exit movie review hindi:अगर आप एक्शन कॉमेडी डिजास्टर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 2019 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन ड्रामा फिल्म “एग्जिट” को अब हिंदी में डब करके भारत में रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म अब फ्री में सोनी पिक्चर्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि एक घंटे 43 मिनट की यह फिल्म हमारा कितना टाइम डिजर्व करती है।
एग्जिट की कहानी यन और युई के ऊपर बेस है ये दोनों आपस में बहुत प्यार करते है और इन दोनों को माउंटेन कलाइमिंग करना पसंद है। इस पूरी फिल्म में इन दोनों के बीच जो इमोशनल लव स्टोरी दिखने को मिलती है वो दिल को छू जाने वाली है। एक दिन ‘यन’ पार्टी में गया हुआ है जहा युई एक वेट्रेस का काम करती दिख रही है। अब इनके शहर में एक ज़हरीली गैस के फैलने से लोग मरने लगते है।
इस ज़हरीली गैस से बचने के लिए लोगो को मास्क का उपयोग करने को कहा जाता है। जो लोग बिल्डिंग में फसे है उन्हें छत पर जाने को बोला जाता है। अब यन और युई जिस बुल्डिंग में बंद होते है उसका दरवाज़ा लोक होता है तब यह दोनों उस बुल्डिंग में फसे हुए सभी लोगो को बचाते है बहुत से भावात्मक सीन के साथ यह पूरी फिल्म आपको शुरू से लेकर आखिर तक इंगेज कर के रखती है।
पॉजिटव और नेगेटिव पॉइंट
एक बार यह फिल्म देखि जा सकती है इसकी कहानी एंगेजिंग जो शुरू से लेकर आखिर तक देखने में काफी मज़ा देती है। अगर पहले भी आपने बहुत सी रेस्क्यू वाली फिल्मे देखे रक्खी है तो यहाँ पर कुछ स्पेशल देखने को नहीं मिलने वाला । शुरवात में यह आपको ज़रुरु बोर करती है पर बाद में आप को खुद से पूरी तरह से बांधने में कामयाब रहती है।
निष्कर्ष
सर्वाइवल वाली फिल्मे देखना पसंद करते है तो यह फिल्म डेफिनेटली आपको पसंद आने वाली है। एक अच्छी इमोशनल लव स्टोरी के साथ अब इस फिल्म को इंजॉय कर सकते है। सभी एक्टर की एक्टिंग और प्रोडक्शन वैलु हमें अच्छी देखने को मिलती है एडल्ट सीन न होने की वजह से आप इसे अपनी पूरी फैमली के साथ बैठ कर देख सकते है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में ढाई स्टार।
READ MORE
CB Strike Season 6:जानिये कैसे एक रहस्यमयी हत्या ने बदल दी डिटेक्टिव्स की दुनिया।
कन्नड़ फ़िल्म रूद्र गरुड़ पुराण जिसे देखने के बाद खो जाओगे हॉरर सस्पेंस और थ्रीलर की दुनिया मे।