भारत की नंबर वन खून खराबे वाली फिल्म

How Marco became India most brutal film

How Marco became India most brutal film:मार्को फिल्म को भारत की सबसे खून खराबी वाली फिल्म बोला जा रहा है। मार्को फिल्म को हनीफ ने जब बनाना शुरू किया था,तब हनीफ इस फिल्म को यह सोचकर बना रहे थे कि मार्को केरल की अब तक सबसे ब्रूटल फिल्म है, पर इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह पूरे भारत की अब तक सबसे ज्यादा ब्रूटल फिल्म होने वाली है।

How Marco became India most brutal film

PIC CREDIT X

मार्को से पहले किल,एनिमल,सालार जैसी फ़िल्में ब्रूटल कहीं जाती थी जिन सीन को सालार एनिमल किल में क्लाइमैक्स के रूप में दिखाया गया था वह सीन मार्को में आम तरह से दिखाये गए है। 20 में से 2 फिल्में ऐसी आती हैं जो बहुत कम बजट में तैयार की जाती है और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग लेकर जाती है आखिर ऐसी कौन सी वह वजह है जो ये फिल्मे कम बजट में ब्लॉकबस्टर बन जाती है।

फिल्म के मेकर हनीफ ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया था की कहानी में क्या दिखाया जाने वाला है और जब इसे सिनेमाघर में रिलीज किया गया तब इसके ब्रुटालटी से भरे हुए एक्शन सीक्वेंस को देखकर दर्शक पागल होगये। ट्रेलर में सब कुछ छुपा कर फिल्म बहुत कुछ दिखाने वाली तकनीक से यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।

मार्को की सफलता का राज

अगर किसी फिल्म की कहानी अच्छी न होकर भी वह सुपरहिट रहती है तब वहां पर सबसे बड़ी बात निकल कर आती है वह है कहानी की प्रेजेंटेशन जो दर्शकों के सामने पेश की जा रही है किस सीन को कितना दिखाना है और कहां पर दिखाना है या सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है।

आखिर इस तरह की ब्रूटालिटी से भरी हुई फिल्में क्यों बनाई जा रही है। सालार,केजीएफ,किल,एनिमल जैसी फिल्म से या अंदाजा लगाना आसान हो गया कि अब दर्शकों की पहली पसंद ब्रूटालिटी ही बन गई है। बस यही एक वजह है जिससे मेकर अपनी फिल्मों में खून खराबे वाले सीन की भरमार करने लगे।

How Marco became India most brutal film 2

PIC CREDIT X

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का हमेशा से एक स्ट्रांग कंटेंट रहता है वह इसी कंटेंट के जरिए अपनी फिल्मो में एक बड़ा कलेक्शन करते है मलयालम सिनेमा में हमें सोशल इश्यू पर बनी बहुत सारी फिल्में देखने को मिली हैं।

मार्को में विलन को जिस तरह से दिखाया गया है उस कैरेक्टर को देखकर विलन जैसी फीलिंग आती है इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म इंडस्ट्री मे हर कैरेक्टर के अनुसार कलाकारों की कास्टिंग की जाती है। मार्को के कंटेंट में वह दम नहीं था पर इन्होंने अपनी फिल्म सिर्फ प्रेजेंटेशन ब्रुटलटी के माध्यम से सुपर डुपर हिट करवा ली।

READ MORE

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने 50वें दिन किया कमाल।

टीवीएफ एसपीरेंट फेम नवीन कस्तूरीया का शादी के बाद दूसरा जन्मदिन, 37वां जन्मदिन मनाने की तैयारी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment