मधुबाला और शक्ति आस्तिक की से फेम पाने वाले टीवी अभिनेता विवियन डिसेना का जन्म 28 जून 1988 को हुआ था।इस बार वह अपना 37व जन्मदिन मनाने जा रहे है। जाने उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते।
मॉडलिंग से एक्टर बनने तक का सफर:
विवियन डिसेना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।इसके बाद उन्होंने साल 2008 में एकता कपूर के शो ‘कसम से’ में विक्की वालिया का किरदार निभाया यह इनका पहला टीवी शो था इसके बाद विवियन ने 2010 में ‘प्यार की ये एक कहानी’ में एक वैंपायर अभय रायचंद का किरदार निभाया।
साल 2014 में आया ‘मधुबाला एक इश्क एक जुनून’ धारावाहिक ने इन्हें घर घर में पहचान दिलाई जिसमें वह ऋषभ कुंद्रा के किरदार में दिखे थे।विवियन ने रुबीना दिलेक के साथ कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व की’ में अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा वह ‘सिर्फ तुम’ में भी नजर आए थे।

IMAGE CREDIT: SOCIAL MEDIA
रियलिटी शो मे भी दिखाया टैलेंट:
विवियन ने जहां एक तरफ ‘झलक दिखला जा 8’ में डांस का जलवा बिखेरा वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में बेहतरीन स्टंट से खूब सराहना बटोरी। इसके अलावा वह 2024 में कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए जहां उन्होंने फर्स्ट रनर अप का स्थान हासिल किया था , साथ ही इस शो से उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई।
डाइवोर्स से रहे चर्चा में:
विवियन अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे है। उनहोने साल 2013 में वाहबिज दोराबजी से शादी की थी वाहबिज से उनकी मुलाकात ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करली हालांकि यह शादी ज्यादा टाइम तक नहीं टिक पाई और दोनों ने 2017 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। उनकी तलाक की खबरों से विवियन काफी चर्चा में रहे।
दूसरी शादी फिर धर्म परिवर्तन:
विवियन एक बार फिर से सुर्खियों में तब आ गए जब उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 2019 से इस्लाम धर्म का पालन कर रहे है और पांचों वक्त की नमाज पढ़ते है। विवियन ने 2022 में मिस्र की एक पत्रकार नौरान अली से खामोशी से शादी कर ली जिनसे उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है।
वैसे नौरान खुद को टीवी से दूर रखती है पर बिग बॉस 18 के दौरान उन्हें विवियन के फैंस करीब से जान पाए।
हालांकि विवियन डिसेना को इस शादी और धर्म परिवर्तन के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था पर इसके बावजूद वह अपनी दूसरी पत्नी नौरान के साथ काफी खुश है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Housefull 5: जानें, 3 हफ्तों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन”


