Allu Arjun Pushpa 3 teaser will be seen in Pushpa 2:इस टाइम पुष्पा 2 द रोल का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। शोशल मिडिया पर चारों तरफ पुष्पा द रूल और अल्लू अर्जुन ही छाए हुए हैं।
फिल्म का हाइप इतना बढ़ गया है कि इसने अपनी एडवांस टिकटिंग और बुकिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी के साथ इस फिल्म के साथ बहुत सारी कंट्रोवर्सी भी जुड़ती दिखाई दे रही है।
जैसे की फिल्म पर पुलिस केस हो रहे है और फिल्म को होल्ड कराने की कोशिश भी की जा रही है इसके बहुत सारे शो को पोस्टपोन करके इसके टिकट प्राइस को भी बढ़ाया गया है।
PIC CREDIT IMDB
आइये बात करते हैं इन्हीं सब मुद्दों पर और इसके साथ ही हम अपने आर्टिकल में यह भी बताएंगे कि क्या आपको पुष्पा 2 के अंत में पुष्पा 3 का टीजर देखने को मिलेगा।
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पुष्पा टू द रूल रिलीज होने वाली है आज 4 दिसंबर से दुबई ऑस्ट्रेलिया अमेरिका में इसके शो लगने वाले हैं। तब अगर आप इन कंट्री में रहते हैं तो इस फिल्म को आज से ही देख सकते हैं।
पुष्पा 2 को बहुत सी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा हैइस रिलीज़ के बाद इसे और भी इंटरनेशनल लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। पहले इस तरह की खबर आई थी कि इसको 3D में रिलीज किया जाएगा पर अब 3D में प्रॉपर तरीके से यह फिल्म न बन पाने के कारण इसके सभी 3डी शो को कैंसल कर दिया गया है ।
PIC CREDIT X
अगर आपके पास इस फिल्म के 3डी के टिकट है तो सिनेमा घर आपको उन टिकट के बदले नॉर्मल टिकट देगा और बचे हुए पैसे भी वापस करेगा फिल्म के टिकट प्राइस बहुत ज्यादा हाई रखे गए हैं ,जिसके कारण एक आम दर्शक इस फिल्म से दूर दिखायी पड़ रहा है। सिंगल स्क्रीन सिनेमा में भी आपको इसका सबसे कम प्राइस वाला टिकट ₹100 में उपलब्ध कराया जा रहा है।
तमिल तेलुगु में यह फिल्म एक्सट्रीमली तेजी के साथ एडवांस बुकिंग में अपने कदम बढ़ा रही है। इसके साथ ही हिंदी बेल्ट में भी यह एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 250 करोड़ की ओपनिंग दे सकती है। 250 करोड़ की वर्ल्ड वाइड पहले दिन पर कमाई करने वाली पुष्पा 2 एक इतिहास रचने जा रही है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिंदी बेल्ट का भी 60 से 70% का कॉन्ट्रिब्यूशन रहने वाला है पुष्पा का पार्ट वन अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है इस फिल्म को कोविड के टाइम पर रिलीज किया गया था।
कोवि के वक्त लोग सिनेमाघर में जाकर फिल्म नहीं देख रहे थे लोगों ने इस फिल्म को प्राइम विडिओ पर भर भर के प्यार दिया। यही वजह है की फिल्म इतनी बड़ी सक्सेस को हासिल कर सकी।अब पुष्पा वन की सफलता को भुनाने के लिए पुष्पा 2 रिलीज की जा रही है वह भी एक बड़े बजट और स्ट्रांग कंटेंट के साथ।
PIC CREDIT X
READ MORE
“पुष्पा 2″अल्लू अर्जुन की फीस सुनकर होश उड़ने वाले है
“पुष्पा २” रिलीज़ से पहले कमाये 1060 करोड़ प्रोडूसर हुए मालामाल जानिए हिंदी बेल्ट की कमायी ?
क्या पुष्पा 3 का टीजर पुष्पा 2 में रिलीज किया जाएगा
जी हां पुष्पा 3 का टीजर आपको पुष्पा 2 फिल्म के एंड में देखने को मिलेगा जिसका नाम होने वाला है पुष्पा 3 द रैमपेज। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फिल्म के क्रिएटर ने इसकी कन्फर्मेशन पहले ही कर दी गई थी,पर फिर मेकर के द्वारा इस पोस्ट को हटा लिया गया। अब यह इंट्रेस्टिंग टीजर हमें सरप्राइज देता हुआ पुष्पा 2 के अंत में देखने को मिलेगा।
आखिर क्यों हुआ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पर पुलिस केस
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पर पुलिस केस हो रहे हैं और जजों के पास इस तरह की अपील जा रही है,कि इस फिल्म को होल्ड कर दिया जाए पर खबर है कि जज ने इस अपील को स्वीकार नहीं किया।
ऐसा इसलिए हो रहा है कि अल्लू अर्जुन ने अपने एक पुष्पा 2 के इवेंट में बोल दिया था के “आप सब पुष्पा की आर्मी है” आर्मी शब्द का इस्तेमाल से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई और इन लोगों ने पुलिस केस कर दिया।
क्यों हुआ पुष्पा 2 का टिकट महंगा
पुष्पा 2 के डिस्ट्रीब्यूटर राइट्स बहुत महंगे में बिके हैं अब जिन डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के राइट्स को खरीदा है उन्हें टिकट प्राइस बढ़ाकर ही अपना पैसा निकालना है।
अब अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को 1100 करोड़ का बिजनेस करना होगा तब इसके डिस्ट्रीब्यूटर के जमा निकल पाएगी। इसके बाद होने वाला कलेक्शन डिस्ट्रीब्यूटर का प्रॉफिट साबित होगा। मान लें के अगर यह फिल्म 11 करोड रुपए से कम कमाई करती है तो इसके डिस्ट्रीब्यूटर को भारी लॉस होने की संभावना बनी रहेगी।
यही एक वजह है कि इस फिल्म की हाइप सोशल मीडिया पर इतनी बनाई जा रही है सभी लोग यही चाहते हैं कि यह फिल्म 1100 करोड़ से ऊपर की कमाई करें ऐसे ही इंटरेस्टिंग न्यूज़ जानने के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट पर।
READ MORE