रांझणा जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले साउथ कलाकार धनुष फिर एक बार नजर आने वाले हैं अपनी अगली फिल्म “तेरे इश्क में”। जिसे डायरेक्टर आनंद एल राय द्वारा बनाया जा रहा है साथ ही फिल्म के मुख्य भूमिका में “कीर्ति सेनन” भी नजर आने वाली हैं,जो की फिल्म में धनुष का साथ निभाएंगी।
जैसा की इस फिल्म के नाम से ही प्रतीत हो रहा है,कि यह रोमांटिक,ड्रामा कॉकटेल कहानी होने वाली है। जिसके कारण इसकी लोकेशंस भी उतनी ही प्यारी होंगी जितना इसका नाम और किरदार हैं। जिस के चलते फिल्म की अधिकतर शूटिंग बर्फ के पहाड़ों में की जा रही है।
हालांकि फिलहाल इसकी बनारस में होने वाली शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट कर ली गई है। और अब इसके मेकर्स ने लेह लद्दाख जैसे ठंडे इलाक़े की ओर रुख कर लिया है। फिल्म को बनारस और लद्दाख के अलावा दिल्ली में भी शूट किया गया है।
जिसे इस तरह से बनाया जा रहा,जैसे फिल्म “तेरे इश्क में” की कहानी पूरे भारत से जुड़ी हुई हो। अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर “आनंद एल राय” ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया “ये लेह है” “हम तो लेह आ गए” साथ में कुछ फोटोज भी शेयर किए,जिनमे उनकी खुशी साफ झलक रही है।
क्या ये फिल्म रांझणा का रीमेक है?:
फिल्म तेरे इश्क में की कहानी भले ही उसी तरह के रांझणा वाले प्रेमी जोड़े और रोमांस ड्रामा पर आधारित हो। पर फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने इस बात की पुष्टि कर दी है, की फिल्म तेरे इश्क में किसी भी प्रकार से रांझणा का सीक्वल नहीं है। बल्कि दोनों ही फिल्मों में जमीन और आसमान का अंतर देखने को मिलेगा।
आनंद एल राय और धनुष का कनेक्शन:
साल 2013 में आई फिल्म रांझणा के मुख्य किरदारों में धनुष और सोनम कपूर जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया था। जिसकी कहानी एक टिपिकल हिंदू और मुस्लिम जैसे मुद्दे पर आधारित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म भी आनंद एल राय के निर्देशन में ही बनाई गई थी। हालांकि आनंद इससे पहले भी बहुत सारी यादगार फिल्में बना चुके हैं, जिनमें रक्षाबंधन, ज़ीरो, तनु वेड्स मनु, और अतरंगी रे जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।
Video credit:T-series
तेरे इश्क में धनुष के लिए क्यों है खास:
वैसे तो धनुष इससे पहले भी बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर उनकी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में इसलिए भी धनुष के लिए खास है, क्योंकि इससे पहले भी वे आनंद एल राय के साथ काम कर चुके हैं,फिल्म रांझणा में,जोकी हिट साबित हुई थी।
साथ ही बीते साल जिस तरह से धनुष ने अपनी फिल्म रायन में प्रदर्शन किया वह काफी गजब का था। जिससे इस बात का भी अंदाजा लग गया, कि धनुष का फैन बेस अब भी काफी स्ट्रॉन्ग है। ऐसे में तेरे इश्क में जैसी रोमांटिक फिल्म का रिलीज होना उनके करियर को और भी ज्यादा उछाल दे सकता है।
READ MORE
Sunny Deol Coal King:क्या “कोल किंग” है सनी देओल की नई फिल्म?
जिओ हॉटस्टार का दिल दहला देने वाला मेडिकल ड्रामा,थ्रीलर पसंद करने वालों के लिए मस्ट वॉच शो
Good Bad ugly:क्या गुड बैड अग्ली ने सनी देओल की जाट को दी ज़ोरदार पटखनी?