Lonely planet netflix review 2024:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसकी भाषा हिंदी है और जिसका नाम ‘लोनली प्लैनेट’ है। इसके जॉनर की बात करें तो यह रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी लेंथ 1 घंटा 34 मिनट की है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘सुज़ाना ग्रांट’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म ‘अनबीलिवेबल’ का निर्देशन किया था। बात करें इसकी कहानी की तो यह एक स्टोरी राइटर की है जिसे अपने सफर के दौरान एक व्यक्ति ‘ओवन ब्रोफी’ से प्यार हो जाता है।
कहानी- “लोनली प्लैनेट नेटफ्लिक्स मूवी एक बुक स्टोरी राइटर की कहानी पर बेस्ड है जिनका नाम ‘कैथरिन लोवे’ है”। जोकि अपना वीकेंड मनाने और अपनी बुक को लिखने के लिए अपनी लोकेशन से हटके दूसरी कंट्री में वीकेंड पर जाती हैं जहां पर और भी बहुत से लेखक मौजूद होते हैं उन्ही में से एक लेडी लेखक जोकि ‘लिली केंप’ हैं इनका बॉयफ्रेंड ‘ओवन ब्रॉफी’ भी कैंप के साथ आया था, जहां पर उसकी मुलाकात कैथरीन से होती है।
धीरे-धीरे इन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती हैं और दोनों को प्यार हो जाता है। क्योंकि यह दोनों एक जैसे हैं जिनकी आदतें और नेचर एक दूसरे से काफी मेल खाता है जिसके कारण दोनों एक दूसरे की ओर आकर्षित हो जाते हैं। फिल्म की कहानी काफी संक्षिप्त में है जिसके कारण आगे कहानी बताना सही नहीं होगा।
क्या कैथरीन को ओवन मिल पाता है और इन दोनों के रिश्ते के बारे में जानने के बाद लिली का क्या रिएक्शन होता है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या फिल्म जो की नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी ठंडा और लो क्वालिटी का है जिसके कारण इसकी कहानी बेजान सी फील होती है। इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो यह बढ़िया है जिसके बहुत सारे सीन में आप खो जाते हैं।
खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्लो पेसिंग स्टोरी है जो की काफी सुस्त मालूम होती है, जिसके कारण आप कई बार बोरियत भी फील कर सकते हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसके कैरेक्टर डेवलपमेंट पर कुछ खास काम नहीं किया है, जिसके कारण आप इसके किसी भी किरदार से इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाते। हालांकि फिल्म में दिखाए गए किरदारो की संख्या काफी कम है।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको नेटफ्लिक्स की लव एंगल वाली वेब सीरीज देखना पसंद है और रोमांस वाले कोरियन ड्रामें भी आपको अट्रैक्ट करते हैं, तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं। फिल्म में आपको किसी भी प्रकार का एक्शन या थ्रिलर देखने को नहीं मिलता। बात करें न्यूडिटी की तो इसमें आपको एक एडल्ट सीन देखने को मिलता है जिसके कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ ना ही देखे तो बेहतर होगा।
फ़िल्म को मेरी तरफ से 5/2* की रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढिये
VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”
Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”
Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?