Mismatched Season 3 update:साल 2020 में आये एक टीवी शो Mismatched का सीजन 2 तो आपको पहले ही देखने को मिल चुका था जिसकी प्यार भरी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अब बारी है उस प्यार भरी कहानी को और आगे तक जानने की,आगे क्या होने वाला है रोहित सराफ और प्राजकता कोली के साथ रणविजय सिंह का किस तरह का कनेक्शन आपको इस बार देखने को मिलेगा और कब,आज इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है।
WE HAVE A DATE!!! ☕️💕
— Netflix India (@NetflixIndia) November 21, 2024
Mismatched Season 3, arrives on 13 December, only on Netflix!#MismatchedOnNetflix pic.twitter.com/7f8E3276Z6
एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-
यह एक रोमांटिक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो है जिसके पहले सीजन में आपको 15 एपिसोड देखने को मिले थे और दूसरे सीजन में 8 एपिसोड दर्शकों के लिए रिलीज किया गए थे।
अब इसके सीजन 3 में आपको टोटल 14 एपिसोड देखने को मिलेंगे इसके पहले दो एपिसोड 13 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिए जाएंगे बाकी एपिसोड आपको हर हफ्ते वीकली बेस पर देखने को मिलेंगे।
पहले और दूसरे सीज़न के ही डायरेक्टर है,इस सीजन के भी –
इस शो को आकाश खुराना ने अपने डायरेक्शन में बनाया है जिसमें आपको एक फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के साथ रोहित सराफ का रिश्ता देखने को मिलेगा जो खूब सारे कॉमेडी ड्रामा और रोमांस से भरा हुआ होगा।
जिस तरह का शो का पोस्टर रिलीज़ किया गया है दर्शक इसके अगले सीजन के लिए बेकरार हो गए है अब फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड शो बन चुका है आने वाला शो मिसमैच्ड।
डिम्पल और ऋषि की लव स्टोरी का ट्रेलर –
दोस्तों प्यार भरी इस कहानी का ट्रेलर आपको बहुत जल्द देखने को मिलने वाला है जिससे फैन्स को थोड़ी सी राहत तो मिलेगी लेकिन उसके साथ ही इस प्यार भरी नोकझोंक वाली लव स्टोरी को जानने के लिए फैन्स की बेचैनी और भी ज़्यादा बढ़ भी जाएगी सीजन 3 के गलिम्पस को देखने के बाद।
अभी इसके ट्रेलर की रिलीज़ डेट की कोई भी ऑफिसियल अपडेट तो सामने नहीं आयी है लेकिन अगर शो को 13 दिसंबर को रिलीज़ कर दिया जायेगा तो आज से 4 दिन तक इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया जायेगा।
क्या होगी मिसमैच्ड सीजन 3 की कहानी?
जयपुर के अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक हब का एक फ्रेंड ग्रुप जो हैदराबाद में एक दूसरे से मिलते हैं जो गेमिंग जोन में अपने-अपने सॉफ्टवेयर (app) के द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाने के प्रयत्न में लगे हैं।
सभी एडल्टहुड की स्टेज पर है जिसकी वजह से आपको सबके बीच में प्रेम प्रसंग भी देखने को मिलेंगे जो कहानी को इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग बनाते है।
क्या इस सीजन में होगी डिंपल और ऋषि की शादी?
शो के इस सीजन में आपको ऋषि का डिम्पल के लिए प्यार और भी ज़्यादा गहरा होता हुआ दिखेगा जिसे ऋषि शादी के रिश्ते तक पहुंचना चाहता है लेकिन क्या ऋषि अपने ख़्वाबों को पूरा कर पायेगा या ये सीजन भी सिर्फ ख्वाब सजाते हुए ही पूरा हो जायेगा।
ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा।
Read more
स्पेशल ऑप्स,द वेडनेस डे,स्पेशल 26, और बेबी के बाद नीरज पांडे का एक और मास्टर पीस
Our little Secret:क्रिसमस से पहले सेलिब्रेट करें क्रिसमस इव, सीक्रेट लव स्टोरी के साथ
Good