Power Of Paanch:कौन है पांचवा सुपरहीरो, ऐसे कई राज़ जानने के लिए देखें ये एपिसोड

Power Of Paanch Episode 13 14 15 16 Story Explained

Power Of Paanch Episode 13 14 15 16 Story Explained:डिज्नी + हॉटस्टार के शो, पावर ऑफ पांच में अब तक आपने 12 एपिसोड देखे थे जिसमें 4 सुपर हीरो देखने को मिले थे और आगे के अब इसके 13वें एपिसोड में पांचवें एलिमेंट की तलाश खत्म हो जाएगी।

आपको 13 वें एपिसोड की शुरुआत में ही पांचवे सुपर हीरो से इंट्रोड्यूस कर दिया जाएगा। पांचवें एलिमेंट से जुड़े सभी राज़ इन चार एपिसोड में खुलते हुए देखने को मिलेंगे।

इस एडवेंचरस शो में दिखाए गए बच्चों पैरंट्स ने पिछले एपिसोड में 4 एलिमेंट्स की तलाश पूरी कर ली थी जिसके बाद अब एक मिस्टीरियस बॉक्स को खोलने के लिए इन लोगों को पांचवें एलिमेंट की तलाश थी जिसके मौजूद होने पर ही उस मिस्टीरियस बॉक्स को खोला जा सकता है।

12 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया यह शो जिसकी मेकर एकता कपूर जैसी बेहतरीन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है,आज से लगभग 20 साल पहले टीवी सीरियल की दुनिया में इनके द्वारा बनाए गए शोज़ के लोग दीवाने थे जो उसे समय की ऑडियंस की लाइफ का एक पार्ट हुआ करते थे। लोग अपने बिजी शेड्यूल से
टाइम निकाल कर इन सीरियल्स को देखा करते थे।

आईए जानते हैं एपिसोड अनुसार, रिलीज किए गए इन चार एपिसोड की कहानी के बारे में-

13 एपिसोड स्टोरी-

13 एपिसोड के शुरू होते ही आपको पता चल जाएगा की काय जो इस शो में एक गे का कैरेक्टर प्ले कर रहा है वही पांचवा एलिमेंट है जिसके पास जीवन से जुड़ी शक्तियां है। इसके बाद एक एक करके कई राज दिखाए गए इन सभी कैरेक्टर्स के पेरेंट्स के जीवन से जुड़े देखने को मिलेंगे जो आपका इंटरेस्ट को पूरी तरह से होल्ड कर लेंगे।

इस एपिसोड के मिडल का एक सीन दिखाया गया है जिसमें चारों एलिमेंट्स जिनके पास पावर है एक साथ इकट्ठा होते हैं और अपनी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके दिखाते हैं। सभी कैरेक्टर्स के बीच की ना जब तकरार भी आपको देखने को मिलेगी स्पेशली जानवी और बेल के बीच

14 एपिसोड स्टोरी-

इस एपिसोड के स्टार्टिंग में ही आपको जानवी और उसकी मां के बीच की एक कन्वर्सेशन दिखाई जाएगी जिसमें काय के जीवन से जुड़े हुए कई गहरे राजों को खोला जाता है। कुछ ऐसे राज इस एपीसोड में खुलेंगे जो कहानी के लिए एक बड़ा ट्विस्ट होंगे।

एपिसोड में आपको जानवी के पावर से जुड़ी सच्चाई भी देखने को मिलेगी, के क्यों जानवी की मां बेला के पावर को दुनिया से छुपाती है और जानवी जिसके पास कोई पावर नहीं है उसे दुनिया के सामने पावरफुल दिखाती है।

कार्तिक पांच एलिमेंट के मिलने के बाद अपने सभी रिचुअल्स को शुरू करता है इसके बाद जानवी के पास शक्तियां न होने का राज खुलने वाला ही होता है लेकिन जानवी की माँ इन सबको रोकने के लिए क्या करेगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

15 एपिसोड स्टोरी-

इस एपिसोड के शुरू होते ही जानवी का झूठ सबके सामने आ जाता है जब वो अपने पावर का यूज़ नहीं कर पाती है। तभी कार्तिक के ऑफिस में रणवीर के पिता की एंट्री होती है जो बेला को लेकर आता है और सबको यह बात पता चल जाती है कि पृथ्वी का पावर बेल के पास है।जब यह पांचवा एलिमेंट इकट्ठा हो जाते हैं तो मिलकर मिस्टीरियस बॉक्स को भी खोल लेते हैं।

जिसके बाद इस एपीसोड में सभी पेरेंट्स के बीच के आपसी झगड़े शुरू हो जाते हैं इसके बाद आपको बड़े-बड़े राज़ की परतें खुलती हुई देखने को मिलेंगी।

16 एपिसोड स्टोरी-

16वें एपिसोड की कहानी की शुरुआत में ही आपको देखने को मिलेगा की बेला कई हफ्तों से गायब है जिसके साथ बहुत सारे सस्पेंस और मिस्ट्री से जुड़े हुए सीन भी क्रिएट हो जाते हैं। रणवीर की सच्चाई सामने आने के बाद से ही उसके भाई (काय) और पिता के साथ काफी अनबन देखने को मिलेगी।

इस एपिसोड का अंत अली और बग्गू के साथ होती हैं जब अली गुस्से से लाल हो जाता हैं और उसका अग्नि एलिमेंट एक्टिव हो जाता है जिसकी वजह से उसका एक्सीडेंट हो जाता हैं और बग्गू भी इस एक्सीडेंट की चपेट में आजाती है।

आगे क्या होगा,क्या बेला वापस आएगी साथ ही अली और बग्गू की क्या कंडीशन होगी जानने के लिए आपको इसके आगे के एपिसोड देखने होंगे।

READ MORE

एक्शन थ्रीलर और अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े सच जानने के लिए देखें।

Deva Remake:देवा कन्फर्म रीमेक मुंबई पुलिस

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment