लाइफ है बेरंग, तो देखें ये 18 शो, आपकी लाइफ हसीं के रंगो से भर जाएगी

18 Entertaining Must Watch Shows

18 Entertaining Must Watch Shows:जीवन में होने वाले उतार चढ़ाव से परेशान है तो इन शोज को ज़रूर देखें। ये सभी शोज अपनी कॉमेडी इमोशन और साथ में एक इनोवेटिव मेसेज के साथ एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस कराएंगे।

आपकी लाइफ बोरिंग और टॉक्सिक एलिमेंट से भर गयी है,हसीं की कोई वजह नहीं बची है तो ये शो देख कर आप बैठे बैठे हसना सीख जायेंगे।ये सभी शोज आपको आसानी से देखने के लिए मिल जायेंगे।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे शोज की पूरी सजेशन लिस्ट लेकर आये है जिन्हे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

गुल्लक एक वेब सीरीज है जिसे imdb पर 9.1* की रेटिंग मिली हुई है। इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि हर साल इसका एक सीजन लाया जाता है और 2019 से अब तक इस शो के 4 सीजन आचुके है जिसमें मुख्य रूप से मिश्रा फैमिली से आपको मिलाया जायेगा जो आपको खूब सारे इमोशंस के साथ हसने की कई वजह भी देंगे।इस कहानी के चारों सीजन आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

ये शो भी आपको गुड फील के लिए ज़रूर देखना चाहिए। अगर आपकी फैमिली में भी छोटे बच्चे है तो आपको उनको कैसे हैंडल करना है उनकी हर बात को कैसे समझना है और उनको अपनी बात कैसे समझाना है, ये सब जानने के लिए ये शो देखना ज़रूरी है।


इस शो को 2018 में स्ट्रीम किया गया था अमेज़न मिनी टीवी पर और इसके भी पूरे 4 सीजन मेकर्स बना चुके है जिसे लोगों का खूब प्यार मिला है। कहानी मुख्य रूप से ऋषि अवस्थी (अंगद राज ) जो 12 साल का लड़का दिखाया गया है और मुख्य फैमिली का छोटा बेटा है , के चारों ओर घूमती है । इंट्रेस्टिंग और फुल ऑफ कॉमेडी सीरीज है जिसे imdb पर 9.0* की रेटिंग मिली है।एक बार आपको ज़रूर ट्राय करना चाहिए इस शो को।

साल 2020 में आई कॉमेडी ड्रामा सीरीज जिसके आपको टोटल 26 एपिसोड देखने को मिलेंगे टोटल 3 सीजन के।इस शो में फुलेरा गाँव में पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त अभिषेक की कहानी दिखाई गयी है।

इस शो में आपको राजनीति, लव एंगल और खूब सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी जिससे आप इमोशनली टच फील करेंगे।शो को imdb पर 9* की रेटिंग मिली हुई है। इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

ये शो साल 2019 में आया था जिसमें आपको 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गयी है जो एक साथ पढ़ते है।जो अलग अलग जगहों से आये है और अब एक ही हॉस्टल में एक साथ रहते है।

बहुत ही कॉमेडियन लेकिन इमोशंस से भरी हुई कहानी है आपको एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए इस शो को ज़रूर देखना चाहिए। जिसे imdb पर 8.5* की रेटिंग मिली हुई है। शो के टोटल तीन सीजन है प्रत्येक में आपको लगभग 30 मिनट के 15 एपिसोड देखने होंगे।

साल 2019 का ये शो आपको एक रोमांटिक लव स्टोरी को बहुत ही कॉमेडियन वे में दिखाता है। इस शो के निर्माता है पलाश वासवानी और मुख्य कलाकारों के तौर पर आकांक्षा ठाकुर,जितेंद्र कुमार,कुमार वरुण।शो की imdb रेटिंग है 8.3* की।

इस शो के आपको 5 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 28-30 मिनट है।
बात करें अगर इस शो की कहानी की तो इसमें आपको नील और समीरा की कहानी दिखाई जाएगी। जिनके बीच एक अच्छी केमिस्ट्री होती है लेकिन इनका जीवन एक इंसिडेंट की वजह से पूरी तरह से बदल जाता है।

