अजीबो गरीब सूटकेस जो करता है इंसानी दिमाग की अदला बदली!! “netflix It’s What’s Inside Review hindi”

netflix It's What's Inside Review hindi

netflix It’s What’s Inside Review hindi:ग्रेग जार्डिन के निर्देशन में बनी इट्स व्हाट्स इनसाइड नाम की 1 घंटा 43 मिनट की एक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। ये एक अमेरिकन हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म है।

इट्स व्हाट्स इनसाइड एक यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनायीं गयी है। फिल्म की कहानी स्कूल के दोस्तों के एक ग्रुप पर आधारित है। ये सभी दोस्त एक प्री विडिंग के फंक्शन के लिये स्कूल के बाद एक बार फिर से मिलते है।

फोर्ब्स नाम का एक दोस्त अपने साथ एक विचित्र सा दिखने वाला सूटकेस लेकर आता है। ये कोई नार्मल सूट केस नहीं होता है,यही से फिल्म ट्विस्ट और टर्न लेते दिखायी पड़ती है।

netflix It's What's Inside Review hindi

pic credit imdb

इस सूटकेस के अंदर एक ऐसा उपकरण होता है जो शरीर और दिमाग की अदला-बदली कर सकता है। मशीन के कारण एक सामान्य प्रोग्राम डरावना रूप ले लेता है।

लोगो के छिपे हुए सीक्रेट इस मशीन से बाहर आने लगते है। अब आगे क्या होता है ये कितना बुरा रूप ले सकता है ये सब जानने के लिये आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करनी होगी।

फिल्म में हॉरर कॉमेडी के साथ साइंस फिक्शन भी देखने को मिलता है। प्रोडक्शन वर्क इतना अच्छा नहीं है इसमें और भी सुधार की जरूरत थी । पर फिर भी जितना बजट फिल्म के मेकर को दिया गया था उस हिसाब से फिल्म अच्छी बनी है।

netflix It's What's Inside Review hindi

pic credit imdb

सभी एक्टर ने अपनी प्रतिभा का 100% फिल्म को दिया है।निर्देशक “ग्रेग जार्डिन” ने कहानी को जितनी अच्छी तरह से पेश किया जा सकता था,उससे कहीं बेहतर तरीके से फिल्म में प्रस्तुत किया है।

जिसके लिये इनकी सराहना की जा सकती है ।कहानी की शुरवात तो हंसी मज़ाक के साथ होती है,पर फिल्म की एंडिंग दर्शको को चौका सकती है।

अगर आप लोगो को साइंस फिक्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्मे देखना पसंद है तब आप इस फिल्म को देख कर अपना मनोरंजन कर सकते है। फिल्म हिंदी में है और इसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छे से की गयी है।इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ न देखे क्युकी इसमें कुछ एडल्ट सीन भी है

फिल्म को पांच में से 3 स्टार दिये जाते है !!

vedio credit FeatTrailers
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment