नवंबर में आने वाली हिंदी डब सीरीज और फिल्में,November upcoming hindi dubb series and Movies

November upcoming hindi dubb series and Movies

नवंबर का पूरा महीना आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरा हुआ होने वाला है।इस महीने बहुत सारी टॉप रेटेड सीरीज और फ़िल्में आपको हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर मिलने वाली है। आइये जानते है नवंबर अपकमिंग रिलीज़स से जुड़ी सारी जानकारी।

1- मीट मी नेक्स्ट क्रिसमस
ये एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा है जिसे 6 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया जायेगा।

2- पेडरो पेरोमो
ये एक मैक्सिकन ड्रामा फिल्म है जो आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंद डब में 6 नवंबर को देखने को मिल जाएगी।

3- द केज
यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज है इसके सारे एपिसोड आपको 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगे।

4- बैंक अंडर सीज
यह एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है इसके भी सारे एपिसोड आपको 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगे।

5- इन्वेस्टिगेशन एलियन
यह एक डॉक्यूमेंट्री टाइप की सीरीज है जो आपको नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिलेगी वह भी 8 नवंबर को ही।

6- मिस्टर प्लांकटन
यह एक कोरियन सीरीज है, इस सीरीज को भी 8 नवंबर को हिंदी डब में रिलीज कर दिया जाएगा जिसे आप नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर इंजॉय कर सकते हैं।

7- सिस्टर्स फ़ौड
यह एक मेक्सिकन ड्रामा है जिसका सीजन 1 आपको 13 नवंबर को हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।

8- हॉट फ्रास्टी
यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें आपको एक खूबसूरत जोड़े का प्यार भरा रिश्ता देखने को मिलेगा। इस ड्रामा को भी 13 नवंबर को हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

9- बियॉन्ड गुड बाए
यह एक जापानी ड्रामा है जिसमें आपको एक लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस जापानी ड्रामा को भी 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया जाएगा।

10- द लॉस्ट चिल्ड्रन
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो आपको 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

11- एडोरेशन
यह एक इटालियन मिस्ट्री ड्रामा है जिसे 20 नवंबर को नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया जाएगा।

12 – अवर ओशियन
यह एक साइंस फिक्शन नेचुरल डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इस सीरीज को भी 20 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया जाएगा।

13- जी टी मैक्स
यह एक एक्शन एडवेंचर क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसे भी नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया जाएगा 20 नवंबर को।

14- द मैरी जेंटलमैन
यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, इस ड्रामा को भी हिंदी डब में 20 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

15- मैन ऑन द इंसाइड
ये एक कॉमेडी क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसके सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में आपको देखने को मिल जाएंगे।इसके सभी एपिसोड आपको 21st नवंबर को देखने को मिल जाएंगे।

16- द एम्प्रेस
यह एक पॉलिटिकल रोमांटिक ड्रामा है जिसे हिंदी डब में नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर 22 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

17- द हेलीकाप्टर हाईस्ट
यह एक क्राईम ड्रामा सीरीज है जिसमें आपको हेलीकॉप्टर के द्वारा रोबरी होती हुई दिखाई जाएगी। इस ड्रामा सीरीज को भी हिंदी डब में 22 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

18- पियानो लेसन
यह एक पीरियड ड्रामा टाइप की फिल्म है, इस फिल्म को भी हिंदी डब में 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

19- स्पेलबाउंड
22 नवंबर को ही आपको स्पेलबाउंड नाम की एक और एनिमेटेड फैमिली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म देखने को मिलेगी जिसे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा।

20- द क्रिएचर केसेस
यह भी एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसको 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया जाएगा।

21- अवर लिटिल सीक्रेट
27 नवंबर को आपको एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म देखने को मिलेगी जिसे नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म पर हिंदी डब में रिलीज किया जा रहा है।

22- असफ
यह एक तुर्किश ड्रामा फिल्म है जो आपको हिंदी डब में 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। एक इंट्रस्टिंग कहानी है जो सुपरनैचुरल पावर पर आधारित है।

23- द मैडनेस
28 नवंबर को ही नेटफ्लिक्स से प्लेटफार्म पर एक क्राईम थ्रिलर फिल्म देखने को मिलेगी जिसका नाम है द मैडनेस, इस फिल्म को भी हिंदी डब में रिलीज किया जाएगा।

24- द ट्रंक
द ट्रंक नाम का एक कोरियन ड्रामा जिसकी कहानी मैं आपको खूब सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी 29 नवंबर को हिंदी डब लैंग्वेज मेंनेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

25- सेंहा
एग ब्राज़ील एक्शन थ्रीलर एडवेंचर ड्रामा सीरीज हिंदी डब में देखने को मिलेगी। इस सीरीज के सभी एपिसोड को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 29 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

26- द स्नो सिस्टर
इस फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित है जो आपको 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

साल 2025 में “Gippy Grewal”आने वाली पंजाबी फिल्में

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment