर शूट किया गया है जिसमें बड़े-बड़े शॉट्स और भव्य सेटों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिखाए गए जंगल वाले सीन को फिल्माया जाना काफी कठिन रहा होगा क्योंकि वह एक सूखी नदी के भीतर शूट किया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अल्लू अर्जुन ने भी अपना 100% दिया है।
निष्कर्ष-
अगर आपको मास मसाला फिल्में देखना पसंद है जिसमें भारी भरकम डायलॉग और एक्शन का हेवी डोज देखने को मिले, तो आप पुष्पा 2 के साथ अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं। हालाकि कहानी ओवर ड्रैमेटिक है जोकी शहरों की क्लासी ऑडियंस को ज्यादा रिझा नहीं पाएगी।
लेकिन फिर भी यह फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी जिसका कारण,फिल्म की हाईप और पुष्पा 1 का सक्सेस होना है जिसमें अल्लू अर्जुन का स्टारडम भी चार चांद लगा रहा है।हमारे अनुसार यह फिल्म लगभग 1500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई करेगी।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3⭐ ⭐ ⭐
READ MORE
पुष्पा 3 का टीजर दिखेगा पुष्पा 2 में
पुष्पा 2 की ये गलती कही इसे ले ना डूबे
“पुष्पा 2″अल्लू अर्जुन की फीस सुनकर होश उड़ने वाले है
“पुष्पा २” रिलीज़ से पहले कमाये 1060 करोड़ प्रोडूसर हुए मालामाल जानिए हिंदी बेल्ट की कमायी ?