हसीं ठाहाको और इमोशंस के साथ आ गयी है कुदूंबस्थान।

by Anam
Kudumbasthan movie review in hindi

Kudumbasthan movie review in hindi:कुदूंबस्थान एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है जिसका निर्देशन राजेश्वर कलेसमी ने किया है, तमिल भाषा की यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में आई है जिसमे मुख्य भूमिका मे मणिकंदन के और सानवे मेघना नजर आएंगे, फ़िल्म की लेंथ 2 घंटा 30 मिनट है।

प्रसन्न बालचरण द्वारा लिखित यह फ़िल्म मिडिल क्लास परिवार की स्थिति को दर्शाती है जिसमे इमोशंस के साथ भर भर के कॉमेडी का मिश्रण मिलेगा।

क्या है फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो यह एक लड़के नवीन (मणिकंदन) के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है, जिसमें नवीन की जिंदगी में हो रही दिक्कत और आर्थिक स्थिति को दर्शाया गया है।

कहानी की शुरुआत मे नवीन और उसकी प्रेमिका वेनीला की प्रेमकाहानी दिखाई जाती है जहाँ वह दोनों परिवार के खिलाफ जा कर शादी कर लेते है हालांकि कुछ समय बाद वह दोनों अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन जीने लगते हैं एक तरफ नवीन अपनी जॉब मे कड़ी मेहनत करता है

और दूसरी तरफ वेनीला यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती है पर कहानी मे नया मोड़ तब आता है जब किसी वजह से नवीन को नौकरी से निकल दिया जाता है और घर मे पैसो की किल्लत होने लगती है हालात यह होते हैं कि नवीन पर कर्ज पर कर्ज होने लगता है

जिससे वह काफ़ी परेशान होता है और वह इस आर्थिक स्तिथि के भंवर में फसता ही चला जाता है, अब आगे नवीन इन सब चीजों से कैसे निकलेगा और क्या वह अपने परिवार को फिर से खुशहाल जीवन दे पाएगा या नहीं यह देखने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

क्या है फ़िल्म का प्लस पॉइंट

फिल्म के प्लस पॉइंट की बात करें तो इसमें जबरदस्त कॉमेडी का तड़का दिखाया गया है भले नवीन की आर्थिक स्थिति मे सवेंदनशीलता दिखाई गई हो पर कॉमेडी के मिश्रण ने इस फिल्म में जान डाल दी है , फिल्म मे कॉमेडी एलिमेंट इस तरह से पेश किए गए हैं कि अगर एक पल इमोशनल सीन देखकर आपकी आंखें नम होगी तो वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी से हंसी के फव्वारे छूटेंगे आप इस फिल्म को ढाई घंटे छोड़ नहीं पाएंगे।
वहीं दूसरी ओर स्टोरी बिल्ड अप भी बहुत शानदार तरीके से किया गया है।

फ़िल्म के माइनस पॉइंट

आज कल जिस तरह से सस्पेंस थ्रीलर और एक्शन मूवी का दौर है तो हो सकता है आपको यह फ़िल्म थोड़ी फीकी लगे।फ़िल्म का फर्स्ट हाफ तो आकर्षित करता है वही बीच मे फ़िल्म थोड़ी स्लो नज़र आ रहीं है, वहीँ बैकग्राउंड म्यूजिक मे भी सुधार की ज़रूरत है।साथ ही अभी यह फ़िल्म केवल तमिल भाषा मे ही रिलीज़ की गयी है हिंदी डबिंग के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।

फ़िल्म का ओवर आल रिव्यु

फ़िल्म का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा है अगर आप हलकी फुलकी कॉमेडी ड्रामा पसंद करते है तो यह फ़िल्म आपको बहुत पसंद आएगी, फ़िल्म की सिनेमाटोग्राफी भी ज़बरदस्त की गयी है, यह फ़िल्म आप परिवार के साथ देख सकते है इसमें कोई भी अश्लीलता नहीं दिखाई गयी है,कुल मिलाकर यह फ़िल्म देखने लायक है।

READ MORE

Drop Trailer Review:डेट का खौफनाक खेल,कैसे बचाएगी मां अपने बच्चों को।

स्काई फोर्स के ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ा खुलासा,जानिए कौन सा प्लेटफॉर्म मारेगा बाजी

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now