Drop Trailer breakdown in hindi:यूनिवर्सल सपिक्चर्स की ओर से एक नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसका नाम ‘ड्रॉप‘ है, इसके पहले ही ट्रेलर ने रिलीज होने के 2 दिन बाद ही 50 लाख से भी ज्यादा व्यूज जुटा लिए हैं।
फिल्म का डायरेक्शन ‘क्रिस्टोफर लैंडन‘ ने किया है,जिन्होंने इससे पहले ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटीज’ फ्रेंचाइजी की बहुत सारी फिल्में बनाई हैं। कहानी के मुख्य किरदार में ब्रैंडन स्केलेनार, मेघन फही ,वायलेट बीन देखने को मिलेंगे। यह फिल्म इसलिए भी खास है,क्योंकि इसे मेगन, ए क्वाइट प्लेस और हैप्पी डेथ डे जैसी फ़िल्में बनाने वाले मेकर्स ने ही बनाया है। फिल्म की कहानी डाइवोर्स मदर और उसके दो बच्चों पर आधारित है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक लेडी और उसके दो बच्चों पर आधारित है। लेडी जोकि काफी समय से तलाकशुदा है और हाल ही में उसे किसी से मिलने जाना है, जिसे एक तरह की डेट भी कहा जा सकता है। सब कुछ सही चल रहा होता है
वह लेडी रेस्टोरेंट में जाती है और उस अंजान आदमी से मिलती है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उस लेडी के मोबाइल पर कुछ अनजान मैसेज और उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो इसके मोबाइल पर दिखने लगती है।
जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर के सभी कैमरों को किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है। अब क्या है इन सब का रहस्य, कौन करना चाहता है इसके बच्चों को किडनैप, कैसे वह मां अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए मौत से भी टकरा जाती है,इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
रिलीज डेट-
फिल्म ड्रॉप के पहले ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट तो फिलहाल कंफर्म नहीं की गई,पर इतना जरूर इशारा दिया गया है की फिल्म को आने वाले अप्रैल महीने में रिलीज कर दिया जाएगा। जिसमें हमें इंग्लिश के साथ-साथ इसका हिंदी डब्ड वर्ज़न भी देखने को मिलेगा
बुलेट पॉइंट-
ड्रामा और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन अप्रैल मंथ में आने वाली ड्रॉप फिल्म को बिल्कुल भी मिस ना करें। क्योंकि बात हो इसके कॉन्सेप्ट की या फिर एग्जीक्यूशन की,ट्रेलर को देखते हुए इसे एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म कहा जा सकता है। जिसमें हमें कुछ फाइट सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे, हालांकि यह उस तरह के नहीं जिनमें ब्लड और गोली बारी हो, फिर भी कहानी के हिसाब से काफी कारगर हैं।
READ MORE
भारत की नंबर वन खून खराबे वाली फिल्म
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बिल्कुल मुफ्त जानें डेट और दिन।