Daku Maharaj Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।

Daku Maharaj Hindi Review

Daku Maharaj Hindi Review:नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म ‘डाकू महाराज‘ आज 12 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जो इसलिए भी काफी खास मानी जा रही है। क्योंकि यह नंदमूरि की 109 वीं फिल्म है, हालांकि फिलहाल इस फिल्म को सिर्फ तेलुगु भाषा में ही लाया गया।

फिल्म भारत के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रिलीज़ की गई है,जिसे ओवरसीज से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है। फिल्म में नंदमूरि बालाकृष्णन के अलावा भी कई कलाकार हैं जिनमें बॉबी देओल दुलक़ार सलमान उर्वशी रौतेला प्रकाश राज और रोनित राय शामिल हैं।

डाकू महाराज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के सफर पर आधारित है जिसमें आम इंसान के डाकू बनने तक के सफर को दर्शाया गया है। हालाकी फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दिन 1 करोड़ व्यूज बटोर लिए थे जिससे इस बात का अंदेशा पहले ही मिल गया था की इसकी हाईप काफी ज्यादा है।

कास्ट-

नंदमुरी बालाकृष्णन, उर्वशी रौतेला, दुलक़र सलमान, बॉबी देओल, रोनित रॉय, प्रकाश राज,श्रद्धा।

कहानी-

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से नंदमुरी बालाकृष्णन पर रची गई है जिसमें फिल्म एनिमल के बाद एक बार फिर बॉबी देओल नेगेटिव रोल में विलेन के रूप में नजर आए हैं। मूवी की कहानी एक ऐसे इंसान पर है जो की चंबल में सिविल इंजीनियरिंग का काम करता है पर हालात कुछ ऐसे बनते हैं, जिसके कारण उसे डाकू बनना पड़ता है,जिसमे वह अच्छे लोगों को बुरे लोगों से बचाता है।

फिल्म में उर्वशी रौतेला भी नजर आती है जिनका रोल कुछ खास नहीं। इसकी कहानी काफी सिंपल है साथ ही इसी रूपरेखा पर बनी इससे पहले आपने दर्जनों फिल्में देखी होंगी। साथ ही कहानी में छोटी बच्ची का एंगल भी डाला गया है,

अब किस तरह से डाकू महाराज फिल्म के अत्याचारी विलन बॉबी देओल से लोगों को और उस बच्ची को बचाता है,इसी रूपरेखा पर इसकी कहानी को तैयार किया गया है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म जो की देश भर के सिनेमाघरों में उपलब्ध है।

नेगेटिव पॉइंट्स-

फिल्म की पहली बड़ी कमी इसकी स्टोरी लाइन है जो काफी घिसी पीटी है, भले ही कहानी को थोड़ा मॉडिफाई करके दिखाया गया हो पर फिर भी यह देखने में उतनी कारगर नज़र नहीं आती, जितनी होनी चाहिए थी। इसकी अगली कमी फिल्म का सेकंड हाफ है जो इसके फर्स्ट हाफ से काफी कमजोर है और दर्शकों को इंगेज करने में कामयाब नहीं हो पाता।

पॉजिटिव प्वाइंट-

क्योंकि यह नंदमुरी बालाकृष्णन की 109वी फिल्म है जिस कारण इसे बेस्ट बनाने की कोशिश की गई है हालांकि कहानी भले ही पुरानी हो पर जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस, डाकू महाराज की एंट्री, गजब के डायलॉग डिलीवरी और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक को दर्शाया गया वह काबिले तारीफ है।

ऐसे महान एक्टर को उसके इस बेहतरीन फिल्मी सफर में सम्मान के रूप में इससे बेहतर शायद कुछ भी नहीं दिया जा सकता।

बुलेट पॉइंट्स

फिल्म की जान इसका एक्शन है जोकि इसका की-पॉइंट है।अगर आप एक्शन से भरी मांस मसाला फिल्में देखना पसंद करते हैं तो डाकू महाराज आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी।

निष्कर्ष

अगर आप तेलुगू इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करते हैं या फिर इस भाषा को समझने का ज्ञान रखते हैं तो इस वीकेंड डाकू महाराज को जरूर रिकमेंड कर सकते हैं। क्योंकि यह फिल्म फिलहाल सिर्फ तेलुगु भाषा में ही आई है, जिस कारण हिंदी दर्शकों को फिल्म के हिंदी डबिंग का इंतजार करना होगा।

मूवी में किसी भी प्रकार की न्यूडिटी वा वल्गैरिटी नहीं दिखाई गई है, जिसके कारण आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/⭐ ⭐.

Daaku Maharaaj: बॉबी देओल की पहली तेलुगु फिल्म, रिलीज से पहले ही बटोरे 1 करोड़ व्यूज।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Daku Maharaj Review: नंदमूरि बालाकृष्णन की 109 फिल्म, डाकू महाराज।”

Leave a Comment