Sikandar Salman Khan Update:साजिद नाडियावाला ने हमेशा से अपनी फिल्मों के गाने पर ध्यान दिया। यह प्रोड्यूसर का काम है के म्यूजिक डायरेक्टर पर प्रेशर बनाकर उनसे अच्छा गाना निकलवाना क्योंकि फिल्म का जो प्रॉफिट होता है वह प्रोड्यूसर के पास ही जाता है।
डायरेक्टर का इससे कोई मतलब नहीं होता तो तब प्रोड्यूसर का यह हक बनता है,कि वह फिल्म में अच्छे गाने का इस्तेमाल करें जिससे फिल्म को ज्यादा हाइप मिले।
फिल्म इंडस्ट्री में देखा गया है कि हर बड़े डायरेक्टर के कुछ खास म्यूजिक डायरेक्टर होते हैं उदाहरण के लिये अगर देखे तो राजकुमार हिरानी प्रीतम का म्यूजिक लेते हैं फरहान अख्तर ने अपनी हर एक फिल्म में शंकर एहसान लॉय का म्यूजिक लिया है।साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एटली हमेशा अनिरुद्ध के म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं।
साजिद नाडियाडवाला का कहना है के सलमान खान की सिकंदर फिल्म में सॉन्ग बहुत अच्छे होना चाहिए हम सभी जानते हैं कि प्रीतम एक बहुत अच्छे और काबिल म्यूजिक डायरेक्टर हैं किसी भी फिल्म के अगर एक से दो गाने चल जाते हैं।
तो उससे फिल्म को बहुत ज्यादा प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ती सिकंदर फिल्म के दो गानों की शूटिंग होने वाली है यह शूटिंग हैदराबाद के “ताज फलकनुमा पैलेस” में किया जाना है।
pic credit instagram
इन दोनों को सलमान और रश्मिका मंदांना के साथ शूट किया जाना है सलमान खान की सिकंदर फिल्म को ईद पर रिलीज किया जा रहा है तब जो सिकंदर का पहला गाना शूट किया जायगा, वह ईद के ऊपर होगा शायद यह एक कव्वाली सॉन्ग हो सकता है।
अब यह किस तरह की कव्वाली होगी यह तो गाने के शूट होने के बाद ही पता लगेगा वही दूसरी ओर सिकंदर फिल्म का दूसरा गाना होली के ऊपर फिल्माया जायेगा और जब होली आती है तब होली सॉन्ग उसे समय ट्रेडिंग में चला जाता है।
प्रीतम दा सिकंदर फिल्म में गानों को अपना म्यूजिक दे रहे हैं और इन्होने ने ही बलम पिचकारी गाना “यह जवानी है दीवानी” का क्रिएट किया था बजरंगी भाईजान का गाना भर दे झोली मेरे या मोहम्मद को भी इन्होंने ही कंपोज किया था।
pic credit instagram
अब इस बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन मिल गई है की फिल्म में दो गाने होंगे एक होली पर होगा और दूसरा ईद पर सिकंदर फिल्म को मार्च के लास्ट महीने या अप्रैल के फर्स्ट वीक में रिलीज किया जाएगा अभी इसके पास 3 महीने हैं।
उन तीन महीने में इसको शूटिंग को पूरा करना है तब क्या इसकी शूटिंग 3 महीने में पूरी हो जाएगी फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जाती है जिसमें बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है सलमान खान की सिकंदर फिल्म की अभी 50% की शूटिंग कंप्लीट की जा चुकी है।
फिल्म के मेकर के आत्मविश्वास को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 2025 की शुरुआत में इस फिल्म को पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया जाएगा। सिकंदर फिल्म का जो 50% हिस्सा शूट हो चुका है इसकी एडिटिंग ऑलरेडी शुरू कर दी गई है।
तब यह फिल्म अपने तय समय ईद 2025 पर रिलीज हो जाएगी अभी फिल्म कहीं से भी पोस्टपोन होती नजर नहीं आ रही है। सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला की किक को भी ईद पर ही रिलीज किया गया था और ये बात हम सब जानते हैं की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परचम लहराया था सिकंदर फिल्म में हमें शर्मन जोशी भी देखने को मिलेंगे।