9 साऊथ फिल्मे जो अब हिंदी रिलीज़ के लिये है तैयार है

9 upcoming south hindi dubbed movies in march

9 upcoming south hindi dubbed movies in march:साऊथ फिल्मो के शौकीन लोगो के लिए एक ज़बरदस्त खबर है,खबर कुछ ऐसी है जो चेहरे पर मुस्कान और बॉडी में हैप्पी हॉर्मोन्स की उत्पत्ति कर दें।जहा पहले साऊथ फिल्मो को तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम के साथ हिंदी में भी एक साथ रिलीज़ कर दिया जाता था, पर अब हिंदी वर्जन को ओटीटी पर बाद में रिलीज़ किया जाने लगा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में बतायेगे वो 10 साऊथ फिल्मे जिन्हे हिंदी डबिंग के साथ अब ओटीटी पर उतारा जा रहा है।

10 साऊथ फिल्मे हिंदी डबिंग के साथ

गेम चेंजर

गेम चेंजर को पहले ही प्राइम विडिओ पर कन्नड़,तमिल,तेलगु,मलयालम में रिलीज़ कर दिया गया था,इंतज़ार था तो बस इसकी हिंदी डबिंग का अब यह हिंदी में भी हमें देखने को मिलेगी ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर।

जी5 रिलीजिंग टाइम 7 मार्च 2025

कुदुम्बस्थान

यह एक तमिल भाषा की ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। जिसे तमिल दर्शको ने बहुत पसंद किया और यही वजह रही की कुदुम्बस्थान एक हिट फिल्म बनी।अब फाइनली कुदुम्बस्थान को तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़ के साथ हिंदी डबिंग में रिलीज़ किया जाना है।

जी5 रिलीजिंग टाइम 7 मार्च 2025

थांडेल

नागा चैत्यन और साई पल्ल्वी की फिल्म थांडेल को नेटफ्लिक्स पर तमिल,तेलुगू,मलयलम,कन्नड़ के साथ हिंदी डबिंग में उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।दर्शको के द्वारा थांडेल को बहुत प्यार मिला जिससे यह हिट फिल्म की कैटगरी में शामिल हुई।

नेटफ्लिक्स रिलीजिंग टाइम 7 मार्च 2025

रेखाचित्रम

रेखाचित्रम के ओटीटी राइट्स पहले ही सोनी लिव की ओर से खरीद लिए गए थे। पहले खबर आयी थी के रेखाचित्रम को सात मार्च को सोनी लिव पर रिलीज़ कर दिया जायेगा पर एक तगड़ा झटका देते हुए सोनी लिव ने रेखाचित्रम को एक दिन पहले ही मतलब 6 मार्च से ही रिलीज़ कर दिया।

सोनी लिव रिलीजिंग टाइम 6 मार्च 2025

बापू द फादर स्टोरी

यह एक छोटे बजट की फिल्म है।जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। खराब प्रमोशन की वजह से लोगो को इसके बारे में पता न लगा और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गयी।अब इस फिल्म को ओटीटी पर तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़ भाषा के साथ हिंदी में रिलीज़ किया जाना है

जियो हॉटस्टार रिलीजिंग टाइम 7 मार्च 2025

ड्राइविंग लाइसेंस (2019)

ड्रावरी लाइसेंस यह वही फिल्म है जिसका रीमेक बॉलीवुड में भी अक्षय कुमार इमरान हाश्मी को लेकर सेल्फी नाम से बनाया गया था। ड्रावरी लाइसेंस को साऊथ भाषा के साथ हिंदी में भी बहुत लोग पहले ही देख चुके है पर अभी तक इसे किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं किया गया था पर अब ड्राइविंग लाइसेंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के लिए पार्टनर मिल गया है।

अल्ट्रा प्ले रिलीजिंग टाइम 12 मार्च 2025

विश्वम

गोपी चाँद की विश्वम को अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किया जाना है जिसकी डबिंग का काम बिफोरयू म्यूज़िक ने करवाया है। गणेश दिवाकर ने गोपी चंद्र को हिंदी आवाज़ दी है,जो पहले कभी दिया करते थे। शायद इसे ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर किया जाए।

माई डियर भूतम

प्रभु देवा की फिल्म माई डियर भूतम ड्रामा फैंटेसी वाली फिल्म ख़ास कर बच्चो को ध्यान में रख कर बनाई गयी थी। यह आपको 8 मार्च रात 8 बजे से गोल्डमाईन के टीवी चैनल पर प्रीमियर होने वाली है।

गोल्डमाईन टीवी चैनल रिलीजिंग टाइम 8 मार्च 2025

पार्टनर

साइंस फिक्शन के साथ कॉमेडी से भरपूर ड्रामा फिल्म पार्टनर मुख्य कलाकारों में हंसिका मोटवानी ,योगी बाबू,आदि जैसे कलाकार देखने को मिलते है। पार्टनर की डबिंग आर डी सी मिडिया के द्वारा हिंदी डबिंग करवायी गयी है। जल्दी है यह फिल्म हमें ओटीटी पर देखने को मिलेगी।

एजेंट

आखिरकार बहुत इंतज़ार के बाद एजेंट फिल्म को अब हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है। अब यह फिल्म तेलगु तमिल कन्नड़ मलयालम में 14 से सोनी लिव पर उपलब्ध करवाया जायेगा पर हिंदी डबिंग की बात की जाए तो हिंदी में यह फिल्म हमें गोल्डमाइन के यूट्यूब पर रिलीज़ कर दी जायगी।

सोनी लिव रिलीजिंग टाइम 14 मार्च 2025

READ MORE

jiohotstar:सस्ते जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना है तो आइये आपका स्वागत है।

The Leopard Review:इटली के राजा की बिखरती हुई सत्ता का इतिहास”

Medusa Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ एडल्ट कंटेंट की है तलाश तो ये शो है आपके लिए

Anora Oscar 2025:ऑस्कर की चैंपियन सही या हेरा फेरी?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment