कुकी मूवी रिव्यू: रेप पीड़िता की जिंदगी की सच्ची कहानी

cookie movie 2024 review

‘कुकी’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो समाज की मानसिकता और बलात्कार पीड़ितों के साथ होने वाले बुरे व्यवहार को दिखाती है !!

cookie movie 2024 review:अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज 3 अक्टूबर को एक हिंदी फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘कुकी’ है, बात करें फिल्म के जोनर की तो यह ड्रामा है। फिल्म की लेंथ एक घंटा 55 मिनट की है हालांकि यह 8 जून 2024 को थिएटर में पहले ही रिलीज हो चुकी है।

फिल्म का डायरेक्शन ‘प्रणब जे डेका’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिक का निर्देशन किया हुआ है। कहानी के मेन लीड रोल में ‘रितिशा खौंद’ और उनके पिता की भूमिका में हमें ‘राजेश तेलंग’ नजर आते हैं राजेश ने इससे पहले बहुत सारी हिट वेब सिरीज़ और फिल्में की है जिनमे हुड़दंग,उलझ और मिर्जापुर शामिल है। फिल्म की स्टोरी रेप विक्टिम की दुर्गति पर आधारित है।

फिल्म की स्टोरी मुख्य रूप से कुकी और उसके माता-पिता पर आधारित है,कैसे उनकी हसी खुशी से चल रही जिंदगी में ग्रहण लग जाता है इसी तर्ज़ पर इसकी कहानी को बुना गया है। कुकी जोकि काफी खुले और आज़ाद खयाल की लड़की है जिसका एक हादसे की दौरान रेप कर दिया जाता है।

जिसके बाद रेप के आरोपियों को पकड़ और उन्हें सजा तो दे दी जाती है लेकिन इन सब के बाद कैसे वह रेप पीड़िता अपने जीवन को आगे बढ़ाती है और इस दौरान उसकी जिंदगी में क्या क्या चैलेंजेस आते है यह फिल्म उन सभी सवालों के जवाबो को हम सब के सामने बखूबी रखती है।

इसकी कहानी दिखाती है समाज की उस नीच सोच को जहां रेप विक्टिम को मात्र एक खिलौना समझा जाता है और लोग उसे गिरी नजरो से देखते हैं और यह समाज उसे अशुद्ध मानने लग जाता है। जहां पर कोकी का सपना था

की वह अपने बॉय फ्रेंड के साथ बारिश में भीगे लेकिन रेप हों जाने के बाद उसके लवर का मात्र स्पर्श ही उसे झजोड़ कर रख देता है। कैसे एक रेप का शिकार हुई महिला की उसे इंसाफ मिल जाने के बाद की जिंदगी आगे बढ़ती है फिल्म की कहानी इसी पर फोकस करती है।

फिल्म की कहानी काफी यूनीक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसकी सिनेमैटोग्राफी भी काबिले तारीफ है। फिर चाहे बात हो इमोशनल सीक्वेंस की या फिर सामाजिक परेशानियों की फिल्म सभी पर अच्छे से अपना फोकस रखती है।

फिल्म की सबसे बड़ी खामी मेकर्स द्वारा इस फिल्म का प्रमोशन ना किया जाना है जिसके कारण इसे उतना नाम नहीं मिल सका। जिसके कारण बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी खराब कलेक्शन किया।

अगर आपको सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में देखना पसंद है जो कि हमें समाज की उस गंदगी से रूबरू कराती हैं जिन मुद्दों को हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं। तो आप इस फिल्म को जरूर देखें, या फिल्म पूरी तरह से एक फैमिली फ्रेंडली कहानी पर बनाई गई है जिसके कारण आप अपनी पूरी फैमिली के साथ इसे देख सकते हैं। क्योंकि यह फिल्म समाज में एक बहुत ही अच्छा मैसेज देने का भी काम करती है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment