आज 18 अक्टूबर को बहुत सी फिल्मे और ओटीटी रिलीज़ होने वाली है तो आइये जानते है कौन-कौन सी फिल्मे आज हमें ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
1000 बेबीज
नजीम कोया की 1000 बेबीज एक मिस्ट्री थ्रीलर शो है ये शो आपको हिंदी में देखने को मिल जायेगा हॉटस्टार पर
Snakes and Ladders
स्नैक्स एंड लाडडर्स इस शो को आप प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम कर सकेंगे ये एक थ्रीलर शो होने वाला है।
Fabulous Lives vs Bollywood Wives
18 अक्टूबर को ये शो को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है इस शो के पहले भी दो सीजन आचुके है अब देखना ये होगा के ये शो पहले की तरह है या इस बार कुछ हट कर देखने को मिलने वाला है।
फिसड्डी
ये अमेज़न एम एक्स का एक शो है इसका ट्रेलर काफी शानदार है अब देखना है ये सीरीज हमें क्या कुछ नया डिलिवर्ड कर के देने वाली है।
क्रिस्पी रिश्ते
18 तरीक को ही जियो सिनेमा एक शो लेकर आरहा है जिसका नाम है क्रिस्पी रिश्ते इसके ट्रेलर में तो दम नहीं था अब फिल्म देख कर ही पता लगेगा की
इसमें कितना दम है।
बिडल जूस बिडल जूस
ये एक अंग्रेजी एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है इस फिल्म को आप हिंदी में बी एम एस पर रेंटल बेस पर देख सकते है
Nightwatch: Demons Are Forever
ये फिल्म भी बी एम एस पर ही आने वाली है इस फिल्म को भी रेंट पर ही लाया जा रहा है।
The Devil’s Hour S2
अमेज़न प्राइम विडिओ पर इस का दूसरा सीजन आने वाला है इसका पहला सीजन बहुत अच्छा था अब देखना ये होगा के ये सीजन भी अपने पहले सीजन की तरह ही शानदार होने वाला है या नहीं।
लाफिंग बुद्धा
अमेज़न प्राइम विडिओ पर एक कन्नडा फिल्म रिलीज़ की जाने वाली है जिसका नाम है लाफिंग बुद्धा अभी ये फिल्म सिर्फ कन्नड़ में ही रिलीज़ की जानी है पता नहीं के इसे हिंदी में रिलीज़ भी किया जाना है या नहीं।
Kadaisi Ulaga Por
इस फिल्म को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जा रहा है अभी ये फिल्म तमिल में ही रिलीज़ होगी।
सिंघम
सिंघम को दोबारा से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म 18 तारिक से सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।
खोसला का घोसला
एक कल्ट कॉमेडी फिल्म खोसला का घोसल फिल्म को दोबारा से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जा रहा है।
स्माइल २
स्माइल २ 18 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ हो रही है स्माइल १ काफी अच्छी थी अब देखना है के ये फिल्म हमें क्या स्माइल १ की तरह ही हॉरर दे सकेगा या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा स्माइल २ को स्माइल १ की तरह ही इंग्लिश में ही होगी।
द वाइल्ड रोबोट
ये एक एनीमेशन फिल्म है जो सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी और सबसे अच्छी बात ये है के आप इसे हिंदी में देख सकेंगे।
आयुष्मति मैट्रिक पास
ये फिल्म भी सिनेमा घरो में 18 तारिक से रिलीज़ हो रही है। इसका ट्रेलर तो ठीक था अब देखना है के ये फिल्म कैसी है।
READ MORE
Sudigaadu (Hero No. Zero)बच्चे गुम होते तो सबने देखा होगा, यहां देखिये माँ बाप को ढूंढने की कहानी