साल 2019-2022 तक चलने वाला ये शो दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया है। इस शो में आपको एक खूबसूरत जोड़ी की कहानी दिखाई जाएगी जो कॉलेज से एक साथ थे उसके बाद एक ही ऑफिस में जॉब भी करते है और एक साथ रूममेट की तरह रहने का डिसिजन करते है।


इस सबके बीच दोनों में आपको एक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी जो प्यार में बदल जाती है। दोनों के इस प्यार के सफर को बहुत कॉमेडियन सीन्स के साथ दिखाया गया है जिसमें आपको रोमांस भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।अच्छे टाइम पास के लिए आप एक बार इस शो को देख सकते है।

2016 का ये एक कॉमेडी ड्रामा है जिसके 3 सीजन आपको देखने को मिलेंगे।शो को imdb पर 8.5* की रेटिंग मिली हुई है।इस शो के प्रत्येक सीजन में आपको 15 एपिसोड देखने होंगे।tvf के इस शो में आपको तीन भाई बहनों की कहानी देखने को मिलेगी। शो को कई अवार्ड्स भी मिले है और साल 2016 के बेस्ट शो का ख़िताब भी इसी शो के नाम किया गया था।


शो में आपको मुख्य भूमिका में आमोल पाराशर,सुमीत व्यास,मानवी गगरू,कुणाल राय कपूर आदि देखने को मिलेंगे। इस शो को आप जी 5 के प्लेटफार्म पर देख सकते है।

साल 2024 की एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे।शो की कहानी दो भाई बहन के साथ आगे बढ़ती है जो अपने पिता के द्वारा दिये गए एक चैलेंज को जीतने के लिए एक दूसरे के चैलेंजर बन जाते है।


शो में दिखाया गया है कि दोनों मे जो भी पिता के सालों से बंद पड़े होटल को, जो पहाड़ी इलाके में है फिरसे चालू करेगा उसको ही वो होटल दे दिया जायेगा।अब इस चैलेंज में कौन जीतेगा जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।

साल 2016 की एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज जिसमें आपको खूब सारा कॉमेडी ड्रामा और रोमांस एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। शो के टोटल 4 सीजन बनाये गए है जिनके टोटल 49 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए।हर एपिसोड की लेंथ लगभग 16 मिनट की है।


शो की कहानी एक ऐसे जोड़े पर आधारित है जो मुंबई जैसे शहर में रह रहे होते है और दोनों अपनी जॉब में बिजी है।दोनों की ऐज 20 के आस पास की है।ये दोनों अपनी लाइफ को कैसे मैनेज करेंगे ये सब देखना आपको बहुत इंट्रेस्टिंग लगने वाला है। शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है जिसकी imdb रेटिंग है 8.2*।

साल 2021 में 23 जुलाई को ये शो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया था। इस शो में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे।शो का अभी सिर्फ एक ही सीजन आया है और दूसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को बेसबरी से है।


इसके 6 एपिसोड में आपको 6 शॉर्ट लव स्टोरीज दिखाई जाएगी कि कैसे प्यार में पड़े युवाओं का इधर उधर मिलना जुलना कितना चुनौतिपूर्ण होता है। शो की स्टोरी आपको एक अच्छा अनुभव देगी। इसकी imdb रेटिंग की बात करें तो 6.5* है।

साल 2023 में एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज रिलीज की गयी थी जिसके टोटल 10 एपिसोड आपको देखने होंगे, पूरी कहानी जानने के लिए।इस शो की कहानी एक ऐसे जोड़े पर आधारित है जो एक दूसरे से मिलने से पहले एक नीरस और जॉय लेस जीवन जी रहे थे लेकिन एक दूसरे से मिलने के बाद इनके जीवन में एक नई तरंग पैदा हो जाती है।


एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसे आप जिओ सिनेमा पर देख सकते है। इस शो को imdb पर 7.7* की रेटिंग मिली हुई है।

