Nadaaniyan:25,000 रूपये पर किराये के बॉयफ्रंड की कहानी

Nadaaniyan Review hindi

Nadaaniyan Review hindi:वैसे तो नेटफ्लिक्स पर हर शुक्रवार ढेर सारि फिल्मे और वेबसिरीज देखने को मिलती है। पर यह शुक्रवार कुछ स्पेशल है सिनेमा लवर के लिए,आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है जो इस शुक्रवार को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म खास बनाएगा।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शौना गौतम के निर्देशन में बनी “नादानियाँ” को आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है।नादानियाँ की कहानी लिखी है कमबख्त इश्क,हाफ गर्लफ्रेंड,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी,बैड न्यूज़ जैसी फिल्मे लिखने वाली इशिता मोइत्रा ने।

मुख्य कलाकारों की बात करें तो फिल्म में बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर देखने को मिलती है।

स्पोर्टिंग कलाकारों में महिमा चौधरी खुशी कपूर की मां के किरदार में हैं, वहीं सुनील शेट्टी उनके पिता की भूमिका में दीखते है। दीया मिर्जा ने इब्राहिम अली खान के किरदार अर्जुन की मां का रोल निभाया है। जुगल हंसराज अर्जुन के पिता के रूप में है। इसके अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह और मीज़ान जाफ़री भी है।

कहानी नादानियां एक रोमांटिक कॉमेडी

नादानियां की कहानी मुख्य रूप से दो कैरेक्टर पर बेस है,अर्जुन मेहता इब्राहिम अली खान और पिया जयसिंह ख़ुशी कपूर,जहा ख़ुशी कपूर एक बड़े घर की लड़की है तो दूसरी ओर इब्राहिम अली खान ग्रेटर नॉएडा का एक स्कॉलर बॉय,जिसने अभी-अभी ख़ुशी के कॉलेज में दाखिला लिया है।इसी कॉलेज में इब्राहिम की माँ दिया मिर्ज़ा टीचर भी है।

इस कॉलेज में केवल बड़े-बड़े मिलियनेयर और बिलियनेयर लोगों के बच्चे पढ़ते हैं जहां स्कूल ड्रेस का कोई नियम नहीं है सभी लड़के लड़किया कैजुअल कपड़े पहनते हैं।यह जगह स्कूल से ज्यादा रिसॉर्ट जैसी लगती है।

इस तरह के स्कूल कॉलेज सिर्फ धर्मा प्रोडक्शन की दुनिया में ही देखने को मिलते है।जहा स्कूल फीस से कही ज्यादा पढ़ने वाले बच्चो के खुद के खर्चे है।

अब कहानी पर आते है कहानी काफी सिम्पल है ख़ुशी कपूर की बचपन की दोस्त को शक है के ख़ुशी का उसके बॉयफ्रंड के साथ रिलेशन है इस गलतफहमी को दूर करने के लिए ख़ुशी कहती है के मेरा पहले से ही एक बॉयफ्रंड है। अब ख़ुशी एक नकली बॉयफ्रंड तलाश रही है। यह नकली बॉयफ्रंड के रूप में इब्राहिम की मदद लेती है।इब्राहिम को मिलते है इस काम के लिए 25000 रूपये।

ट्विस्ट

पहले हिस्से के बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ख़ुशी को पता लगता है के इनके पिता यानि सुनील शेट्टी की एक गर्लफ्रंड है और वो अब प्रेग्नेंट हो गयी है।आगे अर्जुन और पिया का ब्रेकअप क्यों होता है। मीज़ान जाफ़री की इंट्री यहाँ एक टर्निंग पॉइंट लाता है रिश्ते गलतफहमी परिवार प्यार इन सबको समझने के लिए बनी है नादानियाँ।

क्या है खास

म्यूज़िक

सचिन-जिगर का म्यूज़िक कमाल का है। जो नादानियां की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करता है हर तरह के सीन में म्यूज़िक आपके मूंड को बदलने का काम करता है। सचिन-जिगर का मज़बूत बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) के कारण फिल्म शुरू से लेकर अंत तक ताज़ा बनी रहती है।नादानियां के सभी गाने बेहद खूबसूरत हैं और फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाते हैं।

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी जब-जब स्क्रीन पर दिखते है एक अलग माहौल बनता है।एक सीन में जब सुनील शेट्टी ख़ुशी और इब्राहिम को एक साथ देखते है वहा देख कर ऐसा लगता है के अब कुछ बुरा होगा पर होता ठीक उसका उल्टा है।

सिनेमैटोग्राफी

‘अनुज समतानी’ की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है जो हर एक सीन को यूनिक बनाने में मदद करता है कैमरा एंगल्स, लाइटिंग, कंपोजिशन,कलर ग्रेडिंग का अच्छे से इस्तेमाल करना हो तो यहाँ अनुज समतानी नंबर एक पर है।

कहा रह गयी कमी

नादानियां की कहानी कुछ नया पेश नहीं करती,इसे देखते समय ऐसा लगता है कि हम इस तरह की फिल्में पहले भी देख चुके हैं। यह एक सिंपल कहानी है जिसे आसानी से प्रिडिक्ट किया जा सकता है के आगे क्या होने वाला है। इन दोनों की एक्टिंग देख कर पता लगया जा सकता है ख़ुशी और इब्राहिम दोनों नए कलाकार है। भविष्य में शायद अनुभव के बाद वे अपने आप को और अच्छे से प्रस्तुत करें।

कहानी में कोई भी ऐसा डायलॉग सुनने को नहीं मिलता जिसे फिल्म ख़त्म होने के बाद याद किया जा सके। इब्राहिम को कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाने की कोशिश की गयी है जो साफ़ नज़र आरहा है।

निष्कर्ष

नयी जनरेशन को यह निश्चित रूप से पसंद आयगी। यहां किसी भी तरह के एडल्ट सीन वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है,जहा रोमांस के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तो की भी बात की गयी है।यह फिल्म बहुत अच्छी तो नहीं है,लेकिन एक औसत फिल्म की तरह है जिसे इस वीकेंड पर देखा जा सकता है।

फ़िल्मी ड्रिप रेटिंग 2.5/5

READ MORE

Dupahiya Review:मोटरसाइकल चोरी,कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का।

9 साऊथ फिल्मे जो अब हिंदी रिलीज़ के लिये है तैयार है

9 साऊथ फिल्मे जो अब हिंदी रिलीज़ के लिये है तैयार है

The Leopard Review:इटली के राजा की बिखरती हुई सत्ता का इतिहास”

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment