डिज्नी + हॉटस्टार का बहुत ही पॉपुलर शो “पॉवर ऑफ पांच” जिसकी कहानी जितनी आगे बढ़ती जा रही है उतनी ही ज्यादा इंगेजिंग होती जा रही है। आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए दर्शक अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से करते हैं, क्योंकि कहानी को ऐसे क्लिफहैंगिंग मोड़ पर छोड़ा जाता है।
ऐसा ही कुछ इसके एपिसोड 20 के साथ हुआ है। अभी तक जो इनफॉर्मेशन आ रही थी उसके अकॉर्डिंग सिर्फ 20 एपिसोड ही इस सीरीज के आने थे लेकिन जिस तरह से बीच में एपिसोड का अंत किया गया है कहानी में कई रहस्य अभी भी छुपे हुए हैं जिनका खुलना बाकी है। और इन सभी राज को रिवील करने के लिए अभी इस शो के और एपिसोड भी आना पक्का है।
आइए जानते हैं कब और कितने एपिसोड और आएंगे।
एपिसोड 21 रिलीज डेट –
जिस तरह से अभी तक सारे एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए गए हैं उस हिसाब से इसके अगले चार एपिसोड भी नेक्स्ट वीक, 14 फरवरी 2025 को देखने को मिलेंगे।
बात करें अगर कहानी की तो सीजन 1 के 24 एपिसोड के साथ बहुत ही मिस्टीरियस मोड़ पर इस सीजन का अंत किया जाएगा। बाकी की आगे की कहानी को शो के सीजन 2 में कंटिन्यू किया जाएगा। अभी इससे जुड़ी कोई कन्फर्मेशन नहीं है जैसे ही 24 एपिसोड के बाद कोई कन्फर्मेशन सामने आएगी उसे आपके साथ शेयर किया जाएगा।
एपिसोड 21-24 की क्या होगी कहानी?
अभी तक कहानी जिस तरह से आगे बढ़ी है उसके अकॉर्डिंग आगे के एपिसोड में आपको बेला की माँ से जुड़ी मिस्ट्री सुलझते हुए देखने को मिलेगी उसके साथ शो में नई एंट्री हुई मिस्ट्री गर्ल की भी मिस्ट्री पांचो एलिमेंट्स के साथ टकराती हुई दिखेगी।

pic credit instagram
टोटल कितने एपिसोड होने वाले है पावर आफ पांच के
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही थी की पावर आफ पांच में टोटल कितने एपिसोड होने वाले है। पर अब जो खबर निकल कर आयी है वो पावर आफ पांच के फैन के लिए बहुत बड़ी और खशी से भरी अपडेट होने वाली है, क्युकी जैसा की पहले हमें ऐसा लग रहा था, के ठुकरा के मेरे प्यार सीजन १ जैसा ही पावर आफ पांच को भी 20 एपिसोड के अंदर ही खत्म किया जाना है
और इसका सीजन २ हमें आगे देखने को मिलेगा पर ऐसा नहीं है डिजनी प्लस हॉटस्टार ने इस बार एक बड़ा गेम प्लान किया है पावर आफ पांच में टोटल हमें 50 एपिसोड देखने को मिलेंगे 50 एपिसोड आने के बाद ही अब पता लगेगा की इसका सीजन २ आना है या इसे इन्ही 50 एपिसोड में ही समाप्त कर दिया जायेगा। अगर आप पावर आफ पांच से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट कर के हमें बता सकते।
READ MORE
अगर आपकी अपने पिता से नहीं बनती,तो जरूर देखें बोमन ईरानी की नई फिल्म।
विवाह और प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज बड़जात्या की बेस्ट क्रिएशन
प्यार मोहब्बत और कॉमेडी के साथ कैंसर जैसी बीमारी को हारते हुए,देखिये इस शो में