Inanma:भूतों का साम्राज्य,जंगल में फंसी लड़की की आत्मा का जानें राज़।

Inanma chaupal tv horror web series review in hindi

Inanma chaupal tv horror web series review in hindi:बेताल और घोल जैसी बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज, ओटीटी पर धमाल मचा चुकी हैं, इन्हीं की तर्ज पर चलते हुए आज 10 फरवरी 2025 के दिन एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘चौपाल टीवी‘ पर अत्यंत हॉरर वेब सीरीज “इनम्मा” (Inanma) को रिलीज किया गया है।

इसके निर्देशक ‘करणवीर खुल्लर’ हैं,जिन्होंने इससे पहले रॉकी मेंटल और प्लीज़ कील मी जैसी फ़िल्में बनाई है। वेब सीरीज के मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें तरन रिशु, हैरी सिद्धू, अमन संधू और खुद डायरेक्टर करणवीर खुल्लर नजर आते हैं। तो वहीं सीरीज के जॉनर की बात करें तो यह हॉरर ड्रामा की कैटेगरी के अंतर्गत आता है। आईए जानते हैं क्या है इनम्मा की स्टोरी और करते हैं इस वेब सीरीज का डिटेल रिव्यू।

स्टोरी-

इनम्मा की स्टोरी शुरू होती है ठंडे और सुनसान जंगल से जहां पर तरन रिशु (जीत खन्ना) जंगल के सैर सपाटे पर निकले हैं। क्योंकि पास के ही एक होटल में जीत अपने वीकेंड को एंजॉय करने इस इलाके में आए हुए हैं। पर जंगल के बीचो-बीच पहुंचते ही अचानक जीत को कुछ आवाजें सुनाई देती हैं।

जिन्हें सुनने पर ऐसा लग रहा था जैसे मानो कोई मदद के लिए गुहार लगा रहा हो। ठीक से सुनने पर जीत को अंदेशा होता है, कि यह एक लड़की की आवाज है। जिसे सुनते ही वह उस आवाज़ का पीछा करना शुरू करता है,जिससे वह लड़की तक पहुंच सके।

Inanma chaupal tv horror web series review in hindi

PIC CREDIT X

पर अचानक जीत के सामने एक खुला मैदान आ जाता है और इस मैदान में सामने की तरफ एक लड़की दिखाई देती है,जो अपने हाथों में चाकू लिए है। पर जैसे ही जीत झाड़ियों को पार करते हुए उस मैदान में जाता है, तभी वह लड़की गायब हो जाती है,तभी अचानक अमन की मुलाकात अमन संधू (किस्मत) नाम की लड़की से होती है।

किस्मत अमन को बताती है कि शायद उसे जंगल में हेल्यूसिनेशन हो गया है,और यह होना जंगल में आम बात है। कई बार लोगों को इस जंगल में इस तरह के भ्रम हो जाते हैं। किस्मत का घर जंगल के पास में ही है, जो अमन को अपने घर में आने के लिए इनवाइट करती है।

हालाकि वह उस घर में चला तो जाता है पर मन में कन्फ्यूजन ले कर। क्योंकि जिस तरह से जीत ने उस मदद की गुहार लगाने वाली लड़की की आवाज सुनी थी वह कोई धोखा नहीं बल्कि सच था।

इस बीच जंगल में जीत की मुलाकात एक मशहूर डॉक्टर (कपूर) से होती है अब क्या डॉक्टर कपूर और जीत मिलकर इस जंगल की मिस्ट्री को सॉल्व कर पाएंगे और जंगल में वह लड़की की खौफनाक आवाज़ों के पीछे कोई इंसान है या भूत यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी इनम्मा।

सीरीज के तकनीकी पहलू-

जिस तरह से इस वेब सीरीज की कलर ग्रेडिंग की गई है वह देखने में काफी ज्यादा खौफनाक दिखाई देती है। जिसमें जंगल के दृश्य और भी ज्यादा चार चांद लगा देते हैं। इस वेब सीरीज की ओरिजिनल लैंग्वेज भले ही पंजाबी हो,पर जिस तरह से कहानी को एग्जीक्यूट किया गया और डायलॉग लिखे गए हैं, इसे हिंदी दर्शक भी आसानी से समझ कर, इंजॉय कर सकते हैं।

वेब सीरीज की कमियां-

इनम्मा की सबसे बड़ी कमी इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म है क्योंकि फिलहाल चौपाल टीवी की लोकप्रियता काफी कम है और ऐसा इसलिए भी क्योंकि चौपाल टीवी पूरी तरह से पंजाबी लैंग्वेज के डेडीकेटेड शोज़ बनाता है। अब क्योंकि इसकी लोकप्रियता अधिक नहीं है जिस कारण यह वेब सीरीज ज्यादा दर्शकों तक नहीं पहुंच सकेगी।

सिरीज़ के पॉजिटिव पॉइंट्स-

काफी समय बाद इस तरह की सिनेमैटोग्राफी प्रजेंट की गई है क्योंकि इससे पहले ‘आरनयक’ नाम की वेब सीरीज २०२१ में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिली थी जिसके मुख्य किरदार में रवीना टंडन दिखाई दी थी, ठीक उसी तरह का प्रेजेंटेशन और जंगल का माहौल इनम्मा में भी देखने को मिलता है।

टोटल एपिसोड की संख्या-

सीरीज में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनकी लेंथ तकरीबन 20 से 30 मिनट के भीतर है।

1- आर यू हैलूसिनेटिंग।
2- डॉक्टर ऑफ सोल।
3- वेकअप।
4- वन ऑफ अस इज़ लाइंग।
5- कम विद मि।
6-लिटिल सीक्रेट।

बोनस एलिमेंट-

यदि आप इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते और आपके पास पहले से ही अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप इनम्मा का पहला एपिसोड बिल्कुल फ्री में प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

निष्कर्ष-

अगर आपको हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद हैं, जिनमें लॉजिकल पॉइंटऑफयू से स्टोरी को आपके सामने प्रेजेंट किया जाए। तो आप इस वेब सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें। सिरीज़ की पैरेंटल गाइडलाइन की बात करें,तो इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3.5 ⭐ ⭐ ⭐✨

READ MORE

सनम तेरी कसम पार्ट 2 अपडेट ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ज़बरदस्त कास्ट जाने यहाँ

Friendly Rivalry:क्या टीज़र की तरह ये फिल्म भी दर्शकों के लिए होगी शॉकिंग?

Chhaava Advance Booking:1 घंटे के भीतर, छावा ने एडवांस टिकट बुकिंग के तोड़े रिकॉर्ड्स।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment