आज 18 अक्टूबर को बहुत सी फिल्में और ओटीटी रिलीज़ होने वाली हैं, तो आइये जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और शो आज हमें ओटीटी और सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगे।
1000 बेबीज़
नजीम कोया की 1000 बेबीज़ एक मिस्ट्री थ्रिलर शो है, ये शो आपको हिंदी में देखने को मिलेगा डिज्नी+ हॉटस्टार पर।
स्नैक्स एंड लैडर्स
स्नैक्स एंड लैडर्स इस शो को आप प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकेंगे, ये एक थ्रिलर शो है।
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स
18 अक्टूबर को ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा, इस शो के पहले भी दो सीजन आ चुके हैं, अब देखना ये होगा कि ये शो पहले की तरह है या इस बार कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।
फिसड्डी
ये अमेज़न मिनी टीवी का एक शो है, इसका ट्रेलर काफी शानदार है, अब देखना है ये सीरीज़ हमें क्या कुछ नया देने वाली है।
क्रिस्पी रिश्ते
18 तारीख को ही जियो सिनेमा एक शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है क्रिस्पी रिश्ते, इसके ट्रेलर में तो दम नहीं था, अब शो देखकर ही पता लगेगा कि इसमें कितना दम है।
बीटलजूस बीटलजूस
ये एक अंग्रेजी एडवेंचर फंतासी फिल्म है, इस फिल्म को आप हिंदी में बुक माय शो पर रेंटल बेसिस पर देख सकते हैं।
नाइटवॉच: डेमन्स आर फॉरएवर
ये फिल्म भी बुक माय शो पर ही आने वाली है, इस फिल्म को भी रेंट पर ही लिया जा सकता है।
द डेविल्स आवर S2
अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसका दूसरा सीजन आने वाला है, इसका पहला सीजन बहुत अच्छा था, अब देखना ये होगा कि ये सीजन भी अपने पहले सीजन की तरह ही शानदार होगा या नहीं।
लाफिंग बुद्धा
अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक कन्नड़ फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम है लाफिंग बुद्धा, अभी ये फिल्म सिर्फ कन्नड़ में ही रिलीज़ होगी, पता नहीं कि इसे हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा या नहीं।
कडैसी उलगा पोर
इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जा रहा है, अभी ये फिल्म तमिल में ही रिलीज़ होगी।
सिंघम
सिंघम को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है, ये फिल्म 18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
खोसला का घोसला
एक कल्ट कॉमेडी फिल्म खोसला का घोसला को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है।
स्माइल 2
स्माइल 2, 18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, स्माइल 1 काफी अच्छी थी, अब देखना है कि ये फिल्म हमें स्माइल 1 की तरह ही हॉरर दे सकेगी या नहीं, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा, स्माइल 2 को स्माइल 1 की तरह ही अंग्रेजी में रिलीज़ किया जाएगा।
द वाइल्ड रोबोट
ये एक एनिमेशन फिल्म है जो सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी, और सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे हिंदी में देख सकेंगे।
आयुष्मति मैट्रिक पास
ये फिल्म भी सिनेमाघरों में 18 तारीख से रिलीज़ हो रही है, इसका ट्रेलर तो ठीक था, अब देखना है कि ये फिल्म कैसी है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sudigaadu Movie Review: बच्चे गुम होते तो सबने देखा होगा, यहां देखिये माँ बाप को ढूंढने की कहानी


