Kareena kapoor upcoming movie daayra letest update:बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मेघना गुलजार से हाथ मिलाकर जंगली पिक्चर्स की दायरा में एंट्री दे दी है उनके साथ साउथ के दिग्गज कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है।दर्शक इस नई जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित है।
करीना कपूर ने किया ऐलान:
करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को अपनी आगामी फिल्म दायरा की सूचना दी उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं और इस बार मैं सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, हमारे पास शानदार प्रथ्वीराज सुकुमारन के साथ मेघना गुलज़ार हैं, जिनके काम की मैं बहुत प्रशंसा करतो हूं”।वह इस प्रोजेक्ट से काफी ज्यादा खुश और उत्साहित है साथ ही इस सूचना के बाद दर्शकों में भी उत्सुकता बढ़ गई है।

PIC CREDIT INSTAGRAM
करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी:
करीना कपूर बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रीयों में से एक है जिन्होंने 2024 में ‘सिंघम अगेन’ और 2025 में ‘द बकिंघम मर्डर’ जैसी फिल्में की है।और अब वह इस क्राइम ड्रामा फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार है। वह आमिर खान ,सलमान खान ,अजय देवगन,अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी है पर इस बार कुछ नया होने वाला है
दायरा में करीना कपूर के साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।जिन्होंने एल2 एमपुरान,बड़े मियां छोटे मियां और अदूजीवितम जैसी कई फिल्में की और अब दायरा में एक नए किरदार के साथ दर्शकों के सामने आयेंगे।करीना और पृथ्वीराज सुकुमारन की ऑन स्क्रीन यह पहली फिल्म होगी।
मेघना गुलजार का निर्देशन:
इस फिल्म में मेघना गुलजार निर्देशन देंगी जिनकी अखरी फिल्म ‘सैम बहादुर’ थी जिसमें विकी कौशल नजर आते थे।दायरा मेघना के साथ यश और सीमा द्वारा सह लिखित फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरू हो गया है।मेघना ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज और इसके संस्थानों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।
उन्होंने यह भी बताया कि जंगली पिक्चर्स के साथ काम करना क्रिएटिव होता है इससे पहले भी मेघना जंगली पिक्चर्स के साथ साल 2015 में ‘तलवार’ और साल 2018 में ‘राजी’ जैसी फिल्में कर चुकी है।
अब इस फिल्म को लेकर पूरी टीम मेहनत में लग गई है देखना यह है कि सिनेमाघर में आकर क्या फिल्म दर्शकों के दिल को छू पाएगी।बात करे रिलीज डेट की तो अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
READ MORE
गोविंदा अब अकेले पत्नी बच्चो ने छोड़ा साथ ?
La Brea:जियोहॉटस्टार पर देखे धरती का सबसे बड़ा सिंकहोल