mex movie release date on zee5:25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म मैक्स जिसे 50 करोड़ के बजट में बनाया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की लगभग 70 करोड़ की। 2 घंटा 15 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
थिएटर्स में लोगों ने फिल्म को इंजॉय किया था लेकिन इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार भी दर्शकों को बेसबरी से था।आज इस आर्टिकल में हम मैक्स फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सारी इनफार्मेशन आपके लिए लेकर आए हैं। आईए जानते हैं कब और कहां मैक्स मूवी आपको ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग वाली यह फिल्म आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाती है जिसमें आपको कैथी फिल्म की झलक देखने को मिलेगी।दोनों फिल्मों की कहानी आपको लगभग एक जैसा ही एक्शन इमोशंस और थ्रिलर का एक्सपीरियंस देंगी।सुदीप जैसे बेहतरीन कलाकार जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं फिल्म की कामयाबी की एक वजह ये भी है। यह फिल्म हिट तो नहीं हो पाई थी लेकिन एवरेज फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।
कब और कहां होगी ओट रिलीज?
अगर आप भी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार करने वाली ऑडियंस में से हैं तो आपको बता दें कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स ज़ी5 ने खरीदे है तो यह फिल्म आपको ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को अगर आप हिंदी लैंग्वेज में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।
हिंदी डब से जुड़ी अभी कोई भी इनफॉरमेशन क्लियर नहीं हुई है। पहले यह फिल्म साउथ की सभी लैंग्वेजेस में ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी उसके बाद हिंदी डब के लिए इसका टीवी प्रीमियर किया जाएगा। जनवरी महीने के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में यह फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी साउथ की सभी लैंग्वेज में। लेकिन हिंदी वर्जन के लिए आपको इसके टीवी प्रीमियर का इंतजार करना होगा।
READ MORE
बॉलीवुड का यह एक्टर जिसकी 10 फिल्मो में 7 रहीं डिज़ास्टर, 2024 में हिट सीरीज़ से की वापसी
Daku Maharaj Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।