Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Movie review hindi : विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर जितना अच्छा था,फिल्म उतनी अच्छी न बन सकी कहानी कुछ भी नया पेश करती नहीं दिखाई देती। ट्रेलर को देख कर जिन लोगो की इस फिल्म से उम्मीद बनी हुई है उन्हें अपनी अपेक्षा को कम कर लेना चाहिये। जितना भी फिल्म में कोमेडी पंच है वो सब के सब मेकर ने ट्रेलर में पहले ही हमें दिखा दिए है फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं है ।
आयुष्मान खुर्राना की ड्रीम गर्ल २ के जैसे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी अपने सारे पत्ते पहले ही खोल कर रख देती है। जो खदु का संतुलन बनाने में असफल रहती है।कहानी को मल्लिका शेरावत और विजय राज ने ही बचा लिया वरना इस फिल्म को कोई नहीं बचा सकता था।
“तृप्ति डिमिरी” नाम के चलते ही इन्हे फिल्म पर फिल्म मिलती जा रही है वरना ये इस फिल्म के लिये नहीं बनी थी। तृप्ति का आईटम नंबर का फिल्म में बेहूदा मज़ाक बनाया गया है ।
कहानी
शुरुवात के बीस मिनट में ये फिल्म आपको इंगेज कर के रखती है जिसे देख कर कुछ हद तक मज़ा भी आता है। इसके बाद की पूरी कहानी इन दोनों की शादी की रात के सुहागरात का विडिओ ढूंढ़ने का है। कहानी 90 के दशक की है। फिल्म में तुम बिन और खूबसूरत जैसी फिल्मो के गानो का इस्तेमाल किया गया है तुम बिन रिलीज़ हुई थी 13 जुलाई 2001 और खूबसूरत रिलीज़ हुई थी 19 जुलाई 1999 में डायरेक्टर साहब थोड़ा तो फिल्म के टाइम के हिसाब से गाने डालने थे।
फिल्म ने पूरी तरह से राजकुमार राव के टैलेंट को वेस्ट कैसे किया जाए ये दिखाया है। शुरुवात से ही वही घिसे पिटे जोक अश्लील मज़ाक के साथ ताकि ये फिल्म थोड़ी फैमिली फ्रेंडली लगे लास्ट में आपके लिये एक सन्देश भी है जो कुछ लोगो को अच्छा लगने वाला है।
राजकुमार राव के फैन को शायद ये फिल्म पसंद आये पर हमारी टीम को फिल्म ने पूरी तरह से निराश किया है। प्रोडक्शन वैलु और एक्टर की परफॉर्मेस देख कर इस फिल्म को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार दिए जाते है।
निष्कर्ष
ये कपिल शर्मा का कोई स्टेज शो नहीं है थियेटर में दर्शको को बुला कर उनका मनोरंजन करने वाली बात है फ़िलहाल तो डायरेक्टर साहब इसमें पूरी तरह से नाकामयाब दिखाई पढ़ते है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?