स्पेशल ऑप्स,द वेडनेस डे,स्पेशल 26, और बेबी के बाद नीरज पांडे का एक और मास्टर पीस

Sikandar Ka Muqaddar REVIEW hindi

Sikandar Ka Muqaddar REVIEW hindi:2 घंटे 23 मिनट की नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर का मुकद्दर आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है नीरज पांडे वह निर्देशक हैं जिन्होंने हॉटस्टार के लिए “स्पेशल ऑप्स” का निर्माण किया था।

इसके साथ इन्होंने द वेडनेस डे,नाम शबाना ,अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, और बेबी जैसी फ़िल्में भी बनाई है इनके द्वारा बनाई गयी सभी फिल्में हम सभी की फेवरेट रही हैं। आइये करते है सिकंदर का मुकद्दर का फुल रिव्यू।

सिकंदर का मुकद्दर रिव्यु

इस फिल्म की राइटिंग,स्क्रीन प्ले और निर्देशन सब कुछ परफेक्ट है यह आपको शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से इंगेज कर के रखती है फिल्म खुद को आगे बढ़ाते बढ़ाते बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देकर जाती है।

आईएमडीबी पर लिखी गई स्टोरी के अनुसार अगर इसकी कहानी पर नजर डालें तो हीरे की चोरी के अपराधी को एक पुलिस वाला ढूंढ रहा है और इस पुलिस वाले के लिए इस अपराधी को ढूंढ़ना एक जुनून बन गया है। यह पुलिस वाला तब तक इसे तलाशता रहता है जब तक यहां अपराधी इसे मिल नहीं जाता।

फिल्म को नीरज पांडे और विपुल के रावल के द्वारा लिखा गया है,और जिस तरह से फिल्म को लिखा गया है उसी तरह से प्रेजेंट भी किया गया है।

फिल्म में टॉम एंड जैरी की तरह शातिर अपराधी और पुलिस वाले एक दूसरे के 15 साल तक पीछे पड़े रहते हैं ,और इन 15 सालों में क्या-क्या घटनाएं घटित होती है वह सब आपको यह फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।

जिमी शेरगिल ने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है इन्होंने इस फिल्म को अपना हंड्रेड परसेंट बेस्ट काम दिया है।

यह ढाई घंटे की फिल्म आपको पूरी तरह से इंगेज करके रखती है कहानी कहीं पर भी ठंडी या बोर नहीं पड़ती दिखती। फिल्म के क्लाइमेक्स में आपको कुछ ट्विस्ट और टर्न देखने मिलते हैं जो एक सरप्राइज की तरह हमारे सामने पेश किए जाते हैं।

इस फिल्म की लास्ट में आपको एक क्लिफहैंगर भी देखने को मिलता है जिससे यहां पर लगता है किसका पार्ट 2 भी हमें जल्दी देखने को मिलेगा। कहानी को यहां पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है अगर इसका पार्ट 2 ना भी आए तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

Sikandar Ka Muqaddar REVIEW hindi

पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट

हीरो की चोरी को थोड़ा और बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता था जो की फिल्म में नहीं किया गया।

पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म “औरो में कहा दम था” कि जैसा ही इस फिल्म में भी हमें पास्ट और प्रजेंट की स्टोरी चलती दिखाई देती है। कैरेक्टर की जर्नी आपको पूरी तरह से फील होती दिखेगी यह फिल्म कहीं से भी बोर नहीं करती।

यह पूरी तरह से थ्रिल से भरी हुई है इसके सभी कैरक्टरों के साथ आप इमोशनली जुड़ जाते हैं जिन्हे देखकर आपको ऐसा लगता है कि इन कैरक्टर के साथ अब सब कुछ अच्छा ही होता रहे। फिल्म ने अपने स्क्रीन प्ले से पूरी तरह से एक्साइटमेंट को बरकरार रखा है।

Untitled 5 1

pic credit x

बस फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा प्रिडिक्टेबल है,जो आप सोचेंगे आपको वैसा ही देखने को मिल जाएगा। इसमें कहीं-कहीं पर थोड़ा डार्क कॉमेडी का इस्तेमाल हुआ है।

अविनाश तिवारी ने अपने रोल को बहुत अच्छे से निभाया है तमन्ना भाटिया एवरेज काम करती दिखी है।फिल्म में हमें खिचड़ी के प्रफुल्ल भी देखने को मिलेंगे हालांकि इनको बहुत कम स्क्रीन दिया गया पर जो भी दिया गया है वह अच्छा है फिल्म का म्यूजिक और बीजीएम परफेक्ट है और कहानी से मेल खाता है।

निष्कर्ष

फिल्म के क्लाइमेक्स पर अगर थोड़ा र काम कर दिया जाता तब यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाती पर फिर भी यह पूरी फिल्म आपको इंगेज करके रखेगी और एंटरटेन करेगी,आप इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते हैं।

आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं इसमें किसी भी तरह का एडल्ट सीन और वल्गैरिटी नहीं दिखायी देती। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

Read more

इस टाइम होगी रिलीज़ Netflix पर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment