Nadaaniyan Trailer Review In Hindi:सैफ अली खान क़े बेटे इब्राहिम अली खान नादानियाँ फ़िल्म से बॉलीवुड मे डेब्यू करने जा रहे है जिसमे इनके साथ श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर नज़र आएंगी, कुछ दिन पहले फ़िल्म क़े छोटे से टीज़र ने दर्शकों को बेचैन कर दिया था और अब आज 1 मार्च को नादानियाँ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है,जिसमे फ़िल्म की एक झलक देखने को मिल रहीं है चलिए जानते है कैसा है फ़िल्म का ट्रेलर।
One boy. Multiple looks. Too much nadaaniyan 🥰#NadaaniyanTrailer out now!
— Sony Music India (@sonymusicindia) March 1, 2025
Watch Nadaaniyan, out 7 March, only on Netflix.#NadaaniyanOnNetflix pic.twitter.com/96XfGZizxf
कॉलेज वाला प्यार और उसमे की नादानियाँ:
ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन (इब्राहिम अली खान) से होती है जिसमे एक जूनून है नेशनल लॉ कॉलेज मे एडमिशन लेने का और वह अपनी स्विमिंग से स्कालरशिप हासिल करना चाहता है वहीँ दूसरी तरफ एंट्री होती है पिया (ख़ुशी कपूर) की दोनों मिलते है,दोस्ती होती है,और फिर उमड़ता है प्यार। कॉलेज लाइफ, रोमांटिक गाने और नोक झोक की झलकियां ट्रेलर मे दिखाई गई है
साथ ही बढ़े बढ़े कलाकार इस फ़िल्म का हिस्सा है जिनको देखने से फैन्स मे फ़िल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ सकती है। प्यार भरे माहौल मे अचानक दिखता है अर्जुन का नया रूप जो पिया से एक कॉन्ट्रैक्ट क़े लिए प्यार का ढोंग करता है अब इस कॉन्ट्रैक्ट मे दोनों शामिल थे या सिर्फ अर्जुन यह फ़िल्म देखने क़े बाद ही पता चलेगा और फिर पनपता है सच्चा प्यार जिसमे होता है दर्द और सही भी है।
किसी भी प्यार मे जब तक दर्द न हो तो कहानी का मज़ा नहीं आता।ट्रेलर को देखने क़े बाद फैन्स मे इसे दुखने की उत्सुकता बढ़ गई है 2 मिनट और 11 सेकंड क़े इस ट्रेलर मे काफ़ी कुछ दिखाया गया है जो इंटरस्टिंग लग रहा है।
The TRAILER OF #Nadaaniyan is OUT now 🔥🔥🔥
— CineHub (@Its_CineHub) March 1, 2025
This is giving us GLIMPSE into FRESH and YOUTHFUL GEN Z Love Story👌#IrbahimAliKhan looks ABSOLUTELY DOPE showing a REFRESHING CHARM just like SAIF ALI KHAN✅🥶#KaranJohar #ApoorvaMehta #SomenMishra pic.twitter.com/SNWGpmwmQR
बढ़े बढ़े कलाकार:
जहाँ दर्शकों को इब्राहिम अली खान को पहली बार स्क्रीन पर देखने की उत्सुकता है वहीँ मेकर्स ने और भी कई बेहतरीन सितारों को फ़िल्म मे शामिल किया है जिसमे एक तरफ अर्जुन क़े माता पिता का किरदार निभा रहे दिया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज वहीँ दूसरी तरफ पिया क़े माता पिता का किरदार निभा रहे सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी।
जुगल हंसराज मोहब्बते जैसी हिट फ़िल्म मे एक कॉलेज लाइफ जी चुके है वहीँ दिया मिर्ज़ा कई रोमांटिक फिल्मो मे नज़र आई है साथ ही सुनील शेट्टी का इस फ़िल्म मे होना उनके फैन्स क़े लिए एक बड़ी खुशखबरी है और महिमा चौधरी को भी काफ़ी दिन क़े बाद फैन्स स्क्रीन पर देखेंगे।
जादातर ऐसी फिल्मो मे माता पिता क़े रोल क़े लिए सपोर्टिंग रोल वाले कलाकार देखने को मिलते है पर इस बार नादानियाँ क़े मेकर्स ने इन फ़िल्म स्टार्स को शामिल करके कुछ नया करने की कोशिश की है।
फिर से ला रहे करन जोहर एक नई प्रेम कहानी:
करन जोहर जो धर्मा प्रोडक्शन क़े बैनर तले कई कॉलेज वाली प्रेम कहानी दिखा चुके है जिसमे ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर’ जैसी फिल्मे शामिल है, इस बार ‘नादानियाँ’ को करन जोहर,अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा क़े साथ धर्मा प्रोडक्शन क़े बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे है यह फ़िल्म शौना गौतम क़े निर्देशन मे बनी है।
कब होंगी रिलीज़:
नादानियाँ की चर्चा काफ़ी समय से चल रहीं थीं और दर्शक फ़िल्म देखने क़े लिए काफ़ी उत्साहित भी थे खास तौर पर कॉलेज और स्कूल मे पड़ने वाली युवा पीढ़ी फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं थीं जो अब ख़त्म होने वाला है यह फ़िल्म 7 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी अब देखना यह है की फ़िल्म आने क़े बाद दर्शकों का क्या रिएक्शन रहता है और क्या इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फ़िल्म से बॉलीवुड मे पकड़ बना पाएंगे या नहीं।