Sky Force OTT Rights Update:2025 की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘स्काई फोर्स‘ जोकि संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी है,इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार वीर पहाड़िया सारा अली खान और निमृत कौर जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलते हैं।
फिल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है। जहां इसने अपने पहले दिन तकरीबन 12 करोड़ की कमाई की है। 2 घंटे 5 मिनट की लेंथ में बनी या फिल्म का प्रोडक्शन जिओ स्टूडियो और मैकडॉक के द्वारा किया गया है। इसे दर्शकों और सभी क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
फिल्म की कहानी 1965 के भारत और पाकिस्तान वॉर पर आधारित है। जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पा रहे हैं उन्हें इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है, तो आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी यह फिल्म रिलीज।
रिलीज डेट-
अभी तक अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के ओटीटी राइट्स किसी भी प्लेटफॉर्म द्वारा नहीं खरीदे गए हैं। या फिर शायद खरीद लिए गए हैं,जिन्हे छुपाया जा रहा है। जिससे इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में जाकर ही देखें।
हमारे सोर्स के अनुसार स्काई फोर्स के राइट्स प्राइम वीडियो या डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास जाने वाले हैं। क्योंकि मैडॉक ने अपनी बहुत सारी फिल्मों के ओटीटी प्रीमियर जिनमें: स्त्री और मुंजिया भी शामिल है वह हॉटस्टार पर ही किए है। यह देखकर इस बात के ज्यादा चांसेस बनते हैं कि इसे मार्च के तीसरे हफ्ते में हॉटस्टार या प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।
इसके टीवी प्रीमियर की बात की जाए तो यह स्टार गोल्ड पर देखी जा सकती है, जिसे इसके ओटीटी रिलीज के बाद ही टीवी पर लाया जाएगा।
2024 में आई अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है तो वहीं तापसी पन्नू की फिल्म खेल खेल में भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो चुकी है। अक्षय कुमार की बड़े मियां चोटे मियां को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं। तो वही सिंघम अगेन जिसमें अक्षय कुमार का कैमियो रोल दिखाई दिया था इसे भी आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
READ MORE
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बिल्कुल मुफ्त जानें डेट और दिन।