The Family Man: द फैमिली मैन फैक्ट्स, जिनसे है आप अनजान

The Family Man Facts which you are unaware of

The Family Man Facts which you are unaware of:मनोज वाजपेई की मुख्य भूमिका वाली सीरीज जिसकी कहानी थ्रिलर से भरपूर है 2019 में रिलीज की गई थी। 2021 में इसका सीजन 2 रिलीज किया गया था और अब 2025 में इसका सीजन 3 भी रिलीज कर दिया जाएगा।

मनोज बाजपेई को श्रीकांत के रोल में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज से जुड़ी कुछ बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान होंगे। आज इस आर्टिकल में हम द फैमिली मैन सीरीज से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य निकाल कर सामने लाए हैं जो आपको पूरी तरह से चौंका देंगे।

1- श्रीकांत के रोल में मनोज बाजपेई की जगह थे ये कलाकार –

अगर आपको एक्शन थ्रिलर से भरे शो देखना पसंद है तो द फैमिली मैन भी आपके फेवरेट शो में से एक होगा। इस सीरीज में मनोज बाजपेई ने जिस तरह का रोल निभाया है अपनी एक अलग पहचान दर्शकों के दिलों में बना ली है। लेकिन शायद एक बात जिससे आप पूरी तरह से अनजान होंगे,इस शो के लिए मेकर्स ने सबसे पहले अक्षय खन्ना को लेने का मन बनाया था लेकिन अक्षय खन्ना की बढ़ती मांग की वजह से मनोज बाजपेई को हायर किया गया और श्रीकांत के रोल में अपनी जीवंत पहचान इन्होंने बना ली।

2- कॉविड पर आधारित होगी सीजन 3 की स्टोरी-

द फैमिली मैन सीजन 1 और 2 की कहानी आपके फैमिली और आतंकवाद से जुड़ी हुई देखने को मिली थी। सीजन 3 में कुछ ऐसा बहुत ज्यादा थ्रिलिंग तो नहीं दिखाया गया है लेकिन जिस तरह का ट्रैजिक माहौल कोविड से जुड़ा हुआ देखने को मिलेगा वह इस कहानी का प्लस पॉइंट होगा। मानव जाति के लिए आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक कॉविड जैसी बीमारी से जुड़ी कहानी इस शो में देखने को मिलेगी।

3- फर्जी के विजय सेतुपति दिखेंगे मनोज बाजपेई के साथ –

द फैमिली मैन शो से जुड़ा यह तथ्य आपको शायद एक शॉकिंग फीलिंग दे अगर आप विजय सेतुपति के फैन है तो। फर्जी के विजय सेतुपति द फैमिली मैन के श्रीकांत का साथ निभाने के लिए तैयार है। दो बेस्ट कलाकार सीरीज में एक साथ नजर आ सकते हैं। जब एक फ्रस्ट्रेटेड पुलिस ऑफिसर श्रीकांत और और एक स्पाई आमने-सामने होंगे तो यह शो एक अलग लेवल का बन कर तैयार होगा।

4- क्या द फैमिली मैन के लिए मनोज बाजपेई ने चार्ज किए हैं 10 करोड?

सीजन 3 की जितनी ज्यादा हाइप बनी हुई है उतने ही ज्यादा रयूमर्स इस शो के लिए फैल रहे हैं जिनमें से एक है मनोज बाजपेई का 10 करोड़ चार्ज करना। इन रयुमर्स के फैलते ही मेकर्स ने सारी बात क्लियर कर दी है। मनोज बाजपेई 10 करोड़ नहीं बल्कि एक सीजन के लिए 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं।
बात करें अगर सीजन 2 की तो उसमें हमें समांथा भी नजर आई थी जिन्होंने एक सीजन के लिए 1.5 करोड़ चार्ज किए थे।

5- क्यों इंडिया की हाईएस्ट बजट में बनी ये सीरीज?

फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए तो जितना भी हाईएस्ट बजट ले लिया जाए वह कम होता है लेकिन एक सीरीज के प्रोडक्शन के लिए नॉर्मली 12 से 13 करोड़ बजट लिया जाता है। लेकिन इस सीरीज का बजट आपको हैरान कर देगा।द फैमिली मैन के लिए पूरे 50 करोड़ का बजट निकाला गया है वह भी इसलिए क्योंकि जो चीज जिस लोकेशन पर शूट किए जाने थे उनके लिए स्टूडियो का यूज़ ना करके रियल लोकेशन पर ही सीन्स को शूट किया गया है।

6- वर्ल्ड रैंक में आने वाली पहली इंडियन सीरीज –

यह वह पहली इंडियन सीरीज है जिसने वर्ल्ड रैंकिंग में अपनी जगह बनाई थी। इस सिरीज ने चौथी पोजीशन वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल की थी, पहले नंबर पर थी लोकी, दूसरे नंबर पर थी स्वीट टूथ और तीसरे नंबर पर थी मेयर ऑफ़ ईस्टटाउन।

7- द फैमिली मैन का नाम नहीं होता फैमिली मैन –

शायद आपको यह बात नहीं पता होगी कि इस सीरीज का नाम द फैमिली मैन रखने से पहले मेकर्स इसका नाम एजेंट श्रीकांत रखना चाहते थे लेकिन इस टाइटल से बहुत ज्यादा फैमिली ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाते जिसकी वजह से शो का नाम द फैमिली मैन रखा गया ताकि बड़ी तादाद में फैमिली ऑडियंस को अट्रैक्ट किया जा सके।

READ MORE

टॉप फाइव ट्रेंडिंग ओटीटी मूवीज जनवरी 2025

Harom Hara:यह तेलगु एक्शन थ्रीलर फिल्म अब यूट्यूब के “एडवाइज मीडिया मोवीप्लेक्स” पर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment