Raayan Movie Review in hindi : एक चीज़ ज़रा सोचिये आप की उम्र अगर 10 वर्ष की हो और आपके दो छोटे-छोटे भाइयो के साथ एक छोटी बहन भी हो। तब एक दिन आपके माँ और बाप ये कह कर बहार चले जाते है के “हम अभी आते है लौट कर” और फिर वो कभी लौट कर न आये। ऐसे शुरुवात होती है हमारी फिल्म रायन की कहानी की।
100 करोड़ के बजट से बनी धनुष के डायरेक्शन में एक फिल्म जिसमे धनुष ही फिल्म के राइटर है और साथ ही मुख्य भूमिका में भी नज़र आरहे है ये फिल्म धनुष की 50 वी फिल्म है और इस फिल्म का नाम है रायन ,26 जुलाई को ये तमिल फिल्म रिलीज़ कर दी गयी है। कैसी है ये फिल्म आइये जानते है।
रायन फिल्म आपको बहुत से सीन में घूसबंब देती है जैसे जब भाइयो वाला ट्विस्ट आता है या इंटरवल का सीन और क्लाइमेक्स का सीन हो पर ये फिल्म आपको थोड़ी लम्बी लगने वाली है फिल्म की लेंथ की बात की जाये तो दो घंटे पच्चीस मिनट की ये फिल्म है पर यकीन मानिये इतना लम्बा टाइम हमें फिल्म देखते वक़्त फील भी होता है। इंटरवल से पहले हो या इंटरवल के बाद बहुत बार ऐसा फील होगा के फिल्म को ज़बरदस्ती का घसीटा जा रहा है।
रायन फिल्म को अगर थोड़ा छोटा किया जाता तो फिल्म और दर्शको के लिए अच्छा होता रायन की तीन चीज़े ज़बरदस्त है १-सिनेमाटोग्राफी २-एक्शन सीक्वेंस ३-म्यूज़िक फिल्म का म्यूज़िक ए आर रहमान का है तो उसपर तो हम सवाल कर ही नहीं सकते। पर फिल्म देखते वक़्त डिसपॉइन्टमेंट तब होती है जब स्टोरी में फैमिली इन्वॉल्व है दो गैंगेस्ट का ग्रुप है एक पुलिस वाला भी है बदले की कहानी चल रही है इस तरह की स्टोरी हम साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बार देख चुके है मतलब के स्टोरी में कुछ भी नया पन नहीं दिखाई दिया।
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की बात की जाये तो वो ठीक ठाक है मज़ा आता है देख कर। फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग परफॉर्मेंस दी है फिर वो छोटा कलाकार हो या धनुष। फिल्म के हीरो धनुष को देख कर ऐसा लगता है के इन्होने अपने रोल पर बहुत मेहनत की है। ऐसी फिल्मे जब ott पर रिलीज़ होती है तब हम देख कर इंजॉय करते है।
पर इस तरह की जिनकी स्टोरी में कुछ नया पन न हो तो थियेटर में भीड़ जुटाना थोड़ा नहीं बहुत मुश्किल हो जाता है। फिल्म के पॉजिटव एंगल जिनके लिए आप ये फिल्म देख सकते है वो है इंटरवल का सीन ,एक्शन ,धनुष के द्वारा बोले गए कई डायलॉग ,कलाइमेक्स ये सब आप को भरपूर इंटरटेनमेंट देने में सफल होता है। फैमिली के साथ आप इसे देख सकते है पर थोड़ा खून खराबा ज्यादा है तो बच्चो को इससे दूर ही रक्खे हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते है और ये एक एवरेज फिल्म की श्रेणी में है।