Pushpa 2 earned 1060 crores pre release:जनता का प्यार किसी को भी अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है,जिसका उदाहरण हमें पुष्पा २ द रोल में देखने को मिल गया। ये फिल्म अभी आयी नहीं है बार -बार रलीज़ डेट भी डिले हुई फिल्म विवाद का हिस्सा भी बनी ।पर अब फिल्म रिलीज़ से पहले ही इतना कमा चुकी है के लोग ये देख कर दातो तले उंगलिया चबाये ले रहे है। और सोचने पर मजबूर है के आखिर ऐसा कैसे हो सकता है पुष्पा २ को 6 December 2024 में रिलीज़ किया जाना है।
पुष्पा २ ने रचा इतिहास
पुष्पा २ का जो डाटा कलेक्शन और रिकॉर्ड हमारे सामने निकल कर आरहा है, वो देख कर पुष्पा २ अपने आप में एक नया इतिहास रचती हुई दिखाई दे रही है। पुष्पा २ के द्वारा बनाये गये इस रिकॉर्ड को शायद आमिर खान या शाहरुख़ खान की फिल्म ही आगे चलकर तोड़ सके। रिलीज़ होने से पहले ही पुष्पा २ कमा चुकी है “1060 करोड़ “। 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म ने आखिर कैसे ‘1000’ करोड़से जादा का कलेक्शन कर लिया अभी तो फिल्म रिलीज़ होना बाक़ी है।
किस तरह से पुष्पा २ ने कमाये 1000 करोड़
पुष्पा २ के सिनेमा राइट्स बिके है 640 करोड़ के मतलब के जो इस फिल्म की कुल लागत थी उस बजट से कही ज्यादा रुपयों में मेकर ने इसके सिनेमा राइट्स को बेच दियें है जिसने आपने आप में एक नया इतिहास रच दिया है ।
प्रोडूसर को पुष्पा २ के रिलीज़ से पहले तगड़ा मुनाफा हो गया है अब फिल्म के मेकर को किसी भी तरह का डर नहीं है के ये फिल्म चले या न चले ।
पुष्पा २ के नॉन थ्रेटिकल राइट्स को 425 करोड़ के बेचे गये है पुष्पा २ रिलीज़ से पहले टोटल कलेक्शंन बनता है एक हज़ार साठ करोड़ रूपये। मतलब के ये फिल्म अपने बजट से ऊपर 560 करोड़ की कमायी कर चुकी है।
क्या है पुष्पा २ का स्टेट वाइज़ कलेक्शंन
तेलगू
आंध्र प्रदेश और तेलंगना में इस फिल्म के सिनेमा राइट्स बिक़े है 225 करोड़ रूपये के,पुष्पा २ मूल रूप से एक तेलगु फिल्म है तेलगू सिनेमा में इसका एक अलग ही पागल पन देखने को मिलता है। पर पुष्पा १ का क्रेज खैर तेलगू के साथ ही पूरे भारत में फैला था। पर तेलगू में इसका क्रेज सबसे जादा देखने को मिला था।
हिंदी
हिंदी बेल्ट में पुष्पा २ के सिनेमा राइट्स बिके है,200 करोड़ की हिंदी बेल्ट में इसकी कीमत लगा दी गयी है और खबरों की माने तो ये डील हो चुकी है। अब 420 करोड़ पुष्पा २ को नार्थ इण्डिया और तेलगू से मिल गये।
तमिल
तमिल नाडु से पुष्पा २ ने 50 करोड़ के थ्रेटिकल राइट्स बेचे है
कर्नाटक
कर्नाटक में पुष्पा २ के मेकर ने 30 करोड़ के सिनेमा राइट्स बेचे है
केरल
केरल में इस फिल्म के सिनेमा राइट्स को 20 करोड़ रूपये में बेचा गया है
ओवरसीज मार्किट
ओवरसीज मार्किट से इस फिल्म ने 140 करोड़ की कमायी कर ली है
अब आपको क्या लगता है के जब ये फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी तो ये डील बढ़ती जाएगी ऐसा नहीं है मेकर ने पहले ही कह दिया है के डील में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाने वाली है। प्रोडूसर ने सीधी डील करी है डिस्ट्रीब्यूटर के साथ अब डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा मालिक के बीच में प्रॉफिट बाटा जायेगा। प्रोडूसर से अब कोई मतलब नहीं है ये अपना प्रॉफिट निकाल कर किनारे से निकल गये है।
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ में इस फिल्म को खरीदा है इतनी बड़ी रकम में खरीद कर शायद नेटफ्लिक्स को ये भरोसा है के पुष्पा २ ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
पुष्पा २ को दो महीने के बाद ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।
म्यूज़िक
म्यूज़िक राइट्स से इस फिल्म ने 65 करोड़ रूपये कमा लिये है।
सेटलाइट राइट्स
पुष्पा २ के स्टलाइट्स राइट्स को 85 करोड़ में बेचा गया है।
अब प्रोडूसर ने फिल्म में लगाये 500 करोड़ अब 1060 करोड़ रूपये कमा लिये है। इस फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही प्रोडूसर को मालामाल कर दिया
पुष्पा १ का स्टेट वाइज़ कलेक्शन
कर्नाटक: 19.69 करोड़ रूपये
आंध्र प्रदेश तेलगांना: 131.81 करोड़ रूपये
केरला :11.80 करोड़
भारत के दूसरे हिस्सों से 128.86 करोड़ रूपये
तमिल नाडु: 21.64 करोड़
इंडिया नेट कलेक्शन:267.55 करोड़
वर्ड वाइड कलेक्शन:350.1 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन:36.3 करोड़
इंडिया ग्रोस कलेक्शन:313.8 करोड़
सोर्स sacnilk
READ MORE