साल 2018 में इस शो को रिलीज किया गया था,जिसके तीन सीजन अभी तक आचुके है। पहला सीजन 18 मई 2018 को और दूसरा सीजन 26 मार्च 2021 को उसके बाद तीसरा सीजन 25 अप्रैल 2024 को आया था। इस शो में आपको ज़ाकिर खान, अलका अमीन और ज़ाकिर हुसैन का अभिनय मिलेगा।

साल 2016 में आई ये एक मिनी वेब सीरीज है जिसके टोटल 16 एपिसोड है।इस शो को imdb पर 8.5* की रेटिंग मिली हुई है।विपुल गोयल एक कॉमेडियन के जीवन पर आधारित ये शो बनाया गया है।

अपने टाइम को हसीं के पंच देने के लिए आप इस शो को देख सकते है,जिसके तीनों सीजन जी 5 के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है।इसमें आपको खूब सारा ड्रामा कॉमेडी और रोमांस एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

ये शो भी कॉमेडी और इमोशंस से भरा एक इंट्रेस्टेड शो है, जिसमें आपको शेखर नाम के बंदे की स्टोरी मुख्य रूप से दिखाई गयी है।शेखर सालों बाद शहर से अपने घर वापस आता है

और बेरोजगार शेखर अपने सामने कई चुनौतियों को खढ़ा देखता है। अब इन सभी चुनौतियों से शेखर कैसे निपटता है ये इस शो को कॉमेडी, इमोशनल टच और खूब सारे मस्ती भरे माहौल में बदल देता है।


शो को 2022 में शुरू किया गया था और इसके टोटल 6 एपिसोड है जिन्हें आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते है। इस शो की imdb और 8.7* की रेटिंग मिली है।

साल 2022 में इस शो को रिलीज किया गया था जिसमें आपको एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी खूब सारे उतार चढ़ाव के साथ दिखाई गयी है।कहानी में आपको इस फैमिली का सपना जीने का मौका मिलेगा जो अपना घर बनाने का सपना लिए हुए जी रहे होते है

लेकिन इस सपने को पूरा करना इनके लिए एक टेढ़ी खीर साबित होती है।शो की imdb रेटिंग है 8*। आपको एक बार ये शो ज़रूर देखना चाहिये।

साल 2023 में फील गुड ये ड्रामा रिलीज किया गया था, जिसमें आपको रोहित नाम के एक नौजवान की कहानी दिखाई गयी है जो अपना घर छोड़कर इंदौर से पुणे चला जाता है अपने फ्यूचर के बिल्डिंग अप के लिए और पुणे में एक पैइंग गेस्ट की तरह रहता है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस रोहित नाम के किरायदार को मकान मालिक की बेटी से प्यार हो जाता है।इस शो को imdb पर 8.5* की रेटिंग मिली हुई है। लाइफ में कुछ करने की चाहत है तो एक बार इस शो को ज़रूर देखें।

इस कॉमेडी टच वाले इमोशन्स से भरे शो को 2004 में रिलीज किया गया था जिसके 2 सीजन आये थे। शो me आपको मुख्य रूप से मोनिशा की कहानी दिखाई गयी है जो एक मध्य वर्ग से आती है और उसकी शादी साराभाई फैमिली में हो जाती है जो बहुत अमीर लोग है।

इस ऊंच नीचे, अमीर गरीब वाली कहानी को आपके सामने बहुत ही खूबसूरत तरीके से रखा गया है। एक बार आपको इस 8.9* की imdb रेटिंग वाले शो को ज़रूर देखना चाहिये।

साल 2023 में इस शो को स्ट्रीम किया गया था, ये एक फैमिली ड्रामा है जिसमें आपको एक घर में, एक छत के नीचे ढोलकिया फैमिली की 4 पीढ़ियां एक साथ रहते हुए दिखाई गयी है।

इन चारों पीढ़ी का आपस में रहन सहन, प्यार, और साथ ही में थोड़ा तकरार वाली मज़ेदार कहानी देख कर आपको भी मजा आने वाला है।इश्क़ शो की imdb रेटिंग है 6.6* की जिसके टोटल 10 एपिसोड आपको देखने होंगे इस कहानी का मजा लेने के लिए। अपनी नीरस चल रही जिंदगी में हैप्पी वाली फीलिंग्स लाने के लिए।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment