December Korean SHOW Release on MX Player Mini TV:यह कोरियन फिल्म आग लगाने आ रही है दिसंबर की सर्दी में फ्री में देखें एमएक्स प्लेयर पर। 4 दिसंबर को हॉटस्टार पर एक बड़ी कोरियन ड्रामा रिलीज होने वाली है यह डिजनी+हॉटस्टार का ओरिजिनल शो है।
रहस्य और हॉरर से भरा हुआ यह शो आपको डिजनी+हॉटस्टार पर आज 4 दिसंबर को रिलीज हो जाएगा इसके सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर देखने को मिलेंगे यह शो आपको हुलु ओटीटी पर भी देखने को मिलेगा।
इसके बाद आपको 26 दिसंबर के दिन एक और कोरियन ड्रामा देखने को मिलेगा जिसका नाम है स्क्विड गेम 2। इस सीरीज के जितने भी एपिसोड होंगे वह आपको नेटफ्लिक्स पर दोपहर के 1:30 से 26 दिसंबर 2024 से देखने को मिल जाएंगे। इस सीरीज की कहानी स्क्विड गेम के खत्म होने के 3 साल बाद से शुरू होती है।
456 खिलाड़ी पहले कहता था इस गेम को जीतने के बाद वह संयुक्त राज्य अमेरिका चला जाएगा हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वह दोबारा इस गेम को खेलने के लिए तैयार हो गया।
अब इस नए गेम में 45.6 मिलियन का पुरस्कार रखा गया है जिसमें कुछ नए चेहरे भी हमें देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपको नेटफ्लिक्स की सीरीज “व्हेन द फोन रिंग” जोकि पिछले तीन दिन से एक्स पर ट्रेडिंग में चल रही है।
इस सीरीज के 22 नवंबर 2024 से इस सीरीज के नेटफ्लिक्स पर हमें वीकली बेसिस एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। यह कोरियन शो है जिसके टोटल चार एपिसोड हैं अभी तक इसके दो एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं।
सोर्स के मुताबिक ऐसी खबर भी निकल कर आई है कि शायद इसका एपिसोड इस हफ्ते आता ना दिखे जिसकी वजह यह है कि नेटफ्लिक्स पर बहुत सारी फिल्में रिलीज की जाने वाली हैं।
एमएक्स प्लेयर की कोरियन फिल्में-
कॉस्टर इन द टाइम-पार्क मीन यंग जेहान जांघ,केजू जैसे सितारे देखने को मिलेंगे। आईएमडीबी ने इस सीरीज को 8. 8 की रेटिंग दी है। अभी आप यह सीरीज हिंदी तेलुगू और तमिल भाषा में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
मिनी टीवी सीरीज-
एंटीक नाम की एक कोरियन फिल्म को आप हिंदी तमिल तेलुगु में मिनी टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
READ MORE