Chhorii 2 Ending Explain in hindi:11 अप्रैल 2025 के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म छोरी 2 जो साल 2021 में आई छोरी का रीमेक है। जिसमें इस बार भी हॉरर और रहस्यमई घटनाओं को दिखाया गया है,जिसके मुख्य किरदारों में नुसरत भरूचा के साथ-साथ इस बार सोहा अली खान भी स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। 2 घंटे 9 मिनट की लंबाई वाली फिल्म छोरी 2 दर्शकों को मनोरंजन दे सकी या फिर नहीं?
जानेंगे इस लेख में और बताएंगे फिल्म का एंडिंग एक्सप्लैनेशन। क्योंकि जिस तरह से फिल्म के अंत में इसके क्लाइमैक्स को उलझा हुआ दिखाया गया है वह काफी कन्फयूजिंग है।
क्या है छोरी २ की कहानी:
छोरी और छोरी २ की कहानी एक काल्पनिक गांव पर आधारित है, जहां अगर किसी महिला के बच्चे होते है और उनमें बेटी पैदा होती है, तो उसे मार दिया जाता है और यह हरकत तब तक की जाती है जब तक उस महिला को बेटा नहीं हो जाए,इस बीच कई महिलाएं अपनी जान भी गवां देती हैं। साथ ही इस मरे हुए बच्चे को गांव में मौजूद कुएं के भीतर ठिकाने लगा दिया जाता है।
फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आती कलाकार नुसरत भरूचा (साक्षी) कि यह कहानी छोरी से शुरू हुई थी,जहां पर साक्षी को शहर के एक ऐसे लड़के से प्यार हुआ जो काफी सक्सेसफुल था। हालांकि जब शादी करने के बाद साक्षी के मां बनने की नौबत आई तब उसका पति उसे बेहला फुसला कर अपने पुराने गांव ले गया। जहां पर खुले रहस्यों के ऐसे गहरे काले पर्दे जिन्हें देख कर आप दंग रह जाएंगे।
छोरी २ एंडिंग एक्सप्लेन:
जिस तरह से इसके पिछले पार्ट छोरी में फिल्म की कहानी को खत्म किया गया था, जहां साक्षी अपनी बच्ची को नुकसान पहुंचाने वाले सभी लोगों को मार देती हैं और उस गांव से सफलतापूर्वक बाहर निकल जाती हैं। ठीक वहीं से छोरी 2 की कहानी को भी शुरू किया गया है। जिसमें एक बार फिर उसका पति और ससुर वापस लौटते हैं और साक्षी की बच्ची को किडनैप कर के गांव ले जाते हैं। हालांकि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ अनसुलझे सवाल छोड़े गए हैं। जिन्हें उस तरह से क्लियर नहीं किया जाता,जैसे किया जाना चाहिए था।
जैसे की छोरी 2 में बड़ी मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान कहानी में दिखाए गए दैत्य यानी प्रधान जी की कौन थी?
एक्सप्लेनेशन:
फिल्म में दिखाया गया दैत्य रूपी प्रधान जी का किरदार कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान का पति है। क्योंकि बचपन में बड़ी मां यानी सोहा अली खान को भी ठीक उसी तरह से मारने की कोशिश की गई थी, जैसे गांव की हर बेटी को किया जाता है। पर वह किस्मत वाली थी, क्योंकि उसे एक दैत्य बचा लेता है और बड़े होने पर उससे शादी कर लेता है। साथ ही वह दैत्य बड़ी मां यानी अपनी पत्नी को कुछ अलौकिक शक्तियां भी देता है।
छोरी 2 में नुसरत भरूचा ने साक्षी का किरदार निभाया है और फिल्म के अंत में साक्षी इस डरावने कुएं के अंदर रह जाती है और बड़ी मां से कहती है कि वह उसकी बेटी का ख्याल रखे, उसे अपने साथ यहां से दूर ले जाए।
जिसे देखते हुए यह संभवता कहा जा सकता है की छोरी के तीसरे पार्ट यानी छोरी 3 में खुद नुसरत भरूचा विलेन के किरदार में नजर आ सकती हैं। साथ ही इस सीन से यह भी कंफर्म हो जाता है की फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही जरूर लाया जाएगा।
READ MORE
महिलाओ का दुपट्टे से गला घोटने वाले हैवान की कहानी
क्या है लैला का बचपन से जुड़ा हुआ ट्रोमा,देखिये थ्रिलिंग इंटरटेनमेंट