VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Movie review hindi

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Movie review hindi : विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर जितना अच्छा था,फिल्म उतनी अच्छी न बन सकी कहानी कुछ भी नया पेश करती नहीं दिखाई देती। ट्रेलर को देख कर जिन लोगो की इस फिल्म से उम्मीद बनी हुई है उन्हें अपनी अपेक्षा को कम कर लेना चाहिये। जितना भी फिल्म में कोमेडी पंच है वो सब के सब मेकर ने ट्रेलर में पहले ही हमें दिखा दिए है फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं है ।

आयुष्मान खुर्राना की ड्रीम गर्ल २ के जैसे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी अपने सारे पत्ते पहले ही खोल कर रख देती है। जो खदु का संतुलन बनाने में असफल रहती है।कहानी को मल्लिका शेरावत और विजय राज ने ही बचा लिया वरना इस फिल्म को कोई नहीं बचा सकता था।

“तृप्ति डिमिरी” नाम के चलते ही इन्हे फिल्म पर फिल्म मिलती जा रही है वरना ये इस फिल्म के लिये नहीं बनी थी। तृप्ति का आईटम नंबर का फिल्म में बेहूदा मज़ाक बनाया गया है ।

कहानी

शुरुवात के बीस मिनट में ये फिल्म आपको इंगेज कर के रखती है जिसे देख कर कुछ हद तक मज़ा भी आता है। इसके बाद की पूरी कहानी इन दोनों की शादी की रात के सुहागरात का विडिओ ढूंढ़ने का है। कहानी 90 के दशक की है। फिल्म में तुम बिन और खूबसूरत जैसी फिल्मो के गानो का इस्तेमाल किया गया है तुम बिन रिलीज़ हुई थी 13 जुलाई 2001 और खूबसूरत रिलीज़ हुई थी 19 जुलाई 1999 में डायरेक्टर साहब थोड़ा तो फिल्म के टाइम के हिसाब से गाने डालने थे।

फिल्म ने पूरी तरह से राजकुमार राव के टैलेंट को वेस्ट कैसे किया जाए ये दिखाया है। शुरुवात से ही वही घिसे पिटे जोक अश्लील मज़ाक के साथ ताकि ये फिल्म थोड़ी फैमिली फ्रेंडली लगे लास्ट में आपके लिये एक सन्देश भी है जो कुछ लोगो को अच्छा लगने वाला है।

राजकुमार राव के फैन को शायद ये फिल्म पसंद आये पर हमारी टीम को फिल्म ने पूरी तरह से निराश किया है। प्रोडक्शन वैलु और एक्टर की परफॉर्मेस देख कर इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार दिए जाते है।

निष्कर्ष

ये कपिल शर्मा का कोई स्टेज शो नहीं है थियेटर में दर्शको को बुला कर उनका मनोरंजन करने वाली बात है फ़िलहाल तो डायरेक्टर साहब इसमें पूरी तरह से नाकामयाब दिखाई पढ़ते है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment