CB Strike Season 6:जानिये कैसे एक रहस्यमयी हत्या ने बदल दी डिटेक्टिव्स की दुनिया।

Jio Cinema CB Strike Season 6 Review

Jio Cinema CB Strike Season 6 Review:जियो सिनेमा पर एक हिंदी शो मिस्ट्री ड्रामा “सी बी स्ट्राइक” नाम से रिलीज़ कर दिया गया है। इसके टोटल ६ सीजन है पर अभी जियो पर इसका सीजन ६ ही रीलीज़ किया गया है जिसमे हमें टोटल 4 एपिसोड देखने को मिलेंगे अभी सिर्फ इसका पहला एपिसोड ही रिलीज़ किया गया है,बाकी के एपिसोड को साप्ताहिक रिलीज़ किया जाना है। जानते है पहले एपिसोड के माध्यम से कैसी है यह सीरीज।

कहानी

कहानी में हमें एक प्राइवेट डिटेक्टिव टीम दिखाई गयी है ये दोनों मिलकर अपने केस पर अच्छे से काम कर रहे है और यह अपने केसो पर बहुत मेहनत और लगन के साथ काम करते है। एक दिन इनके ऑफिस में एक लड़की अपना केस लेकर आती है और बोलती है के मेरे साथ कुछ अच्छा नहीं चल रहा है मै चाहती हूँ के आप लोग मेरे केस पर काम करके मेरी मदद करें।

तब यह डीटेक्टिव उसके केस पर काम करने से मना कर देती है और कहते है यहाँ पर हम आपकी मदद नहीं कर सकते यह हमारे प्रोटोकॉल में नहीं आता।

दूसरे दिन ही पता लगता है के उस लड़की की ह्त्या हो जाती है अब यह डिटेक्टिव इस लड़की की हत्या होने के बाद यह पता लगाने में लग जाती है के आखिर इसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा था और वो कौन लोग है जिन्होंने इसे मौत के घाट उतार दिया।

अब डिटेक्टिव स्ट्राइक और डिटेक्टिव रोबिन किस तरह से इस केस की उलझी हुई परतो को सुलझाते है यही सब आपको इस पूरी सीरीज में देखने को मिलेगा।

Jio Cinema CB Strike Season 6 Review 2

PIC CREDIT IMDB

पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट

यह काफी अच्छी सीरीज है बस कही कही पर थोड़ी स्लो दिखाई पड़ती है। यह शुरुवात में थोड़ा बोर करेगा पर आगे जाकर उतना ही मज़ा भी देता है स्टार्टिंग के 20 मिनट यही जानने में जाने वाले है के आखिर वो लड़की कौन है और कौन लोग है जो इसे मारना चाहते है।

शो के दोनों लीड कैरेक्टर से अच्छे से कनेक्ट होने के लिए है आपको यह सीरीज सीजन वन से देखना होगा जो की अभी हिंदी में अवलेबल नहीं है। एक्टर परफॉर्मेंस म्यूज़िक प्रोडक्शन वर्क सिनेमॅटोग्रफी कलर ग्रेडिंग सब कुछ ठीक ठाक है।

निष्कर्ष

अगर आपको क्राइम इन्वेस्टीगेशन वाले ड्रामे देखना पसंद है,तब आप इसे देख सकते है और अगर आपको स्लो शो देखना पसंद नहीं है तब यह सीरीज आपको पसंद नहीं आने वाली। इसके पहले एपिसोड में एक एडल्ड सीन देखने को मिलता है इसे फैमली के साथ बैठ कर न ही देखा जाये तो ही अच्छा है। पूरा शो आपका अच्छे से टाइम पास करने में कामयाब रहता है।

फ़िल्मी ड्रिप की ओर से इसे दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Interstellar Pre Release: क्या हो जब कोई इंसान अंतरिक्ष में गुम हो जाए।Deva Advance Booking Day1 Collection:आंकड़ों ने किया सबको हैरान, क्या शाहिद की फिल्म भी देगी अच्छे कॉन्टेन्ट का सरप्राइज?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment