Adhyayan suman birthday:अध्यन सुमन बॉलीवुड के एक्टर,कॉमेडियन और होस्ट शेखर सुमन के बेटे हैं जो इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है,अध्ययन को भी अपने पिता की तरह एक्टर बनना था, और उन्होंने 2008 में करियर की शुरुआत की अब तक उनकी सिर्फ 10 फिल्में आई है जिसमें से साथ फिल्में डिजास्टर रही, इनका जन्म 13 जनवरी 1988 में हुआ और वह आज 37 साल के हो गए हैं,चलिए जानते हैं अध्ययन से जुड़ी कुछ खास बातें।
10 में से 7 फिल्में रही डिजास्टर
अध्ययन अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा फोकस्ड थे पर उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया साल 2008 में अध्ययन ने ‘हाल-ए -दिल’ फिल्म से डेब्यू किया और यह फ़िल्म डिज़ास्टर साबित हुई उसके बाद साल 2009 में उन्होंने इमरान हाश्मी और कगना राणावत के साथ फ़िल्म ‘राज़ दा मिस्ट्री ‘ में काम किया यह फ़िल्म हिट हुई थी पर उसके बाद अध्ययन की एक के बाद एक फिल्म डिजास्टर साबित होती गई जिसमे जशन, देहरादून डायरीज़, हार्टलेस जैसी और भी फिल्मे शामिल हैं।
2021 में अध्यन की फ़िल्म बेखुदी आयी थी पर यह फिल्मी दर्शकों के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई।
हीरा मंडी से की वापसी
अध्यन फिल्मो के साथ साथ वेब सीरीज में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं
उन्ही में से एक थी 2024 में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव कपूर, संजीदा शेख, रिचा चड्ढा जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे साथ ही उनके पिता शेखर सुमन ने भी इस सीरीज़ में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था
उन्होंने अध्यन के पिता का ही किरदार इस सिरीज़ में निभाया था और यह सीरीज ग्लोबल हिट साबित हुई थी, अध्ययन का कहना था कि मैं हीरा मंडी सीरीज़ से दर्शकों की खुद के बारे में बनी सोच को बदलना चाहता हूं।
कगना रणावत के साथ था रिश्ता
अध्यन ने कँगना के साथ 2009 में राज द मिस्ट्री फिल्म में काम किया था जिसके बाद वह उनके साथ चर्चाओं में रहे, कंगना राणावत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है वह आये दिन किसी न किसी के साथ चर्चा में रहती थी होली में से एक थे अध्ययन सुमन जिन्होंने कामना को कुछ समय तक डेट किया पर कुछ समय बाद ही दोनों का
ब्रेकअप हो गया ब्रेकअप के समय अध्ययन सुमन ने चुप्पी साध ली थी लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कँगना के साथ उनकी लाइफ जहन्नम हो गई थी जिससे साफ पता चल रहा था की उन्हें कंगना के साथ ब्रेकअप से कोई पछतावा नहीं है।
READ MORE
The Family Man: द फैमिली मैन फैक्ट्स, जिनसे है आप अनजान
कहो ना प्यार है जानिये क्यों यह फिल्म है हर पीढ़ी की पसंद आती है