Main Hoon Na 2:फराह खान लेकर आरही है शाहरुख खान के साथ मै हूँ न 2

Farah Khan Shahrukh Khan Main Hoon Na 2

Farah Khan Shahrukh Khan Main Hoon Na 2:पिंकविली की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टी की गयी है कि फराह खान जिनको देख कर ऐसा लग रहा था के वो अपने यूट्यूब चैनल में ही मस्त है,पर यहाँ पर फराह ने मै हूँ न की स्क्रिप पर काम करना शुरू कर दिया है। फराह खान और इनकी टीम यह चाहती है के जितनी अच्छी हो सके उतनी अच्छे से इसकी स्क्रिप्ट को तय्यार किया जाए।

आपको जानकर हैरानी होगी की, के फराह खान 60 वर्ष की हो गयी है पर इनके यूट्यूब चैनल को देख कर इनकी एनर्जी में किसी भी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती। मै हूँ न के जरिये शाहरुख खान ने उस समय के टीन एज ग्रुप के बच्चो को अपनी ओर आकर्षित किया था। जिससे इनकी फैन फॉलोविंग में इजाफा भी देखने को मिला।

Farah Khan Shahrukh Khan Main Hoon Na 2 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

मै हूँ न की स्क्रिप्ट तो अच्छी थी ही साथ ही इसमें मनोरंजन को जिस तरह से पिरोया गया था उसने इसे और भी आकर्षित बना दिया। फिर चाहे वो ज़ायेद खान के लम्बे बालो वाला लुक हो या शाहरुख़ खान और सुष्मिता का शानदार परदर्शन आज भी यह फिल्म जब-जब टेलीविज़न पर प्रसारित की जाती है सबसे ज़ादा टीआरपी ले कर जाती है।

अब क्या इसकी स्क्रिप्ट उसी तरह से तय्यार हो पाती है या नहीं ये तो आने वाले वक़्त में ही पता लगेगा। मै हूँ न को शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज़ के द्वारा ही तैयार किया जायेगा पर तब, जब शाहरुख खान को स्क्रिप्ट पसंद आएगी।

कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की ओर जहा भारतीय युवा आकर्षित हो रहे है वही एक ऐसी खबर भी निकल कर आ रही है की ‘सेओ कांग जून’ जो की एक कोरियन अभिनेता है इनका आगामी के-ड्रामा ‘अंडरकवर हाई स्कूल‘ के टीज़र को देख कर ऐसा लग रहा है के यह ड्रामा शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना जैसा ही होने वाला है।

फराह खान और शाहरुख खान ने तीन फिल्मे साथ में की है ,मै हूँ न,ॐ शांति ॐ,हैप्पी न्यू ईयर और यह तीनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। पर इसके बाद से ये दोनों एक साथ फिर कभी नज़र नहीं आये न ही दोनों ने किसी इंटरव्यू में एक साथ काम करने की बात की।

शायद हो सकता वो इस लिए भी क्युकी फराह ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मो की एक झड़ी सी लगा दी थी। मै हूँ न 2 अगर बनती है तो सबसे पहले इसके गानो को शानदार बनाना होगा क्युकी मै हूँ न के गाने बहुत अच्छे है।

शाहरुख खान ने अभी तक अपनी फिल्मो के सीक्वेल बनाने पर हामी नहीं भरी है डॉन को छोड़ कर शायद ये सीक्वेल बनाने में इंट्रेस्ट नहीं लेते पर हाँ एक बात तो तय है के पठान और जवान का सीक्वेल हमें भविष्य में आता ज़रूर दिखने वाला है।

READ MORE

MRS movie review:क्या वाकई ‘श्रीमती’ तोड़ पाएगी स्टीरियोटाइप्स की जंजीरें ?

पांच एलिमेंट्स के साथ मिस्ट्री हुई और गहरी, जिसे सुलझाने के लिए देखें 4 और एपिसोड, यहां जानिए रिलीज डेट

अली की सुरक्षा, बेला की माँ का पता और मिस्टीरियस गर्ल की पहचान के लिए देखें ये एपिसोड।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment