Power Of Paanch:डिज्नी+हॉटस्टार पर 12 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुआ शो, पावर ऑफ पांच जिसके आपने अब तक 16 एपिसोड देखें हैं आगे के एपिसोड भी रिलीज़ कर दिए गए हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस सुपरनेचुरल पावर वाले शो के हर हफ्ते चार चार एपिसोड रिलीज़ किए जाते हैं
इस हफ्ते भी आपको 16 के आगे के चार एपिसोड देखने को मिल जाएंगे जिन्हें डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है।
आइए जानते हैं शो के रिलीज़ हुए एपिसोड की कहानी के बारे में –
पॉवर ऑफ़ पांच एपिसोड 17
एपिसोड 17 की कहानी आपको वहीं से आगे कंटिन्यू होती हुई मिलेगी जहां एपिसोड 16 का अंत हुआ था। पिछले 16 एपिसोड में आपने देखा था कि अली का टेम्परेचर गुस्से की वजह से बहुत ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से अली का भयानक एक्सीडेंट हो जाता है।
जहाँ से बग्गू अपने पावर का इस्तेमाल करके गायब हो जाती है। लेकिन उसी एपिसोड में दिखाया था कि एक लड़की जो स्कूटी से है वो भी अली के इस एक्सीडेंट में घायल हो जाती है। ये मिस्टीरियस गर्ल कहानी में क्या मोड़ लाएगी देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा।
अब 17 एपिसोड की शुरुआत जख्मी अली के साथ होती है जिसके पैर में चोट है लेकिन जैसे तैसे खुद को एक सेफ जगह तक ले जाता है।जहाँ पर एक मिस्ट्री आपको सुलझानी होगी क्यूंकि अली की चोट पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जिसके बाद आपको एपिसोड के अंत में एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा जिसके लिए आपको इस लास्ट तक देखना होगा।

PIC CREDIT INSTAGRAM
पॉवर ऑफ़ पांच एपिसोड 18
एपिसोड 18 की शुरुआत होते ही पंचगिरी में बेला की वापसी हो जाती है। अली और बग्गू बेला को ढूँढते हुए एक होटल तक पहुँचते हैं जहाँ सच में बेला का पता चल जाता है। काफी प्रयासों के बाद अली और बग्गू मिलकर बेला को वापस पंचगिरी लाने में कामयाब हो जाते हैं।
लेकिन बेला अपने साथ खूब सारी खुशियों के साथ कई तरह की नई चुनौतियां भी लेकर आती है जो इस एपिसोड को क्लिफ हैंगर मोड पर छोड़ती हैं।
पॉवर ऑफ़ पांच एपिसोड 19
इस नए एपिसोड की शुरुआत नई तकरार के साथ होती है जो रणवीर जानवी और करण में आपस में छिड़ जाती है। इसके साथ ही बेला को भी पावर्स से जुड़े कुछ पुराने राज पता चलते हैं जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हो जाती है क्योंकि उसकी माँ का कहीं पता नहीं चल रहा है। तब आसमा बेला को दिलासा देती है कि वह सब मिलकर बेला की माँ तब्बू को ढूँढ लेंगे।
Flaunting the POWER OF PAANCH! pic.twitter.com/4uJmvFlXhR
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) January 15, 2025
इस एपिसोड में बेला रणवीर के घर पर रहने आ जाती है क्योंकि वह अब अपनी मौसी के घर रहना नहीं चाहती है। जिसके बाद दोनों के बीच तकरार और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके साथ ही आपको एक्सीडेंट वाली मिस्टीरियस गर्ल और रणवीर का आमना-सामना भी देखने को मिलेगा।आसमा अंदाजा लगाती है कि जरूर ये मिस्टीरियस गर्ल वह बुरी आत्मा है जो पांचो शक्तियों के एक साथ होने पर आने वाली थी।
पावर ऑफ पांच एपिसोड 20
इस लास्ट एपिसोड की कहानी सभी कैरेक्टर्स की आपसी अनबन के साथ आगे बढ़ती है। अली अदीबा और बग्गू में जंग चल रही है, बेला और आहान एक नई जॉब की तलाश में निकले हुए हैं, उसके साथ ही करण भी अपने कैफे को लेकर काफी परेशान है।
जिन्हें निपटाने का दिलासा देने पर आहान को करण अपने कैफे में जॉब पर रख लेता है लेकिन बेला को काम पर रखने से मना कर देता है। तभी जानवी की एंट्री भी होती है जो करण और बेला को साथ देख कर गलत समझ बैठती है।
आगे क्या होगा, क्या जानवी और बेला के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा खराब हो जाएगा ये सब जानने के लिए अगले एपिसोड के रिलीज तक का इंतजार आपको करना होगा।
कहानी जिस तरह से शुरू हुई थी आगे बढ़ते बढ़ते और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होती जा रही है क्योंकि हर एक कैरेक्टर से आपकी कनेक्टिविटी पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।कहानी में कई गहरे राज़ अब भी बंद है जिसे खोलने के लिए इसके अगले एपिसोड का इंतज़ार दर्शकों को रहेगा।
READ MORE
विवाह और प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज बड़जात्या की बेस्ट क्रिएशन
प्यार मोहब्बत और कॉमेडी के साथ कैंसर जैसी बीमारी को हारते हुए,देखिये इस शो में
बर्फीले पहाड़ों में युवा लड़की के मर्डर की गुत्थी सुलझाती,नेटफ्लिक्स की नयी क्राइम सीरीज।